हिंदू महिला की हत्या कर कब्रिस्तान में किया दफन (फोटो साभार: एबीपी न्यूज)
दिल्ली में एक 54 साल की हिंदू महिला को हत्या के बाद कब्रिस्तान में दफन कर देने का मामला सामने आया है। करीब 10 दिन बाद महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम कराया गया है। इस महिला की पहचान मीना के तौर पर हुई है। इस मामले में चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं।
गिरफ्तार लोगों में मुबीन, रेहान, नवीन और सैय्यद अली शामिल हैं। सैय्यद अली कब्रिस्तान का केयरटेकर है। मुबीन खान ने रेहान और नवीन की मदद से महिला की हत्या की थी। उसके बाद केयरटेकर को 5 हजार रुपए का लालच देकर लाश कब्रिस्तान में दफन कर दिया।
पुलिस ने बताया है कि मीना रेहड़ी पटरी वालों को ब्याज पर पैसे देती थी। आरोपितों ने भी उससे पैसे ले रखे थे। पैसे वापस माँगे जाने पर उन्होंने उसकी हत्या कर दी। एक रिपोर्ट के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में महिला आखिरी बार मोबीन और नवीन के साथ देखी गई थी। पूछताछ में उन्होंने उसे अपने कमरे पर ले जाने और तकिए से मुँह दबाकर हत्या करने की बात मानी है।
Three people, including the main accused Mubin, arrested for allegedly killing a 54-year-old woman Meena & burying her body in a graveyard Mangolpuri PS area. Police yesterday retrieved the body from the graveyard after the accused disclosed it during interrogation: Delhi Police pic.twitter.com/bJPg55Ejyg
— ANI (@ANI) January 12, 2023
They buried her in Nangloi Graveyard on the intervening night of 2-3 January. She was constantly asking them to return previous loans. Auto used in the offence also recovered. The body has been sent for post-mortem. Further investigation is on: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 12, 2023
The 3 main accused Rehan, Mobin & Naveen were seen with the woman last time & they murdered her by suffocating her with a pillow. Both accused could not pay back the loan taken & thus killed her. We have also arrested the caretaker of the graveyard: Outer Delhi DCP
— ANI (@ANI) January 12, 2023
मीना 2 जनवरी 2023 से मंगोलपुरी से लापता थी। बाहरी दिल्ली के डीएसपी हरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया, “रेहान, मुबीन और नवीन को महिला के साथ अंतिम बार देखा गया था। उन्होंने ही मीना हत्या की थी। हमने कब्रिस्तान के केयरटेकर सैय्यद अली को भी गिरफ्तार किया है। उसने 5000 रुपए की लालच में तीनों आरोपितों को कब्रिस्तान में शव दफनाने की इजाजत दी थी।”
Three people, including the main accused Mubin, arrested for allegedly killing a 54-year-old woman Meena & burying her body in a graveyard Mangolpuri PS area. Police yesterday retrieved the body from the graveyard after the accused disclosed it during interrogation: Delhi Police pic.twitter.com/bJPg55Ejyg
— ANI (@ANI) January 12, 2023
सिंह ने बताया, “2 जनवरी 2023 को मंगोलपुरी थाने में मीना की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की। जाँच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूत बरामद किए गए। इस आधार पर मुबीन और नवीन को पकड़ा गया। उन्होंने रेहान के साथ मिलकर महिला की हत्या करने का खुलासा किया।”
डीएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि उन्होंने हत्या करके मीना के शव को नांगलोई क्षेत्र के कब्रिस्तान में दफना दिया था। आरोपितों की निशानदेही पर मीना का शव बुधवार (11 जनवरी 2023) को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किए गए ऑटो को भी बरामद कर लिया है।
No comments:
Post a Comment