जिस तरह से मोरवी पुल दुर्घटना पर आम आदमी पार्टी ट्वीट सामने आ रहे हैं, प्रश्नों की बाढ़ आनी शुरू हो चुकी है। अरविन्द केजरीवाल के प्रारम्भ के दिनों में कहे शब्द "मै अराजक हूँ", स्पष्ट रूप से प्रमाणित हो रहा है। ये तो दिल्ली की लालची जनता ने फ्री पानी और बिजली के लालच ने सिर पर बैठा लिया। गणतंत्र दिवस पर सेना भवन के आगे धरने पर बैठना, उपराज्यपाल से मिलने के बहाने जाकर धरने पर बैठना, CAA विरोध प्रदर्शन के बहाने धरना और फिर दंगा और अब गुजरात चुनाव जीतने के लिए बेकसूर लोगों की जान लेना, क्या आम आदमी पार्टी के कफ़न में कील का काम करेगी?
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर बने पुल के टूटने से करीब 140 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस हादसे से पूरा देश स्तब्ध और मर्माहत है। अब हादसे के वक्त का वीडियो सामने आने के बाद इसमें गहरी साजिश की आशंका जतायी जा रही है। इस हादसे के एक दिन पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जो धमाका होने की भविष्यवाणी की थी, वो सच साबित हो चुकी है। इसको लेकर जहां सियासत गर्मा गई है, वहीं हादसे की जांच की मांग भी जोरशोर से हो रही है। इससे आम आदमी पार्टी घिरती हुई नजर आ रही है।
हादसे के दो दिन पहले दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान ने अपने ट्वीट में लिखा था कि कल गुजरात में भाजपा को तगड़ा झटका लगेगा।Horrifying. CCTV images capture the #MorbiBridgeCollapse. Detailed visual timeline report on @IndiaToday. pic.twitter.com/JUHrgxmgbK
— Shiv Aroor (@ShivAroor) October 31, 2022
कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।
— Naresh Balyan (@AAPNareshBalyan) October 28, 2022
कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे।
— Mihir Patel (@mihirpatelaap) October 29, 2022
कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है।
आखिर हादसे के एक दिन पहले इस तरह के Tweet का क्या मतलब है??
— Shyam Kushwaha (@shyamkushwaha89) October 31, 2022
लगता है राज बहुत बड़ा है।
इसी तरह का ट्वीट किसलय नामक यूजर ने किया। यह खुद को IndianThinks.com का फाउंडर बताता है। इसने पोस्ट में लिखा-कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जाएगी !! रंगा बिल्ला तैयार रहें!
कल बीजेपी गुजरात की कब्र खोदी जायेगी !!
— Kishlay🇮🇳 किसलय કિસલય কিশলয় கிஸ்லய் ਕਿਸਲਯ (@Kishlaysharma) October 28, 2022
रंगा बिल्ला तैयार रहें !
Issi bare me kah rahe the na tum......
— Gaurish Rane (@GaurishRane9) October 31, 2022
Naresh ji ko bhi pata tha shayad pic.twitter.com/6J9vjn3krx
बीजेपी नेता राम कदम ने इस हादसे के पीछे आम आदमी का हाथ होने की आशंका जताई है। राम कदम ने कहा कि एक दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के नेताओं का ट्वीट कि बहुत बड़ा धमाका होगा, बहुत बड़ा झटका लगेगा और उसी दौरान एक वीडियो का आना जिसमें कुछ नौजवान उस ब्रिज को लात से मारकर क्षति पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, क्या वह ब्रिज को क्षति पहुंचाने का प्रयोग था ? राम कदम ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जिस प्रकार का ट्वीट है और जिसके बाद यह वीडियो सामने आया है क्या यह सोची समझी साजिश है, षड्यंत्र है या फिर ये कोई संजोग है। इसको देखकर पूरा देश दुविधा में हैं। बीजेपी विधायक ने कहा कि गुजरात सरकार आप नेता नरेश बाल्यान और निखिल सवानी के बयान का संज्ञान ले।
गुजरात सरकार @AAPNareshBalyan के बयान का संज्ञान ले .इसकी जाँच हो . यह गंभीर बयान है,क्या मोरबी ब्रिज हादसे से इसका कोई संबंध है . क्या यह षड्यंत्र या कोई साज़िश है ? क्यों की ब्रिज गिरने से पहले जिस प्रकार से हिल रहा था .और ये महाशय का एक दिन पूर्व ट्वीट?संजोग या ? कोई षड्यंत्र https://t.co/k6od9lzh4v
— Ram Kadam (@ramkadam) October 31, 2022
ये हादसा नहीं ट्विट के हिसाब से प्रयोग है
— पंडित आदर्श शुक्ला #३ह (@adarshs42476819) October 31, 2022
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बालियान द्वारा 28 अक्टूबर को किए एक ट्वीट को मोरबी केबल पुल से जोड़ते हुए तमाम सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं के ट्वीट्स शेयर करते हुए सवाल किया कि मोरबी के भयानक हत्याकांड से एक दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है?
