![]() |
हमास का इजरायल की राजधानी तेल अवीव पर रॉकेटों से हमला (चित्र साभार- X/@Megatron_ron) |
इन हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वायरल वीडियो में शहर के एक हिस्से में धुँआ उठते देखा जा सकता है। रॉकेट से 12 से अधिक इजरायली शहरों के अलग-अलग हिस्सों को टारगेट किया गया है।
🇮🇱🇵🇸 It seems that Hamas got new toys against which the "iron dome" is powerless
— Megatron (@Megatron_ron) May 26, 2024
They launched about 10-12 long-range rockets, from Rafah, traveling 100-110km to hit Tel Aviv, after a hiatus of 4 months.
The Iron dome failed to intercept the rockets, more than 8 direct… pic.twitter.com/VHOxUiXSeG
हमास के अल अक्सा टीवी द्वारा इन हमलों की पुष्टि की गई है। बताया जा रहा है कि हमले के बाद तेल अवीव में अलर्ट जारी किया गया है। शहर में सायरन की आवाजें आ रहीं है। तेल अवीव के अलावा इजरायल के अन्य शहरों में भी सुरक्षा बलों को चौकन्ना कर दिया गया है। हालाँकि इजरायल ने आधिकारिक रूप से बताया कि इन हमलों से कोई हताहत नहीं हुआ। यह हमला ऐसे मौके पर हुआ है जब दक्षिणी इस्राइल से गाजा में उन ट्रकों को घुसने की अनुमति मिल गई है जो राहत सामग्री लेकर जा रहे हैं।
This is not a GAME, this is our reality in Israel.
— Vivid.🇮🇱 (@VividProwess) May 26, 2024
The war won’t stop until Hamas is completely wiped out, and we won’t have to live in fear for our lives every single day.
pic.twitter.com/En1A5tvnzn
इजरायल पर हुए इस हमले के बाद कट्टरपंथियों ने जश्न मनाया है। वायरल हो रहे वीडियो में आसमान से गुजर रहे रॉकेटों को देख कर उन्हें ख़ुशी से चिल्लाते देखा जा सकता है। मोसाब हसन ने एक चित्र अपने X हैंडल पर डालते हुए इन हमलों को ‘माइंड ब्लोइंग’ करार दिया है। हालाँकि ये चित्र असली हैं या एडिटेड इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
Today was my first experience under Hamas rocket attack on Tel Aviv.
— Mosab Hassan Yousef (@MosabHasanYOSEF) May 26, 2024
Most rockets were intercepted successfully. The accuracy of the Iron dome is mind blowing. pic.twitter.com/3WujqrOtMz
हालाँकि इजरायल के आयरन ड्रोम ने अधिकतर रॉकेट को हवा में ही मार गिराया है लेकिन कई कट्टरपंथियों ने इसका भी मजाक उड़ाया है। फिलिस्तीन समर्थक @NalCordob नाम के X हैंडल ने इसी आशय से एक एडिटेड तस्वीर शेयर की है।
Voilà le Hamas tire 10 missiles longue portée vers les villes israéliennes. Ici rampes de tir près du point de passage de Rafiah. Free Gaza from Hamas!!! pic.twitter.com/ckT3vcrCS8
— Olivier Rafowicz (@RAFOrafo) May 26, 2024
@HilzFulad नाम के एक X हैंडल ने जश्न मनाते कुछ लोगों की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने दावा किया है कि ये तस्वीरें गाजा की है जहाँ लोग इजरायल पर हमास के रॉकेट हमले पर ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं। इन लोगों को आतिशबाजी करते भी देखा जा सकता है। हालाँकि इस हैंडल ने यह भी दावा किया है कि जश्न मनाने वाले सोच रहे हैं कि हमास के हमले के इजरायल का काफी नुकसान हुआ है जो कि सही नहीं है।
The streets of Gaza are full of celebrations this morning and there’s so much to learn from that.
— Hillel Fuld (@HilzFuld) May 26, 2024
Hamas released a fake video of them abducting soldiers. It’s confirmed fake.
Lesson # 1: Hamas lies whenever it opens its mouth. Their lies don’t even have to be based on… pic.twitter.com/rZtQ3DHcj2
माना जा रहा है कि हमास द्वारा किए गए इन हमलों के बाद राहत सामग्री वाले ट्रकों वाला समझौता अधर में पड़ सकता है। इस बीच इजरायल ने रफा इलाके में हमास के आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई है। तमाम वैश्विक दबाव के बावजूद इसी वजह से इजरायल रफा पर लगातार हमले कर रहा है। 1 दिन पहले ही इजरायल के हवाई हमले में 5 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई थी। माना यह भी जा रहा है कि रॉकेटों से हुए हमले के बाद इजरायल गाजा में अपने हमलों में तेजी भी ला सकता है।
No comments:
Post a Comment