![]() |
साभार-यू ट्यूब वीडियो |
भारत में विपक्षी दलों का नया गठबंधन बना है, जिसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। 26 से 28 दलों का ये गठबंधन कई मुद्दों पर सहमति बनाकर चलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसकी नींव डालने वाले नीतीश कुमार को अबतक कोई पद नहीं मिला है। हालाँकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेताओं का मानना है कि वही प्रधानमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमकर वीडियो वायरल करा चुके एमएलसी गोपाल मंडल भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि मेहनत नीतीश ने की, कोई और कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है।
वास्तव में I.N.D.I.A.असली झगड़ा प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रहा है, जिसे कोई खुलकर नहीं बोल रहा, बस इधर-उधर की बातों से अपनी भड़ास निकाली जा रही है, जो I.N.D.I.A. के बिखराओ का कारण बनेगा। कोई गाँधी परिवार से किसी को प्रधानमंत्री बनाए के खिलाफ है, तो कोई ममता/अरविन्द केजरीवाल के। लेकिन सच्चाई यह है कि ये सभी पार्टियां अपना-अपना अस्तित्व बचाने गठबंधन की दुहाई दे रहे हैं। इसमें दो राय भी नहीं कि समस्त भाजपा विरोधियों को एक छाते के नीचे लाने में नीतीश कुमार की मेहनत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। लेकिन जिस गठबंधन में रायता फ़ैलाने वालो की भरमार होने पर बहुत जल्दी नीतीश कुमार की मेहनत पर पानी फिरने वाला है। जिसका मुख्य कारण है, किसी का आपस में दिल का न मिलना। जो पहले ही दिन से असम्भव दिख रहा है।
दूसरी बात यह कि I.N.D.I.A. उस mutual fund की तरह दिखता जान पड़ता है, जहाँ धन तो चाहे जितना लगा लो, लेकिन वापसी की बजाए धन डूबने की संभावनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही। अब देखना यह है कि पॉलिटिकल पण्डितों का आंकलन कितना सच होता है?
नीतीश कुमार ने की कड़ी मेहनत
किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद सठिया गए लालू यादव
#WATCH | "Nitish Kumar worked hard and brought all the opposition parties together to work against BJP and PM Modi. No one becomes PM just because someone says so...Lalu Prasad Yadav is the messiah of the poor and a senior leader of our people...but just because Lalu Prasad Yadav… pic.twitter.com/oiFlfyt0Aw
— ANI (@ANI) September 3, 2023
Waah bhai waah apne alliance ke senior leader ko “gone crazy “ kah rhe hai 🤣🤣
— AMBRISH PATHAK🇮🇳 (@im_mrpathak) September 3, 2023
Rujhan ana shuru ho gya hai guys 2024 ka
No comments:
Post a Comment