I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match 🙂
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) November 3, 2022
"I'll marry a Zimbabwean guy, if their team miraculously beats India in next match," read #Pakistani actor @SeharShinwari's tweet, which has garnered over 18,000 engagements so far. https://t.co/fUXQz02pSF#T20WorldCup #INDvsZIM #seharshinwari #India #Zimbabwe #cricket pic.twitter.com/XrFQk4PZ6e
— Khaleej Times (@khaleejtimes) November 4, 2022
सहर शिनवारी ने 3 नवंबर 2022 को किए गए अपने ट्वीट में कहा, “मैं जिम्बाब्वे के लड़के से शादी करूँगी, अगर उनकी टीम अगले मैच में चमत्कारिक ढंग से भारत को हरा देती है।” सोशल मीडिया यूजर ने इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है।
इस पर जवाब देते हुए एक बिलोल बोस नाम के एक यूजर ने लिखा, “शादी-वादी तो ठीक है मोहतरमा। वो तो आप किसी से भी करने का शौक फरमाएँगी। मस्क का सोचिए। वो तो आपका ब्लू टिक का भी 8-10 डॉलर में खींचने का खुला ऐलान किया है। आप दे तो देंगी ना जनाब! या आईएमएफ का इंतजार करेंगी!”
योगेश दहिया नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “उफ्फ, आपकी सादगी मैम!”
Uffff aapki saadagi / सादगी 🙏🏻🙏🏻 ma’am https://t.co/K6yt4w38Bd
— Maj Yogesh Dahiya🇮🇳 (@dahiyayogesh81) November 3, 2022
इससे पहले 23 अक्टूबर 2022 उन्होंने घोषणा की थी कि अगर भारत टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देता है तो वह हमेशा के लिए अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट कर देंगी और कभी भी इस प्लेटफॉर्म पर नहीं आएँगी। खैर, पाकिस्तान का भारत पर जीत दर्ज करने का उनका सपना अधूरा ही रह गया। हालाँकि, उन्होंने अपना अकाउंट डिलीट नहीं किया।
न्यूजीलैंड खिलाडी से माँ बनने की ख्वाइश थीन्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जेम्स नीशम आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं। उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपनी छाप छोड़ी है। नीशम ने न्यूजीलैंड को वर्ल्ड कप 2019 के फाइनल तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। नीशम को एक बार सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा था। पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस ने उन्हें अपने बच्चों के पिता बनने का ऑफर तक दे दिया था।
Jimmy would you like to be daddy of my future kids 😉😜
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
Why 1 year old tweet is now going to viral pic.twitter.com/LW49D0vcy5
— Rãtz (@iRahatZ) September 14, 2020
Jimmy I love you ❤️❤️❤️
— Sehar Shinwari (@SeharShinwari) August 28, 2019
नीशम ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए पाकिस्तान के खिलाफ दो टेस्ट में 39 रन बनाने के अलावा एक विकेट लिए थे। वनडे में तीन मैच में 100 रन बनाने के साथ 2 विकेट झटके थे। वहीं, टी20 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 मैच में 30 रन बनाए और 5 विकेट लिए थे। नीशम ने वर्ल्ड कप 2019 के बाद एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था, ‘‘मुझे लगता हैं कि एलए (Los Angeles) हवाई अड्डे से कई बार सफर करने के बाद नरक में विनाश के डर को काफी कम कर लिया है।’’ उनके इस ट्वीट पर पाकिस्तान की एक्ट्रेस शेहर शिनवारी (Sehar Shinwari) ने कमेंट किया।
No comments:
Post a Comment