अंग्रेजी में एक कहावत है "you show me the man I will show you the rule" जो भारत में शायद शत-प्रतिशत सटीक बैठता है। लगता है हमारा मीडिया और सरकारी तंत्र धर्म-निरपेक्षता का चोला ओढ़ साम्प्रदायिकता का खेल खेलने में पीछे नहीं। जब किसी हिन्दू द्वारा कोई अपराध किया जाता है, प्रचार तंत्र तुरन्त हरकत में आकर हिन्दुओं को आरोपित करने लगते हैं, लेकिन जब वही अपराध किसी मुसलमान द्वारा किया जाता है, उसे भटका हुआ, गरीब, मजलूम आदि शब्दों से बचाव किया जाने लगता है। बहुत कुछ है कहने को।
खैर, जब मिश्रा द्वारा जहाज में पेशाब करने पर तथाकथित धर्म-निरपेक्ष पत्रकार हरकत में आ गए, मिश्रा का कार्यालय भी आ गया, लेकिन इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जौहर अली खान द्वारा पेशाब करने के साथ-साथ लोगों को गालियां देने पर सबके मुंह में दही जमने के अलावा पुलिस ने भी दारू की बात कर उसके अपराध का लगभग बचाव कर दिया।
इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) के गेट पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का मामला सामने आया है। जौहर अली खान (Jauhar Ali Khan) नाम के शख्स ने एयरपोर्ट के गेट नंबर 6 के पास लोगों के सामने यह हरकत की। घटना 8 जनवरी, 2023 की है। जौहर ने शराब पी रखी थी। पुलिस ने आरोपित को घटना के बाद गिरफ्तार किया था। हालाँकि, वह जमानत पर बाहर आ गया ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपित को सऊदी अरब के दम्माम एयरपोर्ट जाना था। हालाँकि वह नशे में धुत होकर नई दिल्ली स्थित आईजीआई एयरपोर्ट पहुँचा था। इतने में वह गेट नंबर 6 के पास सबके सामने ही पेशाब करने लगा। लोगों ने जब उसे रोकने की कोशिश की तो वह उनसे झगड़ा करने लगा और गालियाँ बकने लगा। फिर हँगामा होता देख सुरक्षाकर्मी वहाँ पहुँचे और जौहर को काबू में किया। इसके बाद जौहर को गिरफ्तार कर लिया गया।
One Jauhar Ali Khan, scheduled to depart from Delhi on a flight to Dammam was urinating publically in front of departure gate 6 at IGI Airport T3 on Jan 8. Khan, who seemed to be inebriated, also abused passengers. He was arrested & later released on a bail bond: Delhi Police
— ANI (@ANI) January 11, 2023
Dara hua tha. Nikal gaya.
— Shelby (@TuAagLagaDega) January 11, 2023
Nahi ab madam ke muh me dahi jam jayega
— Murli Mishra (@Murli_Mishra787) January 11, 2023
कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को… लाओ पोंछा मैं ख़ुद साफ़ कर दूँ दीवारों को
— Ankit Jain (@indiantweeter) January 11, 2023
कुछ लोगों को नेचर कॉल्स कन्ट्रोल करने में समस्या आती है... इस तरह की समस्या वाले कितनी भी कोशिश करें रोक नहीं पाते... खान भी नहीं रोक पाया... इसे इशू नहीं बनाया जाना चाहिए और जो इसमें हिnदू मुज्लिम ढूंढ रहे हैं वह इज्लामोफोबिक हैं ~ बॉक्सर और बेगम https://t.co/ZXbBBMUpP8
— दलीप पंचोली 🇮🇳 (@idalippancholi) January 11, 2023
Waiting for their comments now that their wish is fulfilled by Jauhar Ali Khan. pic.twitter.com/W2d14OM24C
— Darshan Pathak (@darshanpathak) January 11, 2023
सुरक्षाकर्मी जौहर को घटना के बाद अस्पताल ले गए और उसका वहाँ मेडिकल टेस्ट करवाया गया। टेस्ट के बाद कंफर्म हो गया कि उसने शराब पी रखी थी। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत मामला दर्ज किया गया। हालाँकि, दोनों धाराएँ जमानती हैं और इस वजह से वह जमानत पर रिहा हो गया। 39 वर्षीय जौहर बिहार का रहने वाला है।
कुछ दिन पहले ही एयर इंडिया की फ्लाइट में पेशाब करने के दो मामले सामने आए थे। पहला मामला अमेरिका के ‘जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट’ से दिल्ली आ रही उड़ान संख्या एआई-102 का है। 26 नवंबर, 2022 को बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहे एक शंकर मिश्रा नामक एक शख्स ने शराब के नशे में धुत होकर करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर पेशाब कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपित यात्री ने कथित तौर पर महिला सहयात्री को अपने प्राइवेट पार्ट भी दिखाए थे। आरोपित शख्स दिल्ली एयरपोर्ट पर बेधड़क उतरा और चलता बना था। हालाँकि, बाद में आरोपित पर कार्रवाई हुई।
वहीं दूसरी घटना 6 दिसंबर 2022 पेरिस से दिल्ली आने वाली फ्लाइट में घटी। व्यक्ति ने नशे में धुत होकर महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था। विमान के पायलट के जरिए इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी गई थी। जब फ्लाइट लैंड के बाद आरोपित को पकड़ा गया तो उसके नशे में होने का पता चला। हालाँकि, घटना के वक्त महिला शौचालय गई हुई थी।
ये भी याद हो कि किस तरह शंकर मिश्रा वाले मामले को लेकर पूरे भारत को बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी और इसमें विदेशी नहीं बल्कि हमारे ही देश के वामपंथी पत्रकार शामिल थे। जहाँ राजदीप सरदेसाई ने पूछ दिया कि अगर उसके नाम में खान होता तो क्या होता, तो उनकी पत्नी सागरिका घोष ने पूरी हिंदी पट्टी को ‘बीमारू’ करार दिया। सदानंद धुमे जैसों ने तो कह दिया कि भारत के लोगों का व्यवहार ही सही नहीं है फ्लाइट्स में, जबकि कई भारतीय मानवीय कार्यों के लिए भी जाने जाते हैं।
No comments:
Post a Comment