प्रणय रॉय और राधिका भी अडानी को बेचेंगे NDTV की अपनी हिस्सेदारी: AMG मीडिया नेटवर्क का हिस्सा बढ़कर 65% हो जाएगा

नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड यानी NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय (Prannoy Roy) और राधिका रॉय (Radhika Roy) ने 23 दिसंबर 2022 को एक बयान जारी कहा कि उन्होंनेे अपने अधिकांश शेयर गौतम अडानी को बेचने का फैसला किया है। इस डील के पूरी होने के बाद NDTV में अडानी की हिस्सेदारी बढ़कर लगभग 65% हो जाएगी।

अपनी हिस्सेदारी को बेचने को लेकर उन्होंने संयुक्त बयान में कहा, “हालिया ओपन ऑफर के बाद AMG मीडिया नेटवर्क अब NDTV की सबसे बड़ी एकल शेयरहोल्डर है। नतीजतन, आपसी समझौते से हमने NDTV में अपने अधिकतर शेयरों को AMG मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है।”

उन्होंने यह भी कहा, “ओपन ऑफर लॉन्च होने के बाद से गौतम अडानी के साथ हमारी चर्चा रचनात्मक रही है। हमारी तरफ से दिए गए सभी सुझावों को उन्होंने सकारात्मक रूप से और खुलेपन के साथ स्वीकार किया है। हम NDTV और इसकी पूरी असाधारण टीम को विकास के अगले चरण में देखने के लिए उत्सुक हैं, जिस पर भारत गर्व कर सकता है।”

NDTV में प्रणय रॉय और राधिका रॉय की कुल हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है। दोनों ने 5 प्रतिशत शेयर बचाते हुए शेष 27.26 शेयर बेचने का फैसला किया है। वहीं, गौतम अडानी की स्वामित्व वाली AMG मीडिया नेटवर्क के पास इसका 37.44 प्रतिशत हिस्सा है। यह डील पूरी होने के बाद अडानी ग्रुप NDTV में सबसे बड़ा शेयर होल्डर बन जाएगा और यह हिस्सेदारी बढ़कर 64.70% हो जाएगी।

प्रणय रॉय और राधिका रॉय के बयान सामने आने के बाद NDTV के शेयर में उछाल देखने को मिली। 23 दिसंबर 2022 को NTDV के शेयर 2.50 प्रतिशत की उछाल के साथ 339.95 रुपए पर बंद हुए। अडानी ग्रुप द्वारा NDTV को खरीदने की प्रक्रिया शुरू करने के बाद से कंपनी के शेयर में 16 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

No comments: