आम आदमी पार्टी के अब तक के इतिहास को ऐसा आभास होता है कि यह पार्टी सफेदपोश गुंडों का जमावड़ा है? कवि कुमार विश्वास को धमकी मिलना कोई नई बात नहीं।
सेवानिर्वित होने के बाद एक हिंदी पाक्षिक को सम्पादित करते एक रपट शीर्षक "कांग्रेस के गर्भ से जन्मी आप" प्रकाशित करने पर मुझे भी धमकी मिली, परिणाम अगले ही अंक के प्रथम पृष्ठ पर फ़ोन नंबर(जिस नंबर से धमकी आयी थी) प्रकाशित करने के साथ-साथ कांग्रेस और आप का DNA शीर्षक "कांग्रेस और आप का Positive DNA" प्रकाशित कर धमकी का जवाब दे दिया। (देखिए संलग्न पृष्ठ) जिसे कोई तथाकथित खोजी पत्रकार भी नहीं बताता। सबको अपनी TRP और विज्ञापन की चिंता रहती है। कांग्रेस और इसके समर्थक पार्टियों की बांसुरी से निकली आवाज़ आप को भाजपा की बी टीम बताते रहते हैं।
केजरीवाल, सिसोदिया, योगेंद्र यादव आदि सब सोनिया गाँधी की सलाहकार समिति के सदस्य हैं। इतने वर्षों तक किसी ने खंडन नहीं किया। कांग्रेस द्वारा हिन्दू विरोधी Anti-Communal Violence Bill को बनाने में कहते हैं कि इसी ग्रुप की भी भूमिका थी।भगवान राम पर अपमानजनक टिप्पणी करते हुए कवि कुमार विश्वास को जान से मारने की धमकी देने वाले व्यक्ति को मध्य प्रदेश के इंदौर से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित की पहचान लोकेश शुक्ला के रूप में हुई है। वह आम आदमी पार्टी (AAP) के मुखिया अरविंद केजरीवाल का समर्थक है।
दरअसल, कुमार विश्वास के मैनेजर प्रवीण पाण्डेय ने गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि बीते कुछ दिनों से कवि को जान से मरने की धमकी दी जा रही है। उन्हें यह धमकी ईमेल के माध्यम से दी जा रही थी।
मैनेजर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा था कि धमकी देने वाला व्यक्ति मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम को बेहद अपमानजनक गंदी एवं अश्लील गालियाँ देते हुए कहा था कि कुमार भगवान राम का महिमामंडन न करें। यही नहीं, आरोपित ने धमकी भरे ईमेल में अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ की थी। साथ ही, उसने कहा था, “मैं शहीद ऊधम सिंह की शपथ लेता हूँ कि मैं तुझे मारूँगा।”
अब उन्हें और उनके चिंटुओं मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं।कह रहे हैं “मार देगें” 😲 ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा ,तुम ऐसे कौन लवणासुर हो ?😊 pic.twitter.com/rZKdvYZce0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) November 20, 2022
सर लेकिन प्रेस कॉमफ्रेस का ये हिस्सा खुलासा पत्र में क्यों नहीं है??https://t.co/tSyFCcO7cJ
— MK (@smartmanishk) November 20, 2022
पुलिस को दिए शिकायत पत्र के साथ कुमार विश्वास ने ट्वीट कर इस बारे में पूरी जानकारी दी थी। कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा था, “अब उन्हें और उनके चिंटुओं को मेरे द्वारा मेरे राघवेंद्र सरकार राम का महिमामंडन करना पसंद नहीं। कह रहे हैं कि मार देंगे, ये सब ठीक है पर अपने चिंटुओं को बोलो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम को गाली न बकें। अपना काम करो, नहीं तो याद रखो रावण तक का वंश नहीं बचा, तुम ऐसे कौन लवणासुर हो?”
#GhaziabadPolice | #SSP_GZB @IPSMUNIRAJ के नेतृत्व में थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा श्री कुमार विश्वास (@DrKumarVishwas) जी को इमेल पर धमकी देने व भगवान श्री राम जी पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने की घटना का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार। @Uppolice pic.twitter.com/mDJBda9JMG
— GHAZIABAD POLICE (@ghaziabadpolice) November 20, 2022


No comments:
Post a Comment