दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर ‘शीशमहल’ में DCW (दिल्ली महिला आयोग) की अध्यक्ष और AAP (आम आदमी पार्टी) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल की पिटाई हुई, जिसका आरोप लगा खुद दिल्ली CM के PA (निजी सचिव) रहे विभव कुमार पर। ये तीनों ही ‘इंडिया अगेंस्ट करप्शन (IAC)’ के दिनों से ही साथी रहे हैं। अब AAP के एक अन्य राज्यसभा सांसद संजय सिंह को DCW की सदस्य वंदना सिंह के साथ स्वाति मालीवाल के घर भेजा गया ताकि वो ‘मांडवली’ कर सकें।
अरविंद केजरीवाल के पर्सनल सेक्रेट्री के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने प्राथमिकी दर्ज करवा दी है। उन्होंने घटना के 81 घंटे बाद 2.5 पेज की शिकायत पुलिस को दी। अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि विभव ने उनके चेहरे, पेट और छाती पर 5-6 बार मारा। घसीट-घसीट कर मारना और बाल खींचना आदि। शायद इसी कारण उस दिन वह मेडिकल के लिए तैयार नहीं हुई और अगर उसी दिन मेडिकल होता, निश्चितरूप से केजरीवाल और विभव के लिए संकट गहराता जा सकता है, क्योकि ताजी चोट अधिक प्रभावी होती है, 3/4 बाद होने वाली मेडिकल में। अगर देखा जाए तो यहाँ भी अप्रत्यक्षरूप से मालीवाल ने केजरीवाल को बचाया है।
मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया, “मैं सीएम आवास के ड्रॉइंग रूम तक गई और वहाँ इंतजार कर रही थी, तभी उनका पर्सनल स्टाफ आया और गालियाँ देने लगा। बिना किसी उकसावे के थप्पड़ मारा। मैंने शोर मचाया और कहा कि मुझे छोड़ दो,जाने दो। लेकिन वह मारता रहा।”
जब वह शोर मचा रही थी, केजरीवाल, सुनीता या परिवारजन चीखें सुनकर क्यों नहीं उसके बचाव में आए, या समझा जाए कि केजरीवाल के कहने पर केजरीवाल के सामने जुल्म हुआ? इसका खुलासा तो ड्राइंग रूम में लगे CCTV से हो पायेगा।
स्वाति मालीवाल के अनुसार पर्सनल स्टाफ उन्हें गालियाँ देता रहा, धमकियाँ देता रहा और ‘देख लेंगे, निपटा देंगे’ जैसे शब्द भी कहे। इसके बाद उसने पहले चेहरे पर मारा, फिर पेट पर मारा। मालीवाल के मुताबिक इसी के बाद वो भाग कर बाहर आईं और पुलिस को फोन किया।
Vile. Turns out Ms Swati Maliwal was slapped on the face multiple times and viciously assaulted on her chest and lower body, and all this while Kejriwal was inside the home, a few feet away.
— Anand Ranganathan (@ARanganathan72) May 16, 2024
But the entire Opposition is silent. Because apparently this is AAP's internal matter. pic.twitter.com/miBaXEXEd2
Instead of taking any action, Kejriwal took him along to Lucknow pic.twitter.com/SVQG8DRNSG
— Shakuni Mama (@shakunimama420) May 16, 2024
उनकी इस शिकायत के बाद स्पेशल सेल की टीम ने सुरक्षा व्यवस्था सहित कई मसलों पर स्वाति मालीवाल से बात की। स्पेशल सेल के एडिशनल कमिश्नर प्रमोद कुशवाहा खुद मालीवाल के घर उनके बयान दर्ज करने के लिए पहुँचे। पुलिस करीब 4 घंटे उनके आवास पर रही।
सारी बात सुनने समझने के बाद पुलिस ने स्वाति मालीवाल के बयान के आधार पर विभव कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 506स 509, 323 और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर की, फिर उन्हें मेडिकल के लिए एम्स लेकर आया गया। वहाँ उनका चेक अप हुआ। रात में 3 बजे जब वो घर लौटीं तो एक वीडियो सामने आई इसमें वह अपने घर में लड़खड़ाते हुए घुसती दिखीं। जिसे देख उस शंका को बल मिल रहा है कि पेट से नीचे भी पैरों से पिटाई की। यह अब मेडिकल रिपोर्ट ही बताएगी।
FIR रजिस्टर करने के बाद नॉर्थ डिस्ट्रिक की पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की पूरी 10 टीमें पूरे केस की जाँच में जुटी हुई है। इस क्रम में एक टीम विभव से पूछताछ के लिए उनके घर पहुँची। हालाँकि वह वहाँ नहीं मिले। उन्हें 16 मई को केजरीवाल के साथ लखनऊ एयरपोर्ट पर देखा गया था। वहीं राष्ट्रीय महिला महिला आयोग ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए विभव कुमार से आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है।
मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने Character Assassination करने की कोशिश की, ये बोला…
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) May 16, 2024
दिन रात हर छोटी से लेके बड़ी घटनाओं पे राजनीति करके मीडिया फुटेज खा के अब किस मुंह से कह रहे हो की कोई इस मुद्दे पे राजनीति ना करे ?
— Amit Kumar ( Modi Ka Parivar ) (@AMIT_GUJJU) May 16, 2024
आप ही ने तो कहा था महिला पे हिंसा हो तो सहो मत तो अब क्यों सह रहे आप ? या लड़ने की हिम्मत नहीं आप में ? pic.twitter.com/7sHdO2hHfy
स्वाति मालीवाल ने पुलिस अपनी शिकायत देने के बाद एक्स पर भी पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा, “मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूँ। जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है, स्वाति मालीवाल ज़रूरी नहीं है, देश के मुद्दे ज़रूरी हैं। BJP वालों से ख़ास गुज़ारिश है इस घटना पे राजनीति न करें।”
स्वाति मालीवाल के साथ 13 मई को यह घटना घटी थी। उस दिन दो कॉल पुलिस के पास उनके नाम से आई थी जिसमें उन्होंने मारपीट की जानकारी दी थी। इसके बाद वो थाने भी गईं लेकिन बिन शिकायत दिए लौट आईं और फिर मीडिया में कुछ नहीं कहा। उनकी चुप्पी से तमाम सवाल उठ रहे थे। हालाँकि अब उन्होंने जब अपनी शिकायत पुलिस को दे दी है तो पुलिस ने विभव के खिलाफ केज को दर्ज कर लिया है। वहीं दूसरी ओर स्वाति मालीवाल के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
No comments:
Post a Comment