दिल्ली शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनीष सिसोदिया समेत कई आरोपियों की 52 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर ली है। यह खबर सामने आते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने करीबी मनीष सिसोदिया के बचाव में सामने आ गए। आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया की सिर्फ 80 लाख की ही संपत्ति जब्त की गई है। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि ईडी शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ईडी ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात ये रहे। टोटल 80 लाख की संपत्ति ज़ब्त की है, वो भी 2018 के पहले की, जब एक्साइज नीति बनी ही नहीं थी। सिसोदिया के बॉस दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के यह कहते ही लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर दौड़ाना शुरू कर दिया। बीजेपी नेता हरीश खुराना ने लिखा, ‘काहे जनता को घुमा रहे हो अरविंद केजरीवाल जी। प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले की वजह से। अभी तो बहुत रिकवरी बाकी है। चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी। वैसे, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट। आप तो अपने दिन गिनो। आपका नंबर भी आएगा।
काहे जनता को घुमा रहे हो @ArvindKejriwal जी।
— Harish Khurana (@HarishKhuranna) July 7, 2023
प्रॉपर्टी अटैच हुई है घोटाले कि वजह से।अभी तो बहुत रिकवरी बाक़ी है।
चिंता ना करो आपसे भी रिकवरी होगी।
By the way, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट।
आप तो अपने दिन… https://t.co/Gi9O7Cwsf7
सोशल मीडिया पर इसको लेकर केजरीवाल की फजीहत हो रही है। आप भी देखिए लोग क्या- क्या कमेंट कर रहे हैं।
ये लाख टके का प्रश्न है, यह तो बताओ अगर केस में कुछ नहीं है तो मनीष सिसोदिया की बेल क्यों बार बार रिजेक्ट कर रहा है कोर्ट?
— ErSkmTechnotek (@er_skm) July 7, 2023
प्रधान मंत्री जी, जब आपको मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ कुछ नहीं मिला तो आपने ED के ज़रिये मनीष को बदनाम करना चालू कर दिया?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) July 7, 2023
आपकी ED शाम से टीवी चैनलों पर झूठी खबरें चलवा रही है कि मनीष सिसोदिया की 52 करोड़ की संपत्ति ज़ब्त की गयी। ED ने असल में जो संपत्ति ज़ब्त की है, उसके काग़ज़ात… https://t.co/zabjAPfwH3
अरविंद जी उच्चतम न्यायालय में जाकर ED के ख़िलाफ़ केस क्यों नहीं लगा देते ?
— AJ Ayush (@AJ_Opinion) July 7, 2023
आप और आपकी गप्पे
कहा से कहा पहुँच गये फिर भी मासूम बनते हो🤦 pic.twitter.com/AeTZbsSdVF
2013 में
— 🇮🇳 Alok (@alokdubey1408) July 7, 2023
सब कुछ मिलाकर बस बैंक में बस इतना था....।।
. pic.twitter.com/Wsxkc3bwMn
सबको पता है असली भ्रष्टाचारी तुम्हीं हो…
— Dr. Rohit Upadhyay (@rohitTeamBJP) July 7, 2023
चिंता मत करो, जल्दी ही तुम्हारी इच्छा भी पूरी होगी….तुम भी पकड़े जाओगे..
जैसे मनीष सिसोदिया को बोलते थे कि हिम्मत है तो पकड़ के दिखाओ…? गया ना शराब मंत्री जेल
कट्टर ईमानदार मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों की 52.24 करोड़ रुपये की संपत्ति हुई ज़ब्त!
— Vinay Choudhary 🇮🇳 (@vinaybjpvoice) July 7, 2023
केजरीवाल ने उन्हें शिक्षामंत्री के साथ साथ आबकारी मंत्री इसीलिए बनाया था ताकि शिक्षामंत्री के चेहरे के पीछे आबकारी मंत्री के रूप में शराब घोटाले कर सके।
कट्टर ईमानदार गैंग के सरगना का नम्बर…

No comments:
Post a Comment