![]() |
प्रेमी जोड़ों को कैफे दे रहा था प्राइवेट केबिन का ऑफर ( फोटो- वायरल वीडियो का स्क्रीन शॉट) |
रिपोर्टों के मुताबिक कैफे संचालक ने कैफे में केबिन बनवाए हुए हैं। इन्हीं कैबिन को किराए पर देने के ऑफर पर बवाल मचा हुआ है। कैफे का नाम बीबीसी कैफे है जो इंदौर के छत्रीपुरा थाने के पास स्थित है। कैफे के वायरल विज्ञापन के अनुसार प्रेमी जोड़े यहाँ 99 रुपए प्रति घंटे की दर से प्राइवेट केबिन बुक कर सकते हैं। दीपेश जैन ने कलाकारों द्वारा इस विज्ञापन की शूटिंग करवाई थी। इसके बाद वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर अपलोड कर दिया था।
वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। लोगों का आरोप है कि नौजवानों में अश्लीलता को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि कैफे में पहले से ही कपल्स को विशेष सुविधाएँ दी जाती थीं। बताया तो यह भी जा रहा है कि इंदौर में कई ऐसे कैफे हैं जहाँ कपल्स को एकांत दिया जाता है।
वीडियो का क्यों हो रहा है विरोध?
#इंदौर में #नाइट_कल्चर को लेकर #बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय की चिंता स्वाभाविक थी. कम से कम इंदौर के कैफे का यह खुला ऑफर तो यही बताता है जो #किस करने के लिए जगह उपलब्ध करा रहा था#nightculture #kiss #Indore @BJP4India @BJP4MP @KailashOnline pic.twitter.com/DiKauJAP7d
— Virendra Sharma (@VirendraSharmaG) May 11, 2023
#इंदौर में #नाइट_कल्चर को लेकर #बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव #कैलाश_विजयवर्गीय की चिंता स्वाभाविक थी. कम से कम इंदौर के कैफे का यह खुला ऑफर तो यही बताता है जो #किस करने के लिए जगह उपलब्ध करा रहा था#nightculture #kiss #Indore @BJP4India @BJP4MP @KailashOnline pic.twitter.com/DiKauJAP7d
— Virendra Sharma (@VirendraSharmaG) May 11, 2023
No comments:
Post a Comment