हरियाणा के मेवात-नूंह इलाके में भड़की हिन्दू विरोधी सांप्रदायिक आग ने गुरुग्राम सहित कई इलाकों को अपनी चेपट में ले लिया है। दो समुदायों के बीच टकराव के बाद शुरू हुई हिंसा में जमकर पत्थर चलाए गए। कई गाड़ियों में तोड़फोड़ और आगजनी की गई। इस हिंसा में दो होमगार्ड सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 से ज्यादा पुलिसकर्मियों सहित सैकड़ों लोग घायल हो गए। सोमवार (31 जुलाई, 2023) को विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की ब्रजमंडल शोभा यात्रा जैसे ही नूंह के झंडा पार्क पहुंची तो पथराव शुरू हो गया। गाड़ियों को आग के हवाले किया गया। जिस तरह से अचानक भीड़ ने हिंसा शुरू की, वो पूरी तरह से सुनियोजित था। इसके पीछे फिरोजपुर झिरका के कांग्रेस विधायक मम्मन खान का हाथ बताया जा रहा है और इसकी गिरफ्तारी की मांग हो रही है। वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने भी माना है कि हिंसा की साजिश पहले से रची जा रही थी। उन्होंने सवाल किया कि क्या किसी गुंडे की बात पर एक धार्मिक यात्रा पर हमला हो सकता है? किसी न किसी ने इसकी साजिश रची है।
#Excluisve | भड़काऊ पोस्ट करने वालों को छोड़ेंगे नहीं, शांति स्थापित करना हमारी प्राथमिकता है- @anilvijminister, हरियाणा के गृहमंत्री #NuhVoilence #Mewat #StonePelting #HaryanaPolice pic.twitter.com/DQb5JIPon0
— India TV (@indiatvnews) August 2, 2023
हिंसा के लिए किसी न किसी ने प्लानिंग की है- अनिल विज
राज्य के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि सारी जांच हो जाएगी। उसके बाद पता लगेगा। यह तो निश्चित तौर पर कही जा सकती है और हर व्यक्ति कह रहा है कि इतना बड़ा बवाल एक दिन में नहीं हो सकता। किसी हादसे से नहीं हो सकता। इसके लिए किसी न किसी ने प्लानिंग की है। किसी न किसी ने लोगों को इकट्ठा किया है। अलग-अलग स्ट्रेटजिक प्वाइंट के ऊपर पत्थर इकट्ठे किए गए हैं। गोलियां चलाई गई हैं। हथियार इकट्ठे किए गए हैं। लोग इकट्ठे किए गए हैं। और किसने की है ? कौन है इसके पीछे ? हम उसकी पूरी जांच करेंगे। हम प्रदेश और देश के सामने उसको बेनकाब करेंगे, जिसने ये साजिश रची है।
नूंह हिंसा को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज का बड़ा बयान आया सामने , सुनिए। #anilvijminister #haryanabreaking #NuhStonePelting#NuhConspiracy #मिनिपाकिस्तान pic.twitter.com/axFoMftAjo
— Haryana Pal Pal (@haryana_pal) August 2, 2023
कांग्रेस विधायक मम्मन खान पर हिंसा की साजिश का आरोप
कांग्रेस विधायक मम्मन खान का हरियाणा विधानसभा में दी गई एक धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें मम्मन खान हाथ में कुछ कागज और तस्वीरें लेते हुए कहता है, “ये मोनू मानेसर कभी अमित शाह, कभी अरुण जेटली के साथ फोटो दिखाता है। क्या डराना चाहता है मेवातियों को कि मैं इतना बड़ा आदमी हूं। अबकी याद रखना ये मेवात आ गया तो प्याज की तरह ना फोड़ी तो हम मेवाती नहीं। इसने बहुत आतंक उठा लिया मेवात में। इसने हमारे तीन लड़कों की जान ले ली।’ मम्मन खान के इस बयान ने आग में घी डालने का काम किया। मेवात के मुसलमान खुद को गौरक्षक बताने वाले मोनू मानेसर को लेकर आक्रोशित है। मम्मन खान ने मोनू मानेसर के वीडियो को आधार बनाकर मुस्लिमों को हिंसा के लिए भड़काया। उन्हें हरसंभव मदद करने की बात भी कही। हिंसा से एक दिन पहले मम्मन खान ट्वीट करते हुए कहा था कि वह मेवात में लड़ाई लड़ेंगे।
कांग्रेस विधायक मम्मन खान ने मोनू मानेसर के मेवात आने पर संभावित परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, ये धमकी विधानसभा से दी गई
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 31, 2023
- आज मेवात में हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है और शोभा यात्रा पर पथराव किया गया. pic.twitter.com/teUro4FFR2
21-23 जुलाई के बीच बनाई गई थी हमले की योजना
