हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एबीवीपी और एसएफआई छात्रों के बीच झगड़ा (तस्वीर साभार: ANI)
हैदराबाद यूनिवर्सिटी में यूनियन इलेक्शन खत्म होने के बाद वहाँ एसएफआई और एबीवीपी के छात्रों के बीच झगड़ा हो गया। घटना लड़कों के होस्टल में देर रात घटी। हाथापाई में 8 छात्र घायल हुए हैं। इसके अलावा होस्टल के शीशे के दरवाजे और कई छात्रों की साइकिल भी टूटी मिली।
एबीवीपी का आरोप है कि SFI के छात्रों ने ABVP के आदिवासी छात्रों के खिलाफ पहले हिंसा की और उन पर हमला करने के लिए धारदार वस्तुओं का इस्तेमाल किया। वहीं एसएफआई का कहना है कि पूरी लड़ाई एबीवीपी छात्रों ने शुरू की थी।
Hyderabad, Telangana | Students of ABVP & SFI clash at Hyderabad central university over student union elections. ABVP alleged that SFI students inflicted violence against the tribal students of ABVP & used sharp objects to attack them. pic.twitter.com/4j2i2Koz7U
— ANI (@ANI) February 25, 2023
एसएफआई छात्रों का दावा है कि, एबीवीपी वाले काफी समय से SFI-AISA-DSU के इलेक्शन पोस्ट फाड़ रहे थे, जिसका उन्हें पता था लेकिन कल उन्होंने ऐसा करते समय एक एबीवीपी के छात्र को पकड़ लिया। आरोप है कि वो छात्र नशे की हालत में था जिसने पहले खुद को शीशे से मारा और फिर चोट लगने पर हंगामा करके अन्य एबीवीपी के छात्रों को इकट्ठा कर हंगामा किया।
हैदराबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में ABVP और SFI के छात्रों में हिंसक भिड़ंत
— News24 (@news24tvchannel) February 25, 2023
छात्र संघ चुनाव को लेकर हुआ विवाद, कई छात्र घायल #hyderabaduniversity #ABVP #SFI | Hyderabad University pic.twitter.com/KN9j0cSPSq
सामने आई तस्वीरों में शीशे के टूटे गेट और चोटिल छात्र साफ देखे जा सकते हैं। एबीवीपी के नेशनल सेक्रेट्री हरिकृष्णा नगौथू ने कहा है कि छात्रों पर पैने चाकुओं से हमला हुआ। उन्हें चाहिए कि सिर्फ गुंडों को सजा दी जाए ताकि न्याय हो सके।
इसी तरह एसएफआई के तेलंगाना यूनिट ने कहा है एबीवीपी वालों को गुंडा कहा है। उनका कहना है कि केवल सवाल पूछे जाने पर मारपीट शुरू हुई और फिर कमरे में घुस-घुस कर कॉमरेडों को मारा गया। उनके अनुसार आकाश नाम का एक साथ गंभीर रूप से घायल है जिसका आईसीयू में इलाज चल रहा है।
No comments:
Post a Comment