किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद सठिया गए हैं लालू यादव, इसलिए राहुल गाँधी को माना नेता: MLA गोपाल मंडल, JDU,

                                             साभार-यू ट्यूब वीडियो
2024 चुनाव होने से पूर्व रुझान आने शुरू हो गए हैं। जो पूर्व अनुमानों के अनुसार I.N.D.I.A. के बिखराव की ओर बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। 

भारत में विपक्षी दलों का नया गठबंधन बना है, जिसे I.N.D.I.A. नाम दिया गया है। 26 से 28 दलों का ये गठबंधन कई मुद्दों पर सहमति बनाकर चलने की कोशिश कर रहा है, लेकिन इसकी नींव डालने वाले नीतीश कुमार को अबतक कोई पद नहीं मिला है। हालाँकि नीतीश कुमार की पार्टी जदयू के नेताओं का मानना है कि वही प्रधानमंत्री बनेंगे। नीतीश कुमार की पार्टी के नेता और कभी ट्रेन में अंडरवियर में घूमकर वीडियो वायरल करा चुके एमएलसी गोपाल मंडल भड़के हुए हैं। उनका कहना है कि मेहनत नीतीश ने की, कोई और कैसे प्रधानमंत्री बन सकता है।

वास्तव में I.N.D.I.A.असली झगड़ा प्रधानमंत्री पद को लेकर चल रहा है, जिसे कोई खुलकर नहीं बोल रहा, बस इधर-उधर की बातों से अपनी भड़ास निकाली जा रही है, जो I.N.D.I.A. के बिखराओ का कारण बनेगा। कोई गाँधी परिवार से किसी को प्रधानमंत्री बनाए के खिलाफ है, तो कोई ममता/अरविन्द केजरीवाल के। लेकिन सच्चाई यह है कि ये सभी पार्टियां अपना-अपना अस्तित्व बचाने गठबंधन की दुहाई दे रहे हैं। इसमें दो राय भी नहीं कि समस्त भाजपा विरोधियों को एक छाते के नीचे लाने में नीतीश कुमार की मेहनत को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है। लेकिन जिस गठबंधन में रायता फ़ैलाने वालो की भरमार होने पर बहुत जल्दी नीतीश कुमार की मेहनत पर पानी फिरने वाला है। जिसका मुख्य कारण है, किसी का आपस में दिल का न मिलना। जो पहले ही दिन से असम्भव दिख रहा है।  

दूसरी बात यह कि I.N.D.I.A. उस mutual fund की तरह दिखता जान पड़ता है, जहाँ धन तो चाहे जितना लगा लो, लेकिन वापसी की बजाए धन डूबने की संभावनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही। अब देखना यह है कि पॉलिटिकल पण्डितों का आंकलन कितना सच होता है?

नीतीश कुमार ने की कड़ी मेहनत

गोपाल मंडल ने कहा कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद वो सठिया गए हैं, तभी राहुल गाँधी को नेता मान बैठे हैं। उनके बयान देने से कुछ नहीं हो जाता। जदयू नेता गोपाल मंडल ने कहा कि नीतीश कुमार ने कड़ी मेहनत की और भाजपा और पीएम मोदी के खिलाफ काम करने के लिए सभी विपक्षी दलों को एक साथ लेकर आए, सिर्फ किसी के कहने से कोई पीएम नहीं बन जाता। उनका इशारा साफ लालू यादव और राहुल गाँधी की तरफ था।

किडनी ट्रांसप्लांट होने के बाद सठिया गए लालू यादव

उन्होंने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के मसीहा हैं और हमारे लोगों के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन सिर्फ इसलिए कि लालू प्रसाद यादव ने राहुल गाँधी का नाम ले लिया तो इसका मतलब ये नहीं कि वे यानि राहुल गाँधी पीएम बन जाएँगे। उनका (लालू यादव का) किडनी प्लांट हुआ है और वे सठिया गए हैं।
विपक्षी दलों के गठबंधन को अमलीजामा पहनाने में वाकई नीतीश कुमार ने काफी मेहनत की। पटना में इन दलों के पहले जुटान की अगुवाई भी की। ये अलग बात है कि उनकी नजर जिस संयोजक पद पर थी, उस पद को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। वो बिना पद के हैं। वहीं, गोपाल मंडल वो नेता हैं, जिनका ठीक दो साल पहले ट्रेन से यात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ था। उस वीडियो में वो अंडरवियर में घूमते नजर आए थे। इस मामले में काफी विवाद भी हुआ था।

 


No comments: