दिल्ली को बार-बार ठगने वाले अरविन्द केजरीवाल को पंजाब दिखा रहा आईना। चुनाव में किये वायदों के पूरा न होने पर सिख हिमाचल प्रदेश तक पहुँच चुनाव रैली को भी बाधित करने से नहीं चुके। एक दिल्ली वाले हैं, जो हर साल प्रदुषण का शिकार हो रहे हैं।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सोलन पहुंचे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में खूब हंगामा हुआ। यहां पंजाब से आए कुछ शिक्षक आम आदमी पार्टी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे, जिनके साथ मारपीट की गई। आम आदमी पार्टी सोलन के कार्यकर्ता उनके साथ उलझ गए व दोनों पक्ष में मारपीट हुई। केजरीवाल के रोड शो में विरोध जताने पर जिन लोगों से AAP के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, उनमें से ज्यादातर पंजाब की ETT TET पास अध्यापक संघ के मेंबर थे। पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने पर यह लोग सोलन में केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे। यहां जब इन लोगों ने रोड शो के दौरान अपनी बात रखने की कोशिश की तो आम आदमी पार्टी के वर्कर बदसलूकी पर उतर आए। रोड शो में मारपीट के बाद केजरीवाल भाषण बीच में ही खत्म कर दिल्ली लौट गए। पंजाब की ETT-TET पास अध्यापक संघ के अध्यक्ष कमल ठाकुर कहा कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने उन लोगों के साथ जिस तरह की धक्कामुक्की की, वह किसी भी सूरत में बर्दाश्त करने लायक नहीं है।
AAP party supremo #ArvindKejriwal opposed by Punjab ETT teachers during Himachal election campagion in #Solan. Protesters raised slogans 'Kejriwal Murdabad', Arvind Kejriwal also stopped his speech midway. pic.twitter.com/o7xuygnUBJ
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) November 3, 2022
केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर लौटना पड़ा
हिमाचल विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की रैली में हंगामा हो गया। 3 नवंबर 2022 को सोलन में रोड-शो कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सामने पंजाब के टीचरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वे केजरीवाल से मिलना चाहते थे लेकिन जब मिलने नहीं दिया गया तो मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। इस पर AAP कार्यकर्ता नारे लगाने वालों से भिड़ गए। इसके बाद AAP कार्यकर्ताओं ने टीचरों के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पक्षों के बीच झड़प होने से स्थिति यह बनी कि केजरीवाल को बीच में ही भाषण छोड़कर लौटना पड़ा।
सोलन में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे अरविंद केजरीवाल के रोड शो में हंगामा हो गया#Arvindkejriwal #Solan #KejriwalRoadShow pic.twitter.com/ejEyAATpiO
केजरीवाल 5 मिनट भी भाषण नहीं दे पाए
केजरीवाल 5 मिनट ही बोले थे कि पंजाब से आए ETT-TET पास अध्यापक संघ के सदस्यों ने अपने मांग पत्र लहराने शुरू कर दिए। जब आम आदमी पार्टी के वर्कर इन्हें रोकते हुए धक्कामुक्की करने लगे तो इन लोगों ने पर्चे उछालते हुए केजरीवाल मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पीटते हुए धक्के देना शुरू कर दिया। AAP वर्करों ने इन लोगों पर जमकर लात-घूंसे बरसाए।
हिमाचल प्रदेश के सोलन में रोड शो कर रहे केजरीवाल के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगे,
भाषण छोड़कर वापस लौटे केजरीवाल।
विरोध कर रहे लोगो ने कहा कि केजरीवाल वादाखिलाफी करते है, झूठ बोलते है।#HimachalPradeshElections pic.twitter.com/6Ni97iXAFS
हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी सभी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल सोलन सीट से उम्मीदवार अंजू राठौर के लिए रोड-शो कर रहे थे, तभी हंगामा हो गया। हिमाचल में 12 नवंबर को वोटिंग होना है।
आज सोलन, हिमाचल में प्रचार के दौरान नाराज पंजाब ETT शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने 'केजरीवाल मुर्दाबाद' के नारे लगाए। दिल्ली के बदनाम मुख्यमंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा और कवर मांगना पड़ा...
