दिल्ली : हिन्दू विरोधी केजरीवाल का दोहरापन: सरकार से पहले कुछ और बनने के बाद कुछ

चुनावों में हनुमानभक्त बनने का स्वांग करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को इतना मालूम होना चाहिए कि दिवाली हनुमान के स्वामी श्रीराम के वनवास समाप्त कर अयोध्या आने पर मनाई जाती है। केजरीवाल सरकार को हिन्दू त्योहारों पर ही क्यों प्रदुषण का डर सताने लगता है? दूसरे, अपने जिस मंत्री मनीष सिसोदिया को विश्व का सर्वोत्तम शिक्षा मंत्री बताकर जनता को पागल बना रहे है, उस शिक्षा मंत्री यह भी नहीं मालूम कि धन्वन्तरि देवता है या देवी? उससे हिन्दू हित की कल्पना करना व्यर्थ है। 

केजरीवाल राष्ट्र को जवाब दें कि उनके मुख्यमंत्री बनते ही दिवाली पर प्रदुषण क्यों सताने लगता है? क्या यह कोई षड़यंत्र है? क्या पराली पहली बार जल रही है? केजरीवाल से पहले भाजपा और कांग्रेस ने भी राज किया लेकिन कभी प्रदूषण की समस्या नहीं हुई, क्योकि उनकी सरकारें समय-समय पर प्रदुषण को नियंत्रण करती रहती थीं, लेकिन तुम्हारी(केजरीवाल) सिर्फ विज्ञापन और झूठ बोलकर हिन्दुओं पर प्रहार, क्यों? केजरीवाल सरकार से पूर्व करवाचौथ से छठ तक खूब आतिशबाज़ी होती थी, कभी प्रदुषण की समस्या नहीं, केजरीवाल सरकार आने के बाद से होने का कारण है, लापरवाह दिल्ली सरकार। फ्री की बिजली और पानी के लालच में वोट देने वाले हिन्दुओं देख लो, केजरीवाल की नकारा सरकार ने दिवाली त्यौहार पर अब तो आतिशबाज़ी जलाने पर जेल भेजने का रास्ता दिखा दिया है। 
दिल्ली की राजनीति बदलने का दावा कर मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल खुद बदल गए हैं। पंजाब में जब आदमी आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी तो अरविंद केजरीवाल प्रदूषण और पराली जलाने के मामले पर बड़ी-बड़ी बातें करते थे। लेकिन अब जब पंजाब में भी AAP की सरकार बन गई है तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल चुप्पी साधे हुए हैं। पंजाब में पराली जलाने के कारण दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता ही जा रहा है। हवा की गुणवत्ता एकदम खराब स्तर पर है। पिछले कुछ दिनों में पंजाब में पराली जलाए जाने के मामलों में कई गुना वृद्धि हुई है।

पहले जो केजरीवाल कहते थे कि पंजाब का धुंआ दिल्ली में आ रहा है। पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद केजरीवाल ने एक बार भी पराली जलाने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर केजरीवाल का पराली पर पहले दिया एक बयान वायरल हो रहा है। लोग केजरीवाल पर तंज कस रहे हैं।

अवलोकन करें:-

दिल्ली : मनीष सिसोदिया : ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ को नहीं पता भगवान धन्वंतरि पुरु
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
दिल्ली : मनीष सिसोदिया : ‘दुनिया का सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ को नहीं पता भगवान धन्वंतरि पुरु
दिल्ली : केजरीवाल सरकार का ऐलान : दिवाली पर पटाखे फोड़े तो होगी 6 महीने जेल, बेचने पर 3 साल की सजा
NIGAMRAJENDRA.BLOGSPOT.COM
दिल्ली : केजरीवाल सरकार का ऐलान : दिवाली पर पटाखे फोड़े तो होगी 6 महीने जेल, बेचने पर 3 साल की सजा

No comments: