मोदी घृणा में टेनिस ‘लीजेंड’ मार्टिना नवरातिलोवा भूलीं सामान्य गणित : 130 करोड़ की आबादी, वोट सिर्फ 30 करोड़ ने दिया

नरेंद्र मोदी पर ट्वीट कर फजीहत करवा बैठीं पूर्व टेनिस प्लेयर
 (तस्वीर साभार: मुंबई मिरर)
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिन-प्रतिदिन बढ़ती लोकप्रियता से भारत ही नहीं भारत से बाहर भी मोदी विरोधियों की नींद ही नहीं रोटी-पानी भी हराम होने से दिन में तारे दिखने से नॉस्त्रेदमस की भविष्वाणी शत-प्रतिशत चरितार्थ हो रही है। निश्चित रूप से भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है, जो भारत विरोधियों को रास नहीं रहा। जब लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स से पढ़े सांसद राघव चड्ढा का गणित गड़बड़ा सकता है, फिर टेनिस खिलाडी किस खेत की गाजर/मूली। 

एक समय में टेनिस का जाना-माना नाम रहीं मार्टिना नवरातिलोवा (Martina Navratilova) आजकल अपने मोदी विरोधी ट्वीट के कारण काफी फजीहत सह रही हैं। उन्होंने 13 अक्टूबर को अपने ट्विटर पर सवाल किया था, “क्या आपने भी मोदी के लिए वोट किया था।”

इस सवाल के बाद उन्हें बहुत जवाब मिले और लोगों ने खुलकर बताया कि उन्होंने मोदी को वोट किया था और आगे भी करते रहेंगे।

इसी क्रम में लेखक अजीत दत्ता ने भी मार्टिना के ट्वीट पर कहा कि हाँ उन्होंने 30 करोड़ लोगों के साथ नरेंद्र मोदी को वोट दिया था। ये मानव इतिहास का सबसे बड़ा चुनावी जनादेश था।

अजीत दत्ता के इसी जवाब से मार्टिना बौखला गईं और उन्होंने कहा कि जिस देश की आबादी ही 130 करोड़ है वहाँ ये कोई बड़ी जीत नहीं है। आपके पास सबसे ज्यादा वोटर हो सकते हैं लेकिन आपके पास बहुमत नहीं नहीं हो सकता।

अब नरेंद्र मोदी से घृणा दिखाने के चक्कर में मार्टिना यह भूल गईं कि देश की आबादी में वहाँ के नवजात भी शामिल होते हैं और साथ में किशोर और बुजुर्ग भी। लेकिन वोट देने की बारी जब आती है तो उसका अधिकार उन्हीं के पास होता है जो बालिग होते हैं, बूथ तक जाने लायक होते हैं और जिनका नाम वोटर आईडी में होता है। ऐसे में 130 करोड़ आबादी होने का मतलब यह नहीं है कि 130 करोड़ जनता वोट दे दे।

इसी बात पर मार्टिना को फजीहत सहनी पड़ रही है। उनके ट्वीट पर लोग उन्हें जीनियस कहकर तंज कस रहे हैं। लिखा जा रहा है कि एक अच्छा खिलाड़ी एक महान बेवकूफ भी हो सकता है।

एक ट्विटर यूजर लिखता है कि मार्टिना बड़े आराम से टेनिस आइकन से टूलकिट एक्टिविस्ट बन गई हैं। आखिर कोई देश के निर्वाचन तंत्र पर बिना बेसिक्स जाने कैसे कुछ बोल सकता है। मोदी के प्रति नफरत इनकी बेवकूफियों को दर्शा रही है।

एक यूजर ने लिखा कि ये अनपढ़ है क्या? एक ने कहा, “तुम राजनीति छोड़ दो। इस मासूम को तो न तो गणिता का ज्ञान है और न ही इसमें सामान्य बुद्धि है।”

एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि क्या अमेरिका में 330 मिलियन की जनता है तो वहाँ हर किसी को वोट देने का अधिकार है। चाहे वो डायपर पहनने वाला बच्चा ही क्यों न हो। क्या बायडन ने 330 मिलियन वोट पाकर जीत हासित की थी। नहीं। लेकिन गजब बात है कि नरेंद्र मोदी ने इतने ही वोट पाकर जीत पाई है।

No comments: