अमेरिका के 3 राष्ट्रपतियों का स्वागत करने वाले पहले प्रधानमंत्री बने पीएम नरेन्द्र मोदी

विधि के विधान में क्या लिखा है, किसी को नहीं मालूम। एक समय था जब गोधरा कांड के बाद तत्कालीन गुजरात मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को अमेरिका वीजा मिलने से रोकने के लिए मोदी विरोधी बार-बार अमेरिका को पत्र लिख वीजा न देने की गुहार लगाते रहे। लेकिन 2014 में उसी नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर सबसे पहला निमंत्रण अमेरिका से मिला, जिसने वीजा का विरोध करने वालों को इतना भयंकर धक्का लगा, जिस सदमे से आज तक मोदी विरोधी निकल नहीं पाए, बल्कि उस धक्के ने इनके दिल और दिमाग पर ऐसी चोट पहुंचाई कि विरोधी मोदी विरोध करते-करते सनातन विरोध करने लगे हैं। विरोधी यह भी भूल रहे हैं कि इतिहास साक्षी है कि सनातन विरोधियों का विश्व में कोई नाम लेने वाला नहीं।   
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार 8 सितंबर को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मेजबानी की। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के 3 राष्ट्रपतियों का स्वागत करने वाले पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं।

साल 2023
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2023 में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन का जोरदार स्वागत किया। दोनों नेताओं के बीच आपसी बातचीत भी हुई।

साल 2020

प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2022 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया था। भारत की दो दिन की यात्रा पर आए राष्ट्रपति ट्रंप के कार्यकाल में भारत-अमेरिका के संबंधों में काफी मजबूती आई।

साल 2015

इसके पहले साल 2015 में प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बराक ओबामा का स्वागत किया था। बराक ओबामा 26 जनवरी 2015 को गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि थे।

अगर देखा जाए तो भारत के आजाद होने के बाद 1947 से अब तक सिर्फ 8 अमेरिकी राष्ट्रपति भारत आए हैं। पिछले 75 साल में आए 8 अमेरिकी राष्ट्रपतियों में से 3 ने तो सिर्फ प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल में भारत का दौरा किया है। इसके पहले जवाहर लाल नेहरू ने साल 1959 में अमेरिका के राष्ट्रपति आइजनहावर, इंदिरा गांधी ने साल 1969 में रिचर्ड निक्सन, मोरारजी देसाई ने साल 1978 में जिमी कार्टर का स्वागत किया था। इसी तरह अटल बिहारी वाजपेयी ने साल 2000 में अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, मनमोहन सिंह ने साल 2006 में जॉर्ज डब्ल्यू बुश और साल 2011 में बराक ओबामा का स्वागत किया था।

No comments: