![]() |
साभार- UP तक |
दलित और पिछड़ी जाति के नाम पर दुकान खोले दुकानदार यानि छद्दम नेता इस गंभीर मुद्दे पर क्यों चुप्पी साधे हुए हैं? क्यों नहीं इस गंभीर घटना पर आरोपियों को पकड़वाने में सरकार और पुलिस का साथ देते? क्या अब भी अपनी दुकान चलाने के लिए तुष्टिकरण का दामन पकडे रहोगे?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मामला बांदा जिले के कोतवाली नगर इलाके का है। यहाँ मर्दाननाका क्षेत्र मुस्लिम बाहुल्य माना जाता है। इसी मोहल्ले में रामलाल प्रजापति अपने परिवार के साथ रहते हैं। आरोप है कि शनिवार को उसके घर की दीवाल और पास बने शौचालय पर कुछ लिखा दिखा। पढ़ने पर उसमें लिखा था- ‘हिन्दू भारत छोड़ो’ और ‘हिन्दू घर खाली करो’। कुछ ही देर में मोहल्ले वाले वहाँ जुटने लगे। मामले की सूचना पुलिस को मिली तो वो भी तुरंत मौके पर पहुँची।
बाँदा नगर के अवस्थी चौराहा स्थित हिन्दू बाहुल्य बस्ती में प्रजापति समाज के लोगो के घरों के बाहर अराजकतत्वों के द्वारा शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की गई।विहिप द्वारा प्रशासन सेकठोरतम कार्यवाही की मांग @myogioffice @bandapolice @OpIndia_in @Uppolice @VHPKanpur @VHPSocialMedia pic.twitter.com/WpbnvNN9vB
— Chandra Mohan Bedi (@Bedijivhp) May 6, 2023
पुलिस ने दीवाल को साफ़ करवाया और लिखे गए शब्द मिटाए गए। जब इस हरकत की जानकारी हिन्दू संगठनों को मिली तो वो भी मौके पर जमा होने लगे। हिन्दू संगठनों के तमाम कार्यकर्ताओं ने पुलिस ने केस दर्ज कर के कड़ी कार्रवाई की माँग की। उन्होंने प्रशासन से मर्दाननाका इलाके में रहने वाले हिन्दुओं की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने को कहा। वहीं बांदा पुलिस ने खुद वादी बनते हुए मामले में अज्ञात लोगों FIR दर्ज कर के जाँच शुरू कर दी है।
— Banda Police (@bandapolice) May 7, 2023
बांदा पुलिस के एडिशनल एस पी के मुताबिक मौके पर सभी अधिकारी पहुँचे हैं और केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि आरोपित की पहचान कर के कठोरतम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
No comments:
Post a Comment