देश में आपातकाल के बाद 1977 में हुए चुनावों में एक नारा "नसबंदी के तीन दलाल इंदिरा, संजय बंसी लाल" प्रमुख था, जिसका नुकसान कांग्रेस को हुआ कि सत्ता चली गयी, और अब 2023 में अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी द्वारा हुए शराब घोटाले में "शराब घोटाले के तीन दलाल सत्येंद्र, सिसोदिया केजरीवाल" नारा चर्चा में है।
शराब घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आज राजघाट पर भारतीय जनता पार्टी के कुछ नेता मौन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस धरने पर बैठे लोगों के हाथ में कई पोस्टर हैं। जिनमें केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का नाम लिखा गया है।
धरने के बैनर पर पीछे देख सकते हैं कि लिखा है- “शराब घोटाले के सरगना केजरीवाल इस्तीफा दो। दिल्ली के भ्रष्ट मुख्यमंत्री की सदबुद्धि के लिए मौन व्रत।”
Delhi Bharatiya Janata Party stage a silent protest demanding the resignation of Delhi CM Arvind Kejriwal over the liquor policy scam. pic.twitter.com/tazM6aO9Pa
— ANI (@ANI) March 13, 2023
इसके अलावा नेताओं ने जो हाथ में पोस्टर लिए हैं उन पर लिखा है- “केजरीवाल के दो मंत्री गए जेल। केजरीवाल इस्तीफा दो-इस्तीफा दो।”, एक पर लिखा है- “दिल्ली सरकार घोटाले का खेल, मनीष सिसोदिया चले जेल।”, “शराब घोटाले के तीन दलाल, सत्येंद्र, सिसोदिया और केजरीवाल”, “गली-गली में शोर है, सिसोदिया चोर है।”
इस मौन प्रदर्शन में शामिल नेता लगातार धरने की तस्वीरें साझा कर रहे हैं। उनका कहना है, “भ्रष्टाचारी केजरीवाल के इस्तीफे तक भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा। भ्रष्टाचारी केजरीवाल इस्तीफा दो!”
— Rajinder Nagpal (@RajinderNagpa15) March 13, 2023
No comments:
Post a Comment