हर दिन कोई न कोई इंडी ठगबंधन का नेता मोदी से परेशान लटकते भटकते मोदी को गाली बकते बकते भगवान राम और राम मंदिर पर भी हमला करने से नहीं चूक रहा। कुछ दिन पहले राहुल “कालनेमि” ने धमकी दी थी भाजपा सरकार हटने पर और उनकी सरकार आने के बाद भयंकर कार्रवाई करने की सभी जांच एजेंसियों के अधिकारियों पर।
आजकल लालू यादव की बेटी मीसा भारती अपनी सरकार आने पर मोदी समेत भाजपा के सभी नेताओं को जेल में डालने की धमकी दे रही थी जिससे पता चल रहा था कि तानाशाह पूरा इंडी ठगबंधन है जो मोदी और सब भाजपा नेताओं को बिना किसी कारण जेल में डाल देंगे। फिर जब बिगड़ी जुबान पकड़ी गई तो कहती है “मेरा बयान तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया, मैंने तो electoral bonds के लिए कहा था”।
यमराज ने एक मशीन बनाई थी, जिसमें झूठ बोलने पर घंटी बजने लगती थी।
— Congress (@INCIndia) April 14, 2024
आज सुबह से वह घंटी लगातार बज रही है। हैरानी में यमराज ने चित्रगुप्त से पूछा- ये घंटी क्यों बज रही है?
चित्रगुप्त ने कहा- महाराज, आज मोदी जी का संकल्प पत्र जारी होने वाला है।
हमें BJP के 'संकल्प पत्र' के नाम से… pic.twitter.com/pzazfIE9mk
अरे चमचों...
— Balbir Saxena (@saxena1941) April 14, 2024
आज से तुम्हारी और तुम्हारे आकाओं जिनकी चड्डी का पानी पीकर तुुम लोग अपने दिन की शुरुआत करते हो...
उनकी उल्टी गिनती शुरु हो गई है...
ईश्वर से प्रार्थना करो कि...
4 जून के बाद, कहीं मोदी जी (तथाकथित तानाशाह) का कहर तुम लोगों पर ना टूटे? pic.twitter.com/UmrwSfFyVY
![]() |
| लेखक |
हर तरह की सुविधाओं का वादा मुस्लिमों के लिए करके आज कांग्रेस के पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत को न जाने क्यों “अल्लाह” नज़र न आ कर, यमराज और भगवान चित्रगुप्त क्यों नज़र आए, क्या यमराज का काम करने वाला “अल्लाह” का कोई Representative नहीं है।
एक बार फिर पवन खेड़ा ने अपना बौद्धिक दिवालियापन दिखाते हुए प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाते हुए अत्यंत घृणित बयान देते हुए कहा।
“आज की प्रेस कांफ्रेंस के शुरू में आपको मैं यमलोक की एक घटना सुनाता हूं, यमराज ने एक ऐसी मशीन बनाई थी कि जब भी कोई झूठ बोलता था तो टन टन आवाज शुरू हो जाती - आज सुबह से मशीन बंद ही नहीं हुई - टन . . टन .. टन .. बज रही है”।
“इससे यमराज बहुत चिंतित हुए और चित्रगुप्त को बुलाया गया तो चित्रगुप्त बे बताया कि महाराज आज मोदी का संकल्प पत्र जारी होने वाला है, इसलिए बज रही है”।
कांग्रेस का लगता है सच में अंतिम समय आ गया है जो उसके नेता कांग्रेस को दफ़न करने के लिए कब्र खोद रहे हैं। उन्हें मालूम ही नहीं उनकी बातों से समाज का कौन सा वर्ग आहत हो सकता है, कोई भी वर्ग हो बस हिंदू समाज का होना चाहिए।
कांग्रेसी नेताओं को पता नहीं कि भगवान चित्रगुप्त केवल कायस्थ समाज के लिए ही पूजनीय नहीं हैं बल्कि वे तो समस्त हिंदू समाज के लिए आराध्य हैं। उनका निरादर करते हुए लाज नहीं आई पवन खेड़ा को। अगर ये घंटी खेड़ा ने मोदी के लिए सुनी तो उसे कांग्रेस कार्यालय में बैठ कर दिन रात ध्यान लगा कर सुनना चाहिए क्योंकि ऐसी घंटी वहां नेहरू काल से लगातार बज रही है।
सवाल यह उठता है कि एक तरफ तो कांग्रेस और इंडी ठगबंधन सनातन धर्म को ख़त्म करने को उतारू हैं तो दूसरी तरफ सनातन के ही देवी देवताओं का सहारा ढूढ़ते हैं मोदी पर हमला करने के लिए, क्या यमराज के समकक्ष “अल्लाह” का कोई Representative नहीं है जो खेड़ा को याद नहीं आया।
पवन खेड़ा तुम्हें “यमराज और चित्रगुप्त” नज़र आए पर याद रखना “चित्रगुप्त” हर व्यक्ति के पाप-पुण्य का पल पल जोड़ घटा करते हैं और सब कुछ हाथों हाथ debit-credit हो जाता है बिना किसी गलती के। भगवान राम से लड़ते लड़ते तो तुम लोग राक्षस प्रजाति के हो चुके हो जिनके खाते में पुण्य तो शून्य है जबकि खाते में पाप ही पाप है।
मीसा भी कह रही थी कि राम मंदिर जाने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे यहां हरिहर बाबा का मंदिर है, उनका आशीर्वाद बहुत है। राम से टकरा कर लालू की क्या दुर्दशा हुई है, वह भी दिखाई नहीं देती तो कोई क्या कर सकता है। राम मंदिर की जगह अस्पताल बनाना चाहता था तेजस्वी और इंडी के बहुत नेता तो फिर हिम्मत कर अपने अपने राज्यों में सभी मंदिर बंद करा कर अस्पताल खुलवा दो।


No comments:
Post a Comment