अज्ञात हमलावरों के डर से पाकिस्तान में आतंकी सरगना छुपकर बैठने को विवश; लश्कर आतंकी मोहम्मद मुजमिल को भी पहुँचाया 72 हूरों के पास


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में एनसीसी कैडेट को संबोधित करते हुए कहा था कि आज पूरा विश्व कह रहा है कि भारत न केवल संभावनाओं से भरा है, बल्कि भारत उन सभी को भी पूरा कर रहा है, चाहे वह आर्थिक स्थिति हो या हमारे दुश्मनों से लड़ने की हमारी क्षमता हो। हमारी सेना को स्‍पष्‍ट संदेश दिया गया है कि हम छेड़ते नहीं हैं लेकिन किसी ने हमें छेड़ा तो हम छोड़ते नहीं हैं। हम हपनी राष्‍ट्रीय सुरक्षा के लिए कोई कदम उठाने से नहीं चूकेंगे। आज यह देखने को मिल रहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भारतीय सुरक्षाबल केवल सीमा पर ही तैनात नहीं है बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बने दुश्मन एक-एक कर विदेशी धरती पर मारे जा रहे हैं। पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक का खूनी खेल खेलने वाले आतंकियों के सिर पर इन दिनों मानों काल मंडरा रहा है। आए दिन खूंखार आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। अब पंजाब के सियालकोट जिले के पसरूर तहसील के खोखरान चौक पर अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद मुजमिल और उसके सहयोगी नईमुर रहमान को मौत के घाट उतार दिया।

2022 से अब तक 23 आतंकवादी मारे गए, 2023 में 18 ढेर
पिछले कुछ महीनों में विदेशी धरती पर भारत विरोधी हरदीप सिंह निज्जर, अवतार सिंह खांडा, परमजीत पंजवार, रिपुदमन सिंह मलिक, हरविंदर रिंडा, सुखदूल सिंह, हैप्पी संघेड़ा के साथ ही अबू कासिम, जहूर मिस्त्री, अब्दुल सलाम भुट्टावी, सैयद नूर, एजाज अहमद, खालिद रजा, बशीर अहमद, शाहिद लतीफ, मुफ्ती कैसर फारूक, जियाउर रहमान, मलिक दाऊद, सुक्खा दुनिके, ख्वाजा शाहिद, मौलाना तारिक रहीम उल्‍लाह तारिक जैसे आतंकियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। वर्ष 2023 में अब तक 18 भारत विरोधी आतंकवादी विदेशों में मारे जा चुके हैं। वहीं 2022 में पांच भारत विरोधी आतंकवादी मारे गए थे।

एक-एक कर मरते जा रहे आतंकवादी
पीएम मोदी के नेतृत्व में जिस तरह भारत का कद बढ़ता जा रहा है, वह विदेशी ताकतों को पसंद नहीं आ रहा है। इसीलिए वे तरह-तरह के प्रपंच कर भारत को बदनाम करने, उसकी विकास की रफ्तार को रोकने के षडयंत्र में जुटे हैं। लेकिन यह नया भारत है, ​​भारत के दुश्मन जहां कहीं भी हो उनका खत्म होना निश्चित है, चाहे वे कहीं भी छिपे हों। 2014 से पहले की सरकारें आतंकवादी हमला होने पर संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका जैसे देशों से निहोरा करती थीं कि वे इसकी निंदा करें और भारत को इन आतंकवादी हमलों से बचाएं। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत इस कदर सशक्त, सबल और सक्षम हुआ है कि अब वह दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है। यही वजह है कि अब भारत नहीं, पाकिस्तान खुद को आतंकवाद से पीड़ित बता रहा है।

14 नवंबर 2023
लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी मोहम्मद मुजमिल मारा गया
पाकिस्तान में बैठकर भारत में आतंक का खूनी खेल खेलने वाले आतंकियों के बुरे दिन आ गए हैं। पंजाब के सियालकोट जिले के पसरूर तहसील के खोखरान चौक पर अज्ञात हमलावरों ने लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद मुजमिल और उसके सहयोगी नईमुर रहमान को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि चौक पर एक सफेद रंग की कार खड़ी है। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हैं। पीछे बैठा व्यक्ति राइफल लिए हुए था। बाइक से उतरते ही उसने गोलियां चलानी शुरू कर दी। उसने पहले दुकान में मौजूद लोगों पर फिर कार में सवार लोगों पर फायरिंग की। गोली चलने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस दौरान हमलावर लगातार फायरिंग करता रहा। जब उसे लगा कि टारगेट मारा गया है तो वह बाइक पर सवार हुआ और भाग गया।  

No comments: