‘स्वराज इंडिया पार्टी’ के संस्थापक योगेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में योगेंद्र यादव कहते दिख रहे हैं कि उनके दादा को मुस्लिमों की भीड़ ने मार डाला था। इस वीडियो को लेकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
इस वीडियो में योगेंद्र यादव ने कहा है कि उनके दादा मुस्लिमों की ‘मॉब लिंचिंग’ का शिकार हुए थे। तब, उनके दादा का मुस्लिमों की भीड़ ने गला काट दिया था।
योगेंद्र यादव ने कहा है, “जैसे मैं अपने दादा के बारे में कहता हूँ कि मेरे दादाजी ने मुस्लिमों की भीड़ से कहा तुम इन बच्चों को मार नहीं सकते। ये मेरे बच्चे हैं, मेरा गला काट लो… और उस भीड़ ने मेरे दादा का गला काट दिया था। आज मैं उनका पोता गर्व से यह बात कहता हूँ। वैसे ही मैं चाहता हूँ मेरी आने वाली पीढ़ी ये कह सके हाँ मेरा दादा लड़ा था।”
मेरे दादा का गला मुस्लिम भीड़ ने काटा था - योगेंदर यादव pic.twitter.com/9ho8JY5iQR
— Ajay Sehrawat (@IamAjaySehrawat) September 8, 2022
योगेंद्र यादव के दादा की हत्या मुस्लिमों की भीड़ ने की थी, यह जानते हुए भी वह लगातार मुस्लिमों के पक्ष में और हिन्दुओं के विरोध में बोलते रहे हैं। ज्ञानवापी के मुद्दे पर हिन्दुओं से बदला लेने की बात इसका सबसे बड़ा उदाहरण है।
यही नहीं, योगेंद्र यादव पर कई बार खुले मंच से मुस्लिमों को भड़काने के आरोप भी लग चुके हैं। खासतौर से उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद योगेंद्र यादव ने मुस्लिमों को उकसाने वाले कारनामे किए हैं। योगेंद्र ने अपने एक लेख में कहा था “उमर खालिद की गिरफ्तारी के बाद अब मुसलमानों को भारत में लड़ने के लिए लोकतांत्रिक तरीके काफी नहीं हैं। मुस्लिमों की नई पीढ़ी को अब गैर लोकतांत्रिक तरीकों का इस्तेमाल करना पड़ेगा।”
Sala napunshak
— Dharmendra patel (@Dharmen34912006) September 8, 2022
योगेंद्र यादव कायर है और उसके सपोर्ट के लिए यहां पर बातें लिखने वाले लोग भी कायर ही हैं कायर से भी नीचे बात करो तो गां& है साले
— Banti tripathi (@banti011) September 9, 2022
योगेंद्र यादव से बहादुर तो कम से कम उसका दादा था जो कि जि&!दी भीड़ के सामने खड़ा तो था लेकिन इस कायर ने जि&!दियों के सामने अपना पिछवाड़ा कर रखा है
फिर क्या था टिकैत को famous कर दिया ' रास्तों को जाम कर दिया कई महिनो तक ' पंजाबी किसान सड़कों पर सोते थे ये आलिशान टेन्टो में कुलर लगा कर सोता था ' बहुत पैसा विदेशों से आया ' इसने राजनीतिक नुकसान सिर्फ भाजपा को करने उत्तर प्रदेश जहा चुनाव आ रहें थे वहां घुस गया ' फिर वहां बवाल
— सनातनी🚩🏹🕉️🏹🚩 (@INDIANEWSTV2) September 8, 2022
Aap Wikipedia pr abhi bhi bharosa kr rhe hai
— Prabhakar Yadav (@Prabhak36785483) September 9, 2022
Arshdeep cricketer wala issue search kriye
It's information war
Arfa Khanum ko aise hi bevkuf hindu chahiye, jo gala katva kar, iski ji-hajuri kare.
— veena Dimri (@veenadsharma45) September 8, 2022
इसके अलावा, उन्होंने एक रैली में बताया था, “जब मेरे दादाजी की हत्या कर दी गई थी, उसके बाद मेरे पिता ने मेरा नाम सलीम, मेरी बहन का नाम नजमा रखा था। मेरे करीबी दोस्त, मेरा परिवार और मेरी पत्नी अब भी मुझे सलीम कहते हैं। यह मेरे परिवार का एक गुप्त रहस्य माना जाता था।”
योगेंद्र यादव के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रिया सामने आयी है। श्यामल उपाध्याय नामक ट्विटर यूजर ने लिखा ” और ये आज तक उनसे डरा हुआ है….अब समझ में आया इस का मुस्लिम प्रेम का कारण।”
और ये आज तक उनसे डरा हुआ है….अब समझ में आया इस का मुस्लिम प्रेम का कारण
— Shyamal Upadhyay🇮🇳 (@Shaymal6) September 8, 2022
वहीं, अतुल पाण्डेय नामक यूजर ने लिखा “सलीम मियाँ, तुम क्या हो सब जानते हैं।”
सलीम मियां, तुम क्या हो सब जानते है।
— अतुल पाण्डेय / Atul Pandey (@AtulHRPandey) September 8, 2022
एक अन्य यूजर ने लिखा, “आजकल सलीम अपने फिरोज खान अंकल के पोते को प्रधानमंत्री बनाने की ट्रेनिंग दे रहा है।” बता दें कि अब योगेंद्र यादव कॉन्ग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को सफल बनाने के लिए सक्रिय हैं। वो राहुल गाँधी के साथ घूम रहे हैं, सोशल मीडिया में इस यात्रा के लिए प्रचार-प्रसार कर रहे हैं और भीड़ जुटाने में मदद कर रहे हैं।
No comments:
Post a Comment