क्या प्रियंका गाँधी की रैली के कारण गैंगरेप छिपा रही थी पुलिस? (साभार-photo credit: X/@INCRajasthan)
राजस्थान के भीलवाड़ा में शनिवार (9 सितम्बर, 2023) की रात में गैंगरेप की एक घटना सामने आई है। मामले में महिला नंगी सड़क पर पाई गई थी। जिसको लेकर रविवार (10 सितम्बर, 2023) को पुलिस बार-बार अपने बयान बदलती रही, पहले कहा कोई रेप नहीं हुआ, फिर कहा परिचितों के साथ गई महिला ने झूठ बोला और बाद में उसी राजस्थान पुलिस ने आरोप को सही बताते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार भी कर लिया।
वहीं सोशल मीडिया पर इसे प्रियंका गाँधी की रैली से जोड़कर देखा जा रहा है। दरअसल, रविवार (10 सितम्बर, 2023) को राजस्थान में भाजपा के परिवर्तन रैली के जवाब में प्रियंका गाँधी की रैली थी। और पुलिस के बयान बदलने की घटना को उसी से जोड़कर लोगों द्वारा देखा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, रेप की यह घटना भीलवाड़ा के गंगापुर में शनिवार (9 सितम्बर, 2023) रात करीब 8 बजे की है।
इस मामले में अंकित जैन नामक एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर दावा किया, “प्रियंका गाँधी की रैली से सिर्फ़ तीन किलोमीटर दूर एक महिला निर्वस्त्र पाई जाती है, पुलिस की गाड़ी की सीट के कपड़े से उसे ढका जाता है। महिला कहती है उसके साथ गैंगरेप हुआ है। रैली से पहले राजस्थान पुलिस ट्वीट कर कहती है रेप और अपहरण की घटना झूठी निकली, रैली के बाद पुलिस नया ट्वीट कर कहती है रेप की घटना सच है।”
प्रियंका गांधी की रैली से सिर्फ़ तीन किलोमीटर दूर एक महिला निर्वस्त्र पायी जाती है, पुलिस की गाड़ी की सीट के कपड़े से उसे ढका जाता है महिला कहती है उसके साथ गैंगरेप हुआ है। रैली से पहले राजस्थान पुलिस ट्वीट कर कहती है रेप और अपहरण की घटना झूठी निकली, रैली के बाद पुलिस नया ट्वीट… pic.twitter.com/tShPDvKtS0
— Ankit Jain (@indiantweeter) September 11, 2023
दरअसल, प्रियंका गाँधी के राजस्थान में रैली को देखते हुए 10 सितंबर को राजस्थान पुलिस द्वारा भीलवाड़ा गैंग रेप के मामले में लापरवाही बरतने और बार-बार अपने बयान बदलने का मामला सामने आया है।
इस मामले में सबसे पहले सुबह 11:05 बजे, राजस्थान पुलिस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल से एक बयान जारी कर दावा किया कि गंगापुर के आमली रोड पर नग्न अवस्था में मिली महिला का न तो अपहरण किया गया था और न ही उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया था। उन्होंने बताया कि जाँच के दौरान पुलिस को पता चला कि महिला ने ‘झूठ’ बोला था क्योंकि वह अपने पति से डरती थी।
इसके बाद, एक और पोस्ट कर पुलिस ने कहा कि उसका मेडिकल अस्पताल में किया गया था, और उन्हें उसके फोन पर आरोपित के साथ कॉल रिकॉर्डिंग मिली।
दोपहर करीब 2:59 बजे जब प्रियंका गाँधी की रैली समाप्त हो चुकी थी तब भीलवाड़ा पुलिस ने फिर से बयान जारी कर कहा कि आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अब पुलिस ने साफ कहा कि सामूहिक दुष्कर्म की पुष्टि हुई है, लेकिन अपहरण की शिकायत फर्जी निकली। आरोपित महिला के परिचित थे। उसके साथ बलात्कार करने के बाद वह भाग निकली।
#BhilwaraPolice भीलवाड़ा के गंगापुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ गैंगरेप के दोनों आरोपी गिरफ्तार।#RajasthanPolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/5BSJosEulc
— Bhilwara Police (@Bhilwara_Police) September 10, 2023
करीब 3:45 बजे, राजस्थान पुलिस के ऑफिसियल एक्स हैंडल ने इस मामले पर एक और बयान जारी किया, जिसमें यह हिस्सा हटा दिया गया कि उसके साथ सामूहिक बलात्कार नहीं हुआ था और कहा गया कि 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया था। अपने बाद के ट्वीट में, पुलिस ने पुष्टि की कि जाँच के बाद महिला के खिलाफ दुष्कर्म की पुष्टि की गई, जो कि पुलिस के पहले के बयान के विरोध में था।
पुलिस ने करवाया पीड़िता का मेडिकल और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मौके पर #FSL भी बुलाई गई। पीड़िता के मोबाइल में आरोपियों से फ़ोन पर हुई वॉइस रिकॉर्डिंग भी मिली।
— Rajasthan Police (@PoliceRajasthan) September 10, 2023
इसमें जबरन शारीरिक संबंधी बनाने के आरोप ने २ गिरफ़्तार।
सोशल मीडिया पर हुई राजस्थान पुलिस की किरकिरी
He is OSD to CM @ashokgehlot51.
— Facts (@BefittingFacts) September 11, 2023
1st they denied rape and when @priyankagandhi her rally they accepted that victim was raped.
No shame @_lokeshsharma left. pic.twitter.com/lPOGgvLb0w
No comments:
Post a Comment