केरल : कांग्रेस और लेफ्ट के बीच सियासी जंग तेज, विधायक ने राहुल गांधी पर लगाया गंभीर आरोप 'निम्न स्तर' का नागरिक और 'DNA टेस्ट' कराने की मांग

मोदी विरोध में अपना-अपना अस्तित्व बचाने में बने INDI गठबंधन शुरू से ही विवादों में रहा, जो लोक सभा चुनाव सम्पन्न होने से पहले ही खंडित होने की उम्मीद जताई जा रही है। जिसका असली कसूरवार राहुल गाँधी ही रहेगा। हालांकि टीवी परिचर्चाओं में गठबंधन में शामिल पार्टियां कांग्रेस या राहुल का बचाव करते नज़र जरूर आते हैं, लेकिन अंदर खाने मनमुटाव बढ़ता जा रहा है। कम्युनिस्ट विवेक श्रीवास्तव टीवी पर वायनाड से राहुल के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारे जाने पर इधर-उधर की बात करते नजर जरूर आते हैं, लेकिन अब राहुल को 'निम्न स्तर' का आरोप लगाने के पीछे वामपंथ का बहुत जबरदस्त प्रहार है। यह आरोप अपने आपमें बहुत गंभीर है। विवाद इतना बढ़ गया कि राहुल का DNA टेस्ट करवाने की नौबत आ गयी है। आखिर DNA टेस्ट की नौबत क्यों आयी? ऐसा क्या किया है राहुल ने। क्या वायनाड में नितरोज बढ़ते विरोध के कारण वापस अमेठी भागना पड़ रहा है? देखना यह है कि दाल में कुछ काला है या सारी जी दाल काली है।   

केरल में INDI गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राज्य के एक विधायक द्वारा राहुल गांधी को अपना DNA चेक करवाने की सलाह देने के बाद विवाद खड़ा हो गया वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (LDF) के समर्थक निर्दलीय विधायक पीवी अनवर ने कहा कि राहुल गांधी 'निम्न स्तर के नागरिक' है। अप्रैल 23 को पलक्कड़ में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नीलांबुर विधायक ने कहा, 'मैं वायनाड का हिस्सा हूं, जो राहुल गांधी का निर्वाचन क्षेत्र है। मैं उन्हें गांधी सरनेम से नहीं नहीं बुला सकता। वह इतने निम्न स्तर के नागरिक बन गए हैं। 'वे गांधी सरनेम से बुलाए जाने के लायक नहीं है, ये मैं नहीं कह रहा हूं ये बात भारत की जनता पिछले दो दिनों से कह रही है।' दरअसल, अनवर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी से नाराज थे। केरल में अपनी हालिया चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने पूछा था कि पिनाराई विजयन को केंद्रीय एजेंसियों द्वारा पूछताछ और गिरफ्तार करने से क्यों छूट मिली है, जबकि उनके खिलाफ कई आरोप सामने आए थे। 

'राहुल गांधी का DNA टेस्ट होना चाहिए' 

निर्दलीय विधायक अनवर ने कहा कि क्या नेहरू परिवार में ऐसे सदस्य होंगे? क्या नेहरू परिवार में जन्म लेने वाला कोई व्यक्ति ऐसा कह सकता है? मुझे इस पर बहुत संदेह है। मेरी राय है कि राहुल गांधी के डीएनए का टेस्ट किया जाना चाहिए। राहुल के पास जवाहरलाल नेहरू के पोता कहलाने का कोई अधिकार नहीं है। हमें सोचना चाहिए कि क्या राहुल गांधी पीएम मोदी के एजेंट हैं

अनवर की टिप्पणी पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा कि पार्टी ने निर्दलीय विधायक के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करा दी है। हसन ने यह भी मांग की कि पुलिस विधायक के खिलाफ तुरंत मामला दर्ज करे। उन्होंने कहा कि अनवर ने नेहरू परिवार और राहुल गांधी का अपमान किया है

पीवी अनवर गोडसे का नया अवतार: एमएम हसन

हसन ने कहा, 'पीवी अनवर गोडसे का नया अवतार हैं। अनवर के शब्द गोडसे की उन गोलियों से भी ज्यादा घातक हैं, जिनसे गांधीजी की मौत हुई थी। अनवर ने एक ऐसी टिप्पणी की जो जनता के प्रतिनिधि की ओर से कभी नहीं आनी चाहिए।'

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पिनाराई विजयन लगातार राहुल गांधी की आलोचना कर रहे हैं। विजयन ने पीवी अनवर को कांग्रेस नेता के खिलाफ बोलने के लिए मजबूर किया है

पिनाराई विजयन ने किया विधायक का बचाव

प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एमएम हसन ने कहा, 'पीवी अनवर मुख्यमंत्री के आत्मघाती दस्ते के रूप में काम करते हैं।' इस बीच पिनाराई विजयन एलडीएफ विधायक का बचाव करते दिखे और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी आलोचना से परे व्यक्ति नहीं हैं। पिनाराई विजयन ने कहा, 'राहुल गांधी ने जो कहा उसका जवाब मिलेगा.वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं जो आलोचना से परे खड़े हों।' (पीटीआई और आजतक से इनपुट)

No comments: