प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ जनता और देश की सेवा के लिए समर्पित रूप से काम कर रहे हैं। वहीं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उनकी मुहिम जारी है। इससे भ्रष्टाचारियों, लोकतंत्र और देश विरोधी ताकतों के खेमे में खलबली मची हुई है। शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के खिलाफ हो रही कार्रवाई से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप नेता बुरी तरह बौखलाए हुए हैं। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अब केजरीवाल को जेल जाने का डर सता रहा है। इसलिए अपना और अपनी पार्टी का अस्तित्व बचाने के लिए कांग्रेस से समर्थन लेने और देने की खुलकर वकालत कर रहे हैं। आज केजरीवाल कांंग्रेस के सबसे बड़े हमदर्द नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने से कांग्रेस के साथ केजरीवाल को भी गहरा सदमा लगा है। सदमे में वो प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने में सारी मर्यादा लांघ रहे हैं। उनको गाली देने का कोई मौका नहीं चूक रहे हैं।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद शुक्रवार (24 मार्च, 2023) को दिल्ली विधानसभा में केजरीवाल ने राजनीतिक मर्यादा की सारी हदें पर कर दीं। उपराज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, “राहुल गांधी की सदस्यता तुम लोगों ने समाप्त कर दी। डरते हो यार तुम लोग तो, बहुत डरपोक निकले। भारत के इतिहास में सबसे भ्रष्ट, सबसे कम पढ़ा लिखा प्रधानमंत्री अगर कोई हुआ है, तो वो प्रधानमंत्री मोदी हैं। मैं नहीं समझता आजाद भारत में कोई 12वीं पास प्रधानमंत्री हुआ है। उनसे सरकार चलती नहीं है। अहंकार उनका सातवें आसमान पर है। सुबह से शाम तक किसको जेल भेजें, किसकी सदस्यता रद्द करें, बस सवेरे से शाम तक यही चलता रहता है।”
बजट सत्र में उपराज्यपाल महोदय के अभिभाषण पर दिल्ली विधानसभा में संबोधन। LIVE https://t.co/2U4TSIEQnU
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 24, 2023
अपने गिरेबान मे मूँह डालकर देखो
— Meena Rege (@MeenaRege12) March 24, 2023
एक मानहानि का मुकदमा तो तुम पर भी बनता है,माननीय प्रधानमंत्री का अपमान करने के लिए।
दिल्ली विधानसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने सूरत कोर्ट के फैसले को भी मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि हम ज्यूडिशरी का सम्मान करते हैं, लेकिन जो जजमेंट आया है हम उसका समर्थन नहीं करते हैं। जिस तरह राहुल गांधी को मानहानि केस में फंसाया गया, अधिकतम सजा दी गई और 24 घंटे के अंदर लोकसभा की सदस्यता बर्खास्त कर दी गई, यह हमारे देश के लिए चिंता का विषय है। जिस तरह से सदस्यता खत्म की गई वह एक कायराना हरकत है। डरी हुई सरकार की निशानी है। देश के अंदर जो चल रहा है वह बहुत खतरनाक है। पूरे देश में एक ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं कि एक ही पार्टी बचे, वन नेशन, वन पार्टी। और सारी पार्टियों को खत्म कर दिया जाए। एक ही नेता बचे, वन नेशन, वन लीडर। इसी को तानाशाही कहते हैं। केजरीवाल यहीं नहीं रूके एकबार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करते हुए कहा कि एक तनाशाह से, एक कम पढ़े-लिखे व्यक्ति से, एक अहंकारी व्यक्ति से इस देश को बचाने की लड़ाई है।
एक अहंकारी तानाशाह, कम-पढ़े लिखे व्यक्ति से देश को बचाना पड़ेगा@RahulGandhi को Lok Sabha की सदस्यता से बर्खास्त कर देना कायराना है
— AAP (@AamAadmiParty) March 24, 2023
हम इस Judgement से सहमत नहीं हैं
देश में सभी डरे हुए हैं
अब लोगों को खड़ा होना पड़ेगा, मेरी लोगों से Appeal—ये देश सबका है
—CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/hmdlMlESLu
जब केजरीवाल जी अन्ना जी साथ थे,तब कांग्रेस पार्टी, कांग्रेसी नेताओं कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों को चोर कहते थे और दिन हो या रात पानी पी पी कर जेल में डालने की बात करते थे
— शिव कसौंधन (@ShivKum20122395) March 24, 2023
जैसे ही सत्ता का सुख मिला कांग्रेस सहित पूरा विपछ दूध का धुला नजर आ रहा है,,
यह है इनका चाल,चरित्र,और चेहरा
इससे पहले केजरीवाल और उनके करीबियों ने कब कब पीएम मोदी और बीजेपी के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है…
14 मार्च 2023
केजरीवाल- कम पढ़ा लिखा पीएम होगा तो कोई भी बेवकूफ बना देगा
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार (14 मार्च, 2023) को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला किया। ‘नोटबंदी और कोरोना में थाली बजवाने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम पढ़ा लिखा नहीं होगा तो कोई भी बेवकूफ बना देगा। कम पढ़ा लिखा पीएम होगा तो कोई भी बेवकूफ बना देगा। कोई आकर कहेगा सर आप नोटबंदी कर दो भ्रष्टाचार खत्म हो जाएगा। अब अगर कम पढ़ा लिखा पीएम होगा, उन्हें समझ नहीं है, नोटबंदी कर दी, क्या भ्रष्टाचार खत्म हो गया? कोई आकर कहेगा कि नोटबंदी कर दो आतंकवाद खत्म हो जाएगा, हुआ क्या? पूरा देश लाइन में लगा दिया। पूरा देश चौपट हो गया। ना भ्रष्टाचार खत्म हुआ ना आतंकवाद। कोई कहेगा कि सबसे थाली बजवाओ कोरोना खत्म हो जाएगा। सारे देश से थाली बजवा दी। इसलिए मैं कह रहा हूं कि देश के पीएम को पढ़ा लिखा होना चाहिए।’ इस दौरान केजरीवाल ने झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश की। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना वॉरियर्स का हौसला बढ़ाने के लिए ताली और थाली बजवाई थी।