कांग्रेस विधायक के इस बयान से स्पष्ट है कि ब्रजमंडल शोभा यात्रा पर हमले की योजना पहले से बनाई गई थी। अब तक जांच में पता चला है कि योजना 21-23 जुलाई के बीच बनाई गई थी। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई थी। सड़कों पर गैस सिलेंडर की व्यवस्था की गई थी। यात्रा के दो दिन पहले फेसबुक, ट्विटर और इन्स्टा पर भड़काने वाले बयान पोस्ट किए जा रहे थे। यूट्यूबर भी इसमें सक्रिय थे। यूट्यूब पर एहसान मेवाती पाकिस्तानी ने हिंदुओं को मारने का आह्वान किया था। यहां तक कि इसमें विदेशों से खासकर पाकिस्तान और अमेरिका के मुस्लिम संगठनों के ट्विटर हैंडल से मोनू मनेसर को लेकर पोस्ट शेयर किए जा रहे थे। सोशल मीडिया में मोनू मानेसर और हिन्दुओं को सबक सीखाने की धमकी दी जा रही थी। अब हिंसा के बाद हिन्दुओं को हुए नुकसान और बदला लेने को लेकर जश्न मनाया जा रहा है और हमला करने वालों का समर्थन किया जा रहा है।
सुनियोजित जिहादी आतंकी हमले से दो दिन पहले तो फेसबुक और इन्स्टा के स्टेटस में सब कुछ डाला जा ही रहा था, पर अब जाँच में पाया गया है कि योजना 21-23 जुलाई को ही बनाई गई थी।
— Ajeet Bharti (@ajeetbharti) August 2, 2023
ऐसा नहीं है कि यह कुछ नया है। दिल्ली के 2020 वाले हिन्दू विरोधी दंगों की योजना भी ऐसे ही बनी थी। जो बात अब… pic.twitter.com/ImORyrnIxB
Warning ⚠️ Abusive Language
— Major Surendra Poonia (@MajorPoonia) August 2, 2023
मेवात दंगों की साज़िश इस तरह रची गई
यू ट्यूब पर इस एहसान मेवाती पाकिस्तानी ने हिंदुओं को मारने का आह्वान किया था जो उसकी बिरादरी ने अंजाम दे दिया
इसके नाम में पाकिस्तानी …रह रहा है भारत में
यही चरित्र है इनका @police_haryana @gurgaonpolice… pic.twitter.com/QL05KNhfPy
मेवात में 'जिहादी' पहले ही “हिन्दुओं” को मारने की तैयारी कर चुके थे.... एक और देखो 👇 pic.twitter.com/0nvCSwbmBv
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) August 2, 2023
यह आरिफ़ है
— हम लोग We The People (@ajaychauhan41) July 31, 2023
कल यह वीडियो "मेवाती यूट्यूबर" नामक फेसबुक पेज पर अपलोड किया गया था।
वह साफ तौर पर मोनू मानेसर को दोबारा मेवात आने पर धमकी देते नजर आ रहा हैं।
- आज हरियाणा के मेवात में जो हो रहा है, वह महज़ एक संयोग नहीं हो सकता। ऐसा लग रहा है कि यह पूरा मामला पूर्व नियोजित था। pic.twitter.com/NSmbw3mRPr
यू ट्यूब चैनल का नाम- अहसान मेवाती पाकिस्तानी!
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) August 2, 2023
इस यू ट्यूब चैनल से मेवात कांड को लेकर लगातार कई भड़काऊ वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. यात्रा के पहले भी इसने भड़काऊ वीडियो डाले. अगर ये मेवात का रहने वाला है तो फिर अपने चैनल में पाकिस्तान क्यों लिख रखा है? अगर पाकिस्तान का है तो… pic.twitter.com/X2Xxwi43VQ
हिंदुओं को खुला चैलेंज !
— Panchjanya (@epanchjanya) August 1, 2023
सड़क पर बिछा रखे थे सिलिंडर !
मेवात में हिंदुओं पर हमले की बड़ी तैयारी थी। pic.twitter.com/R1K8fwo2bv
The #MewatRiots chronology began on 27th July when IAMC, known to have connections with terror organizations SIMI and Pak Jamat e Islami, targeted Monu Manesar in a provocative post written in Hindi. IAMC's tweet hinted at potential unrest just days before the riots.
— Radical Watch (@RadicalWatchOrg) August 2, 2023
Thread: pic.twitter.com/52g8t0PJ7R
बराक हुसैन ओबामा के डरे हुए भाई pic.twitter.com/0JMeuVsM30
— Kreately.in (@KreatelyMedia) July 27, 2023
जो-जो दंगाई वीडियो में दिख रहे हैं उनको गिरफ़्तार करने में इतना समय क्यों लग रहा है @police_haryana? सबके घर पर बुलडोज़र चलवाइये महोदय। pic.twitter.com/9ZNdOIJlwO
— BALA (@erbmjha) August 2, 2023
अवलोकन करें:-
No comments:
Post a Comment