जहीर खान बीवी सागरिका के साथ (फोटो साभार: @imzaheer)
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) दीपावली के दिन कट्टरपंथियों के निशाने पर आ गए। उन्होंने 24 अक्टूबर 2022 को दीवाली की शुभकामनाएँ देते हुए बीवी अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ सोशल मीडिया में तस्वीर शेयर की। तस्वीर में जहीर और सागरिका ट्रेडिशनल लुक में हैं। जहीर ने तिलक भी लगा रखा है।
अब गंगा-जमुनी तहजीब, संविधान की बात करने वाला कोई नज़र आ रहा। ज़हीर द्वारा माथे पर तिलक लगाने से कौन-सा पहाड़ टूट गया? कोई गैर-मुस्लिम टोपी पहन ले तो सेक्युलर नहीं पहने तो फिरकापरस्त और जब कोई मुस्लिम तिलक लगा ले तो लानत दी जाने को दोगलापन नहीं कहा जाएगा? टीवी पर बैठकर ऐसे ढोंगी नारे लगाने वाले ज़हीर पर तोहमते देने वालों पर क्यों नहीं सख्ती से पेश आते? अन्यथा पलटवार करने पर हिन्दुओं को आरोपित करना छोड़ना पड़ेगा। नदी एक नाव पर बैठ कर पार की जाती है, दो नावों पर बैठने वालों का हश्र दुनियां जानती है।
Happy Diwali from us to you 🪔🪔 #HappyDiwali pic.twitter.com/wMFfbnKwfS
— zaheer khan (@ImZaheer) October 24, 2022
Jihaadi soch se bahar niklo
— vickey_keer🇮🇳 (@KeerVickey) October 25, 2022
जहीर खान ने इस तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, “हमारी तरफ से आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ।” इसके बाद सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी उन पर टूट पड़े। एम इसरार खान ने लिखा, “एक मुस्लिम होने के नाते आप यह त्योहार नहीं मना सकते हैं। अल्लाह आपको सही राह दिखाए।”
Allah Nek hidayat de aap ko ameen 🤲
— fathima khan (@Fathimakhan75) October 25, 2022
शहजाद नाम के यूजर को जहीर खान के माथे पर तिलक लगाने से आपत्ति है। वह लिखता है कि आप दिवाली विश कर सकते हैं, लेकिन माथे पर तिलक नहीं लगा सकते।
Aap Diwali wish kar sakte ho lekin mathe par Tilak nai kar sakte
— Sehjad khan Hanif khan Pathan (@SehjadHanif) October 24, 2022
बाबर ने जहीर खान के लिए लिखा, “भाई तू मुसलमान था ना शायद… ये टीका क्यों लगाया है फिर।”
यह पहली बार नहीं है, जब जहीर खान और उनकी बीवी को दिवाली मनाने पर ट्रोल किया गया हो। इससे पहले भी कट्टरपंथी दोनों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग कर चुके हैं।
फोटो साभार : जहीर खान का ट्विटरसाल 2019 में जहीर ने दिवाली की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसको लेकर एक यूजर ने लिखा था, “धर्म परिवर्तन कर लिया क्या, भाईजान…।” वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, “कुछ तो शर्म कर लो।” मुहम्मद फारूक असद ने जहीर के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि इस तरह से दिवाली मनाने के बाद अल्लाह को क्या मुँह दिखाओगे। उमर ने लिखा था, “नहीं मिलेगा फ्लैट अब भी।”



No comments:
Post a Comment