कानपुर के खतना एक्सपर्ट हाजी लल्लू (तस्वीर साभार: X/@Thakur_VishalS)
सोशल मीडिया में एक विजटिंग कार्ड वायरल हो रहा है। इस पर लिखा है ‘हमारे यहाँ बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है’। कार्ड पर मोबाइल नंबर के साथ एक तस्वीर भी छपी है। तस्वीर में दिख रहे शख्स कानपुर के रहने वाले हाजी लल्लू हैं जो ‘खतना एक्सपर्ट’ बताए जा रहे हैं।
यह पहला मौका नहीं है जब सोशल मीडिया में यह विजटिंग कार्ड वायरल हुआ है। हाजी लल्लू ने ऑपइंडिया से बातचीत में इसे किसी की किसी की शरारत करार दिया है। उन्होंने बताया है कि उनके खतने वाले विजिटिंग कार्ड को किसी ने एडिट कर उस पर हलाला वाली लाइन लिख वायरल कर दी है। इस संबंध में उन्होंने पुलिस से शिकायत करने की बात भी कही है।
बेगम तुरंत वापस मिलेगी 🤣🤣🤲🏼 pic.twitter.com/Qfj5QpwZh8
— Warina Hussain (@WarinaaHussain) February 18, 2024
Wah halala ki dukaana khul gayi.😂😂kuch dino baad iski home delivery bhi shuru ho jayegi. A new Halala business model.
— Desh (@Desh00_22) February 18, 2024
हाजी लल्लू ने ऑपइंडिया को बताया कि वे मूल रूप से कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। उनका खानदानी काम खतना करना है। लगभग 70 साल के हो चुके हाजी लल्लू को खतना करते हुए 50 साल हो चुके हैं। वे अब तक हजारों लोगों का खतना कर चुके हैं। ऐसे लोग भी हैं जिनकी 3 पीढ़ियों का खतना हाजी लल्लू ने किया है। साल 2012 में हाजी लल्लू ने अपना विजिटिंग कार्ड छपवाया था।
खतना स्पेशलिस्ट को बना दिया हलाला एक्सपर्ट
"हमारे यहां बेगम हलाला करने के बाद तुरंत वापस कर दी जाती है"
— UP Tak (@UPTakOfficial) February 18, 2024
कानपुर: सोशल मीडिया पर एक मुस्लिम शख्स का विजिटिंग कार्ड खूब वायरल हो रहा है। हाजी लल्लू 'ख़तना' करते हैं। विजिटिंग कार्ड वायरल होने के बाद कई लोग हाजी लल्लू को फोन कर रहे हैं। जानिए क्या है पूरा मामला। #Kanpur… pic.twitter.com/7rW71FOxzT
No comments:
Post a Comment