I.N.D.I. अलायंस अब न्यूज़ एंकरों का सीधे-सीधे बहिष्कार करेगी। गठबन्धन ने ऐसे 14 समाचार एंकरों की एक सूची जारी कर उनका खुलेआम ‘बहिष्कार’ करने का निर्णय लिया है। सूची की एक प्रति गुरुवार, (14 सितंबर, 2023 ) को कांग्रेस नेता पवन खेड़ा द्वारा औपचारिक रूप से सोशल मीडिया एक्स पर साझा की गई थी। जिसके बाद चर्चा तेज है।
कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही नज़र आ जाते हैं, जो अभी सत्ता से दूर बैठे I.N.D.I.A गठबंधन ने दिखाने शुरू कर दिए हैं, जो इस गठबंधन के शुभ संकेत नहीं। जो मोदी विरोध से सनातन के विरोध करने के बाद प्रेस की आज़ादी पर आ गया है। देश में लोकतंत्र की दुहाई देने वाली पार्टियां ही आपातकाल की तरह प्रेस पर पाबन्दी लगाकर कौन से लोकतंत्र का पालन कर रहे हैं। जनता को ज्ञात हो, आपातकाल में कांग्रेस सरकार के विरुद्ध समाचार लिखने एवं प्रकाशित करने पत्रकारों और अख़बार पर कार्यवाही की जाती थी। अख़बारों पर सेंसरशिप लगी हुई थी। संजय गाँधी के एक कार्यक्रम में चर्चित गायक किशोर कुमार द्वारा मना करने पर रेडियो और फिल्मों में किशोर कुमार को प्रतिबंधित कर दिया था। गुलज़ार की फिल्म "आंधी" बैन कर दी गयी थी। अभिनेता-निर्माता-निर्देशक मनोज कुमार की फिल्म "रोटी,कपडा और मकान" से गीत "हाय महंगाई तू कहाँ से आयी, तुझे क्यों मौत आयी...." को बैन करने के साथ-साथ कुछ फिल्में भी सेंसर से पास नहीं होने दी।
The following decision was taken by the INDIA media committee in a virtual meeting held this afternoon. #JudegaBharatJeetegaIndia #जुड़ेगा_भारत_जीतेगा_इण्डिया pic.twitter.com/561bteyyti
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) September 14, 2023
विपक्षी दलों के गठबंधन की मीडिया समिति ने आज एक वर्चुअल मीटिंग करके TV न्यूज़ एंकरों की एक लिस्ट जारी की है। जिसमें विपक्ष ने इन एंकरों के बहिष्कार का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने गठबंधन के निशाने पर आए समाचार एंकरों के नामों की सूची की एक प्रति साझा करते हुए लिखा, ये वह नाम है जिनके शो पर INDI अलायन्स न अपना कोई प्रतिनिधि भेजेगी और न ही पार्टी अपना कोई भी सन्देश प्रसारित कराएगी।
सूची में शामिल समाचार एंकरों के नाम :
- अदिति त्यागी-भारत एक्सप्रेस
- अमन चोपड़ा-न्यूज़18
- अमीश देवगन-न्यूज़18
- आनंद नरसिम्हन-न्यूज़ 18
- अर्नब गोस्वामी- रिपब्लिक
- अशोक श्रीवास्तव-डीडी न्यूज
- चित्रा त्रिपाठी- आजतक
- गौरव सावंत – इंडिया टुडे
- नविका कुमार – टाइम्स नाउ
- प्राची पाराशर – इंडिया टीवी
- रुबिका लियाकत – भारत 24
- शिव अरूर – इंडिया टुडे
- सुधीर चौधरी-आज तक
- सुशांत सिन्हा
#WATCH | On INDIA alliance Coordination Committee meeting, Congress General Secretary KC Venugopal says, "The Coordination Committee has decided to start the process for determining seat-sharing. It was decided that member parties would hold talks and decide at the earliest. The… pic.twitter.com/JnOmapYJ7Z
— ANI (@ANI) September 13, 2023
No comments:
Post a Comment