कुछ बाद में पाखंडी घर से जुड़ें. ये सच्चाई https://t.co/iCnN6xjsb0
AAP कार्यकर्ताओं ने सिख टीचरों की पगड़ियां उतार दी
हिमाचल में AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के रोड शो में जिन लोगों से AAP कार्यकर्ताओं ने मारपीट की, उनमें से ज्यादातर पंजाब की ETT TET पास अध्यापक संघ के मेंबर थे। इनमें कई सिख भी थे। ETT TET पास अध्यापक संघ के प्रधान कमल ठाकुर का आरोप है कि आम आदमी पार्टी के वर्करों ने बदसलूकी करते हुए उनकी पगड़ियां उतार दी और केश की बेअदबी की। कमल ठाकुर ने कहा कि प्रदर्शन में उनके संघ के कई सिख मेंबर भी शामिल थे। आम आदमी पार्टी के वर्करों ने मारपीट में उनकी पगड़ियां उतार दी। AAP वर्करों ने प्रदर्शनकारियों के केश की बेअदबी की। सिख समुदाय इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।
चोर हिमाचल से भागा।
*केजरीवाल के रोड-शो में मारपीट:* मुर्दाबाद के नारे लगे तो AAP वर्कर्स ने लोगों को पीटा; दिल्ली CM ने बीच में भाषण छोड़ा https://t.co/sIP0Bz2PHR
आम आदमी पार्टी ने दिया था अध्यापकों को स्थायी करने का आश्वासन
कमल ठाकुर ने कहा कि पंजाब में अकाली-भाजपा सरकार के दौरान वर्ष 2016 में ETT-TET पास 4500 अध्यापकों की एक साथ भर्ती हुई। 6 साल की नौकरी पूरी करने के बाद, पिछली कांग्रेस सरकार ने उनमें से 180 अध्यापकों की सैलरी अचानक आधी कर दी। साथ ही उनकी 6 साल की नौकरी खत्म करते हुए नए सिरे से ज्वाइनिंग लेटर थमा दिए गए। इसके बाद भी ETT-TET पास अध्यापकों ने अपना प्रोबेशन पीरियड पूरा किया। कमल ठाकुर ने बताया कि इसके बाद उन पर फिर से 3 साल का प्रोबेशन थोप दिया गया। पंजाब में इसी साल फरवरी में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के नेता हरपाल चीमा ने उन्हें रेगुलर करने का भरोसा दिया था जो अभी तक पूरा नहीं हुआ। अपनी यही मांग लेकर वह AAP सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल से मिलने दिल्ली गए तो केजरीवाल उनसे मिले तक नहीं। दिल्ली में केजरीवाल के घर के बाहर पुलिस ने उनके साथ धक्कामुक्की की। महिला टीचरों से दुर्व्यवहार किया गया।
हिमाचल में AAP के रोड शो में लगे 'केजरीवाल मुर्दाबाद' के नारे, सीएम केजरीवाल 5 मिनट में ही भाषण छोड़ने को हुए म...#ArvindKejriwal #HimachalPradesh #BJP #AAP #Congress#HimachalElectionshttps://t.co/DBbumVTque
पंजाब के टीचरों ने शिमला में 3 दिन पहले भी जताया विरोध
पंजाब के कुछ अध्यापकों ने तीन दिन पहले पंजाब टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले शिमला में रिज मैदान पर भी AAP के खिलाफ प्रदर्शन किया था। एसोसिएशन का आरोप है कि पंजाब के सरकारी स्कूलों में टीचरों और अन्य स्टाफ की 25 हजार से ज़्यादा सीटें खाली है जिस पर भर्ती नहीं की जा रही। इसके अलावा शिक्षा अधिकारियों, ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारियों (बीपीईओ) और स्कूल शिक्षकों के 40% पद खाली है। पंजाब टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि पंजाब में भगवंत मान की अगुवाई वाली AAP सरकार से बार- बार भर्ती करने की मांग की गई मगर कोई फायदा नहीं हुआ। पंजाब के शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस के अपने जिले रोपड़ में ही कई ब्लॉक प्राथमिक शिक्षा अधिकारी के बिना चल रहे हैं।
आज सोलन, हिमाचल में प्रचार के दौरान नाराज पंजाब ETT शिक्षकों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने 'केजरीवाल मुर्दाबाद' के नारे लगाए। दिल्ली के बदनाम मुख्यमंत्री को अपना भाषण बीच में ही रोकना पड़ा और कवर मांगना पड़ा...
कुछ बाद में पाखंडी घर से जुड़ें. ये सच्चाई https://t.co/iCnN6xjsb0
No comments:
Post a Comment