मोरबी के भयानक हत्याकांड से एक दिन पहले इन ट्वीट्स का अर्थ क्या है ? pic.twitter.com/7eKfPDBW7T
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) October 31, 2022
पुल पर अजीब सी हरकते। स्टेशन के पास आगजनी। नही मालूम कहाकी।https://t.co/JzUZShuFN5
— Vidyut Date (@VidyutDate) October 31, 2022
यह संयोग नही प्रयोग किया गया। pic.twitter.com/A6Y5Oit3DY
— 🇮🇳राजेन्द्र बिहारी 🚩🚩 (@Rajendrabhojpur) October 31, 2022
मुझे तो लगता है यह आप पार्टी वालों का ही काम होगा। यह हिंदू विरोधी कुछ भी कर सकते है। अब तो इसकी जांच होनी चाहिए और पूरी आप पार्टी को बर्खास्त करना चाहिए। मैं पहले भी बोल चुका हूं केजरीवाल सिसोदिया जैसे लोग देश के लिए खतरा बन गए है। गुजराती भाइयों सावधान हो जाना प्लीज़
— Kumar Hindu (@kishorekbin) October 31, 2022
देखते हैं आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हादसे के एक दिन पहले किस तरह एक के बाद एक ट्वीट कर बड़ा धमाका होने की भविष्यवाणी की थी…
आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश की यूथ विंग के उपाध्यक्ष और प्रमुख चेहरे निखिल सवानी ने मोरबी पुल हादसे के एक दिन पहले ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे। कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है।”
कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे।
— Nikhil Savani (@NikhilSavani_) October 29, 2022
कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है।
Hogya ek to dhamaka https://t.co/EmQdXBbUME
— Arpit Jain 🇮🇳 (@marwarispeaks) October 29, 2022
ऐसा ही एक विवादास्पद ट्वीट AAP गुजरात के प्रदेश प्रवक्ता मिहिर पटेल ने भी किया था। उन्होंने लिखा-कल गुजरात की सियासत में दो बड़े धमाके होंगे। कल भाजपा के पैर से जमीन खिसकने वाली है।
इसी तरह आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने हादसे के पहले ट्वीट कर भाजपा को बड़ा झटका लगने की भविष्यवाणी की थी।
कल भाजपा को गुजरात में तगड़ा झटका लगेगा।
— AAP Singrauli (@singrauli_aap) October 28, 2022
बिल्कुल है, नहीं तो लिखतीं ये कि किस बात का झटका लगेगा
— Raj Mishra (@mishra_raj) October 31, 2022
हादसे की जांच के लिए पांच सदस्यीय SIT का गठन
गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी पर हुए ब्रिज हादसे की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है, जो इस मामले के हर पहलु पर जांच करेगी..प्रशासन ने लापता लोगों के लिए कलेक्टर कार्यालय के आपदा नियंत्रण कक्ष का हेल्पलाइन नंबर
— Malika Malhotra (@malhotra_malika) October 30, 2022
02822 243300 जारी किया है. #Morbi #Gujarat
आम आदमी पार्टी के नेताओं के ट्वीट्स और कुछ लोगों को पुल पर कूदते और उसके बड़े तारों को खींचते हुए वीडिया आने के बाद साजिश की आशंका जतायी जा रही है। इसको देखते हुए गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि पुल ढहने की घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय उच्चाधिकार समिति का गठन किया गया है। इसमें सड़क एवं भवन विभाग के सचिव संदीप वसावा और चार अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (गैर इरादतन हत्या), धारा 308 (इरादतन हत्या) और धारा 114 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।



No comments:
Post a Comment