क्या आयशा उमर (बीच में) के कारण हुआ शोएब मलिक-सानिया मिर्जा का तलाक
आयशा उमर (Ayesha Omar) एक पाकिस्तानी मॉडल-एक्ट्रेस। सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की जिम्मेदार बताई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि इनके लिए ही शोएब (Shoaib Malik) ने सानिया (Sania Mirza) को धोखा दिया।
सानिया विवाद कोई नया नहीं। पाकिस्तानी क्रिकेटर पहले भारतीय महिला को सब्जबाग दिखा उनको रिझाते हैं, उनके यौवन का भरपूर आनंद लेकर छोड़ देना कोई नई बात नहीं, एक लम्बी सूची बन सकती है। गलती सानिया की है, जो ज़ीनत अमन और रीना रॉय(मुस्लिम होने के बावजूद इस्लामीकरण कर आएशा नाम रखा गया) आदि के कटु अनुभवों से भी कुछ नहीं सीख पायीं। पाकिस्तानियों के सब्जबाग के मकड़जाल में फंसने से पहले हर भारतीय महिला को इन धोखेबाज पाकिस्तानियों को अपने शरीर का आनंद देने के लिए एक बार नहीं लाख बार सोंच होगा।
शोएब और आयशा की कई तस्वीरें सोशल मीडिया में चर्चा में बनी हुई हैं। हालाँकि ये बोल्ड फोटोशूट एक मैगजीन के लिए हुआ था। लेकिन रिर्पोटों की माने तो इसी दौरान दोनों करीब आए थे।
Ayesha Omar and Shoaib Malik Photoshoot gone viral https://t.co/uq7L4qQJOj pic.twitter.com/rwtGwrMCKk
— Lollywood Life (@Lollywood_Life) October 11, 2021
पिछले साल शोएब और आयशा उमर साथ नजर आए थे। दोनों ने एक मैगजीन के लिए फोटोशूट कराया था, जिसमें ये दोनों काफी करीब दिखे। ये फोटोशूट स्विमिंग पूल में हुआ। उस समय भी दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं। हैदर नाम के एक यूजर ने लिखा था, “शोएब मलिक ठीक है, लेकिन मुझे आयशा उमर से बहुत उम्मीदें थीं, आप इसके लिए क्यों राजी होंगी?”
shoaib malik okay but i had higher expectations from ayesha omar, why would u even agree to this? https://t.co/N9vOfVwl6E
— haider (@zuhaider) October 11, 2021
Ayesha Omar sinks talk of marriage with Shoaib Malik https://t.co/i22o3DQHOG pic.twitter.com/cOtDq6mC2q
— 24 News HD (@24NewsHD) November 9, 2021
शोएब मलिक ने भी इस फोटोशूट को अपने इंस्टाग्राम पर 8 अक्टूबर 2021 को शेयर किया था।
इसके अलावा इन दोनों के कई और फोटोशूट भी वायरल हुए थे। इन फोटो को देखने के बाद पिछले साल से ही सोशल मीडिया पर आयशा उमर और शोएब मलिक के निकाह की चर्चा शुरू हो गई थी। एक यूजर्स ने तो यहाँ तक लिख दिया था, “शोएब मलिक, आयशा उमर के साथ दूसरे निकाह के हकदार हैं।”
Shoaib Malik deserves a second marriage with Ayesha Omar 😂 pic.twitter.com/RzDiLXSTry
— Becauseofsaiim ⚡ (@memes_sp0t) November 7, 2021
Are Ayesha Omar and Shoaib Malik getting married?https://t.co/eX3Dtjka8O#ayeshaomar #shoaibmalik #SaniaMirza @Ayeshaomer10 @realshoaibmalik
— Hafsa Saeed (@HafsaSa45166149) November 10, 2021
आयशा उमर के बाद शोएब ने एक और पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड फोटोशूट कराया था। इस अभिनेत्री का नाम हनिया आमिर है। हनिया के साथ कराया गया फोटोशूट भी काफी वायरल हुआ था।
Shoaib Malik's photo shoot with another Pakistani actress after Ayesha Omarhttps://t.co/BfogM4HLk4#shoaibmalik #ayeshaomar @realshoaibmalik #SaniaMirza #Pakistan
— Hafsa Saeed (@HafsaSa45166149) November 10, 2021
सानिया मिर्जा, शोएब मलिक और तलाक

No comments:
Post a Comment