मोदी सरनेम मामले में सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने और लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर पार्टी के नेता नाराज हैं। इस मामले को जिस तरह से निपटा जा रहा है उससे पार्टी के नेता सीनियर नेताओं से नाराज हैं। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने पार्टी के बड़े नेताओं पर सवाल उठाते हुए ट्ववीट किया कि पार्टी प्रवक्ता के लिए एक घंटे में सुप्रीम कोर्ट पहुंचने वाली पार्टी अपने सबसे बड़े नेता के लिए एक हफ़्ते में एक अपील दाखिल भी ना कर पाई।
आचार्य प्रमोद के इस सवाल पर पर सोशल मीडिया यूजर्स मजे ले रहे हैं। लोग तंज कसते हुए कह रहे हैं कि लगता है कांग्रेस के लोग ही राहुल गांधी को निपटाना चाहते है।
पार्टी “प्रवक्ता”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) March 30, 2023
के लिये एक घण्टे में “सुप्रीम”
कोर्ट पहुँचने वाली पार्टी अपने सबसे बड़े “नेता”
के लिये एक “हफ़्ते” में एक “अपील” दाखिल भी ना कर पायी. @RahulGandhi @priyankagandhi @kharge
यही बात तो हम बोल रहे है @AcharyaPramodk जी।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) March 31, 2023
सूरत कोर्ट में भी कोई बड़ा वकील नहीं गया शायद।
मुझे लगता है @INCIndia के लोग ही @RahulGandhi को निपटाना चाहते है।
क्या हरीश जी आप भी??असल मे जेल जाने से डर राहुल को बहुत लगता है तभी जमानतें और माफी मांगता है,,असल मे कुछ दिन पार्टी को सड़कों पर नौटंकी करनी है तो वो ही किया जा रहा है,देखना अपील समय रहते ये दाखिल करेंगे।
— राव करण सिंह (@raokaransiyana) March 31, 2023
मतलब आचार्य जी आप यह कहना चाह रहे हैं कि कांग्रेस पार्टी में ही किसी ने राहुल गांधी और गांधी फैमिली को राजनीति से दूर करने की सुपारी ले रखी है ?
— ALOK SHUKLA ZORDAR (@alok_zordar) March 30, 2023
लगता है तपस्या में कोई कमी हो गई होगी 🤣
— 𝐑𝐚𝐣𝐞𝐧𝐝𝐫𝐚 𝐒𝐡𝐮𝐤𝐥𝐚 🇮🇳 (@irajendrashukla) March 30, 2023
यही बात है pic.twitter.com/0qA2sWYjf3
— इंसाफ की आवाज़ (@ProtestforRight) March 30, 2023
अरे आचार्य जी ये क्या बोल गए आप
— Anshul (@Anshulk19Anshul) March 31, 2023
सारी प्लानिंग की पोल क्यों खोल रहे हो?#राहुल_गांधी को प्रताड़ित दिखाने, जेल में, हाथो में हथकड़ी आदि से जनता की सहानुभूति मिलेगी और वो साथ आयेगी।#कांग्रेस को ज्यादा वोट मिलेंगे कर्नाटक जीतेंगे।
वैसे तो जनता #Congress को घास भी ना डाले।
आचार्य जी,प्रियंका गांधी राहुल को निपटाकर मानेंगी अबकी बार
— अंशुमान (@Anshuman_BJP1) March 31, 2023
No comments:
Post a Comment