कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 विपक्षी दलों की दो दिवसीय बैठक हुई। बीती रात की बैठक में सभी दलों से कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूपीए गठबंधन का नया नाम सुझाने के लिए कहा गया था और आज (18 जुलाई) की बैठक के दौरान इन पर चर्चा की गई और आम सहमति से ‘INDIA’ नाम रखा गया। ‘INDIA’ का पूरा नाम इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस है। इस नाम का ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्षी दलों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। विपक्ष के घटक दलों द्वारा इस नाम का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इसके समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किए जा रहे हैं।
This is an important meeting to save democracy and the constitution, and in the interest of the country, we have come together.
— Congress (@INCIndia) July 18, 2023
With one voice, people have supported the resolution. Our alliance will be called INDIA (Indian National Developmental Inclusive Alliance).
:… pic.twitter.com/re8hyhSgzx
जिस 'INDIA' को दुनियाभर में बदनाम करते फिरते हैं, अपने अस्तित्व और परिवारों को बचाने के लिए उसके नाम का ही सहारा लेना पड़ा। और तो और, वो नाम भी सही से नहीं ले पा रहे हैं। #FraudOpposition pic.twitter.com/5vhnYF46rk
— Rohit Gangwal 🇮🇳 (@rohitgangwalind) July 18, 2023
आप माननियों में #कांग्रेस_मुक्त_भारत बनाने के बजाए #UPA_मुक्त_भारत बना डाला ?
— #DiwakerSingh भारत वाला (@DiwakerSingh_) July 18, 2023
तब तो आप सभी के कृपया से राहुल गांधी जी को भी अपना नाम बदल कर राहुल सावरकर जी कर लेना चाहिए
देश को सोचना चाहिए
— Rajeev Rai (भूमिहार ब्राह्मण) (@imrajeevrai59) July 18, 2023
क्या जिस गठबंधन का नाम #INDIA रखा है उसमे @laluprasadrjd जैसा चारा चोर होना चाहिए@yadavakhilesh जैसा दंगाई और टोटी चोर होना चाहिए@yadavtejashwi जैसा रेलवे की जमीन बेचने वाला चोर होना चाहिए@MamataOfficial जैसी दंगाई होनी चाहिए@ArvindKejriwal जैसा गद्दार भी
‘INDIA’ नाम के ऐलान के बाद सोशल मीडिया में प्रतिक्रियाओं का दौरा शुरू हो चुका है। पक्ष और विपक्ष में दिलचस्प दलीलें दी जा रही हैं। जहां विपक्षी दल कह रहे हैं कि ‘चक दे इंडिया’, वहीं अन्य लोगों का कहना है कि कांग्रेस के साथ विपक्षी दलों ने अपने वास्तविक चरित्र और अपनी मानसिकता को जाहिर कर दिया है। उन्हें ‘INDIA’ नाम पसंद है, क्योंकि ये नाम विदेशियों को भी पसंद है। लोग कह रहे हैं कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी को बड़ी राहत देने के साथ ही बैठे बिठाए एक बड़ा मुद्दा दे दिया है। अब विपक्ष ये नहीं कहेगा कि इंडिया में लोकतंत्र है या नहीं है। इंडिया में संविधान खतरे में हैं। इंडिया में भेदभाव किया जाता है। आइए देखते हैं INDIA नाम रखने पर किस तरह लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं…
>ब्रिटिश ने भारत को लूटने के लिए कम्पनी बनाई नाम रखा ईस्ट इंडिया कम्पनी
— ocean Jain (@ocjain4) July 18, 2023
आज फिर इंडिया नाम की कम्पनी बनी है भारत लूटने के लिए
एक अंग्रेज ने अंग्रेजो द्वारा दिया गया नाम India चुना है अपने Alliance के लिए।
— Arun Yadav🇮🇳 (@beingarun28) July 18, 2023
अब बारी है देश भक्तो की तो इसका उत्तर "भारत" देगा। https://t.co/4HrU9pI6UO




No comments:
Post a Comment