एमपी के भोपाल में अरविंद केजरीवाल ने पीएम को लेकर बड़ा हमला बोला है.. "कम पढ़े-लिखे प्रधानमंत्री होंगे तो कोई आकर कहेगा ‘प्रधानमंत्री जी, सब से थाली बजवाओ, कोरोना भाग जाएगा। पूरे देश से थाली बजवा दी! भागा कोरोना? इसलिए देश के प्रधानमंत्री को पढ़ा-लिखा होना बहुत ज़रूरी है.." pic.twitter.com/yggO27GsYk
— Akhilesh Tiwari (अखिलेश तिवारी) (@Akhilesh_tiwa) March 14, 2023
9 मार्च 2023
सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के केजरीवाल बोले- ये हैं मोदी 7 ईमानदार नगीने
आबकारी नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी(आप) के नेता मनीष सिसोदिया को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुरी तरह बौखला गए हैं और ओछी बयानबाजी पर उतर आए हैं। सिसोदिया के भ्रष्टाचार पर सफाई देने के बजाए केजरीवाल ने बीजेपी के सात नेताओं को मोदी जी के 7 ईमानदार नगीने करार देकर तंज कसने की कोशिश की।
7 मार्च 2023
‘प्रधानमंत्री जी, भ्रष्टाचार आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता’, केजरीवाल
दिल्ली के कथित आबकारी घोटाले मामले में गिरफ्तार किए गए पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को लेकर एक बार फिर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा। केजरीवाल ने इसके साथ ही तंज भी कसा है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी कभी भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने की बात न ही करें क्योंकि यह उनके मुंह से अच्छा नहीं लगता है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, ”प्रधानमंत्री जी, मनीष सिसोदिया के घर से रेड में कुछ नहीं मिला. उन पर CBI, ED की सारी धाराएं लगाकर गिरफ्तार कर लिया गया। आपकी पार्टी के MLA के यहां इतना कैश मिला, उसकी गिरफ्तारी नहीं? अब आप कभी भी भ्रष्टाचार से लड़ने की बात तो मत ही करना, यह आपके मुंह से अच्छा नहीं लगता।”
1 मार्च 2023
केजरीवाल बोले- ‘इंदिरा गांधी की तरह अति कर रहे हैं प्रधानमंत्री!’
शराब नीति केस में सीबीआई द्वारा डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किए जाने के बाद एक मार्च को 2023 को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने पार्टी विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक की। इसमें केजरीवाल ने अनर्गल आरोप लगाया कि एक जमाने में इंदिरा गांधी ने जैसी अति की थी, वैसी ही अब PM मोदी कर रहे हैं। इस अति के बाद प्रकृति अपना काम करेगी, ऊपर वाला अपना झाड़ू चलाएगा…इसके बाद शराब नीति केस में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर चर्चा की गई।
#WATCH | Delhi: Earlier today, a group of AAP protesters outside Fatehpur Beri police station were heard chanting “Modi mar gaya” slogans pic.twitter.com/zF0flo5aE8
— ANI (@ANI) February 26, 2023
26 फरवरी 2023
दिल्ली में आप कार्यकर्ताओं के नारे- ‘मोदी मर गया’
पिछले माह सीबीआई ने दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में पूछताछ के लिए बुलाया तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर दिया। इस बीच AAP के कार्यकर्ताओं ने ‘मोदी मर गया’ के आपत्तिजनक नारे लगाए। एक महिला कार्यकर्ता ने कहा कि मोदी अडानी के लिए कुछ नहीं करता और हमारे शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करना चाहता है। हालांकि, इस दौरान दिल्ली पुलिस कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई।
13 अक्टूबर 2022
गोपाल इटालिया ने PM की मां को गाली दी
चलती कार में बनाया गया यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है। इस वीडियो में AAP के गुजरात अध्यक्ष गोपाल इटालिया को कहते सुना जा सकता है, ‘‘आप ‘नीच’ नरेंद्र मोदी को उनकी जनसभाओं के खर्च सार्वजनिक करने को क्यों नहीं कहते। और उनकी मां हीराबा भी नाटक कर रही हैं। मोदी 70 साल के करीब हैं, वहीं हीराबा जल्द 100 साल की होंगी, फिर भी दोनों की नौटंकी चालू है।”
22 अगस्त 2022
केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना कौरवों से की
इंडियाटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे में एक टाउनहॉल सभा को संबोधित करते हुए आगामी गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच के मुकाबले को महाभारत की तरह धर्मयुद्ध के रूप में दिखाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि राज्य के सत्ताधारी दल के पास CBI और ED जैसी जांच एजेंसियों की ‘सेना’ है, तो उनके सिर पर ‘भगवान कृष्ण का हाथ’ है। केजरीवाल ने बीजेपी की तुलना महाभारत के हारे हुए खलनायक कौरवों से की और अपने पक्ष की तुलना पांडवों से की जो हिंदू महाकाव्य के विजेता नायक हैं।

No comments:
Post a Comment