पत्रकारों के बहिष्कार से क्या I.N.D.I.A. सत्ता में आने पर आपातकाल लगाने का संकेत दे रही है?


I.N.D.I. अलायंस अब न्यूज़ एंकरों का सीधे-सीधे बहिष्कार करेगी। गठबन्धन ने ऐसे 14 समाचार एंकरों की एक सूची जारी कर उनका खुलेआम ‘बहिष्कार’ करने का निर्णय लिया है। सूची की एक प्रति गुरुवार, (14 सितंबर, 2023 ) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा औपचारिक रूप से सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई थी। जिसके बाद चर्चा तेज है।

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते हैं, जो अभी सत्ता से दूर बैठे I.N.D.I.A गठबंधन ने दिखाने शुरू कर दिए हैं, जो इस गठबंधन के शुभ संकेत नहीं। जो मोदी विरोध से सनातन के विरोध करने के बाद प्रेस की आज़ादी पर आ गया है। देश में लोकतंत्र की दुहाई देने वाली पार्टियां ही आपातकाल की तरह प्रेस पर पाबन्दी लगाकर कौन से लोकतंत्र का पालन कर रहे हैं। जनता को ज्ञात हो, आपातकाल में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध समाचार लिखने एवं प्रकाशित करने पत्रकारों और अख़बार पर कार्यवाही की जाती थी। अख़बारों पर सेंसरशिप लगी हुई थी। संजय गाँधी के एक कार्यक्रम में चर्चित गायक किशोर कुमार द्वारा मना करने पर रेडियो और फिल्मों में किशोर कुमार को प्रतिबंधित कर दिया था। गुलज़ार की फिल्म "आंधी" बैन कर दी गयी थी। अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार की फिल्म "रोटी,कपडा और मकान" से गीत "हाय महंगाई तू कहाँ से आयी, तुझे क्यों मौत आयी...." को बैन करने के साथ-साथ कुछ फिल्में भी सेंसर से पास नहीं होने दी।    

विपक्षी दलों के गठबंधन की मीडिया समिति ने आज एक वर्चुअल मीटिंग करके TV न्यूज़ एंकरों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें विपक्ष ने इन एंकरों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। कांग्रेस  नेता पवन खेड़ा ने गठबंधन के निशाने पर आए समाचार एंकरों के नामों की सूची की एक प्रति साझा करते हुए लिखा, ये वह नाम है जिनके शो पर INDI अलायन्स न अपना कोई प्रतिनिधि भेजेगी और न ही पार्टी अपना कोई भी सन्देश प्रसारित कराएगी।  

सूची में शामिल समाचार एंकरों के नाम : 

  1. अदिति त्यागी-भारत एक्सप्रेस
  2. अमन चोपड़ा-न्यूज़18
  3. अमीश देवगन-न्यूज़18
  4. आनंद नरसिम्हन-न्यूज़ 18
  5. अर्नब गोस्वामी- रिपब्लिक
  6. अशोक श्रीवास्तव-डीडी न्यूज
  7. चित्रा त्रिपाठी- आजतक
  8. गौरव सावंत – इंडिया टुडे
  9. नविका कुमार – टाइम्स नाउ
  10. प्राची पाराशर – इंडिया टीवी
  11. रुबिका लियाकत – भारत 24
  12. शिव अरूर – इंडिया टुडे
  13. सुधीर चौधरी-आज तक
  14. सुशांत सिन्हा
13 सितंबर को एक दिलचस्प फैसले में, गठबंधन समन्वय समिति ने मीडिया पर उप-समिति को गठबंधन द्वारा बहिष्कार किए जाने वाले टीवी एंकरों के नामों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया। आई.एन.डी.आई. एलायंस ब्लॉक पार्टियाँ अपने प्रवक्ताओं को उप-समिति द्वारा चयनित एंकरों द्वारा आयोजित शो में नहीं भेजेंगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आज INDI अलायंस ने एक ऑनलाइन बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा, “गठबंधन के समन्वय समिति ने मीडिया के उन एंकरों के नाम तय करने के लिए अधिकृत किया था, जिनके शो में INDI अलायंस में शामिल कोई भी पार्टी अपने प्रतिनिधियों को नहीं भेजेगी।” बता दें कि मीडिया के लिए बने वर्किंग ग्रुप में 19 सदस्य शामिल हैं।
अवलोकन करें:-
मीडिया के इस हिट-लिस्ट की घोषणा कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने की। वेणुगोपाल ने 13 सितंबर को विपक्षी गुट के सदस्यों द्वारा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर एक साथ चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि 28 सदस्यों वाली विपक्षी पार्टी के समन्वय समिति में 14 सदस्य हैं और उनमें से भी 12 ने इस बैठक में भाग लिया।

No comments: