संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के अबू धाबी में बने BAPS स्वामी नारायण मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वहाँ पहुँचे हैं। वह अबू धाबी में बुधवार (14 फरवरी 2024) को इस मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस बीच इस्लामी कट्टरपंथियों ने इस मंदिर पर अपनी घृणा दिखानी शुरू कर दी है।
इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा जो घृणा व्यक्त की जा रही है, उसे देख मुस्लिम तुष्टिकरण करने वाले समस्त छद्दम सेक्युलरिस्टों को होश में आना होगा। क्या इन्हीं कट्टरपंथियों को खुश करने हिन्दू-मुस्लिम के बीच नफरत के बीज बो रहे हो।
The inauguration day of the iconic #BAPSHinduMandir in #AbuDhabi will witness remarkable interfaith solidarity displayed by the #GuruNanakDurbarGurdwara in #Dubai.
— Khaleej Times (@khaleejtimes) February 12, 2024
The management of the Gurdwara will serve 5,000 meals in a ‘langar’ – a community service offering free food to… pic.twitter.com/LZILA7aN6A
अबू धाबी में नवनिर्मित इस मंदिर को लेकर सोशल मीडिया पर इस्लामी कट्टरपंथी लगातार टिप्पणी कर रहे हैं। वे उल्टी सीधी टिप्पणी कर रहे हैं। इसके साथ ही कट्टरपंथी इस्लामी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शासकों से पूछ रहे हैं कि एक इस्लामी मुल्क में आखिर मंदिर का कार्यक्रम होने ही क्यों दिया जा रहा है।
अबू धाबी में स्थित इस BAPS स्वामी नारायण मंदिर को लेकर जब UAE के सबसे बड़े समाचार पत्र खलीज टाइम्स ने ट्विटर पर खबर शेयर की तो कट्टरपंथी भड़क गए। ऐसे ही एक कट्टरपंथी ने लिखा, “वो तुम्हारी मस्जिदें गिराएँ और तुम उनके मंदिर बनाते जाओ। उनको शर्मिन्दा होना चाहिए, जिन्होंने इसे बनाया और इसके लिए पैसे दिए।”
They demolish your mosques and you build their Temples wow, shame on all those who have allowed and funded
— Asrar shaikh (@gumraah123) February 12, 2024
उवैद खान नाम के एक कट्टरपंथी ने पूछा, “UAE ने इस कार्यक्रम की अनुमति ही क्यों दी?”
Why UAE allowed such events
— Ubaid Khan (@imubaidkhan29) February 12, 2024
वहीं, एक दूसरे कट्टरपंथी ने लिखा, “मेरी दुआ है कि अरब मुनाफिक (अरब के मौलाना) इस मंदिर को चलाएँ।”
May arab priest (munafiqs) run this temple
— 🇵🇸@خان (@khanasim4422) February 12, 2024
एक और कट्टरपंथी ने UAE के शासकों पर मंदिर को लेकर प्रश्न उठाए। हमीद रजा ने लिखा, “क्या हुआ अगर वे (हिंदू) भारत में मस्जिद को गिरा रहे हैं और मुस्लिम को मार रहे हैं। आप यूएई के बेशर्म लोगों पर शर्म आनी चाहिए।”
What's happening when they destroy the mosque and killing a Muslim in India shame on you shameless people of #UAE
— Hamid Raza (@harmitraders) February 13, 2024
एक कट्टरपंथी ने तो यहाँ तक कह दिया कि कैसा हो अगर शेख जायद मस्जिद को ढहा कर मंदिर बना दिया जाए, ताकि हिन्दू खुश हो जाएँ।
How about demolish the sheikh zayed mosque and build a temple there to please Hindus?
— LouLou (@louloulouder) February 13, 2024
No comments:
Post a Comment