2014 चुनाव से पहले जिस पाकिस्तान का हौआ दिखाकर विपक्ष जनता को डराता था, कहीं इस्लामिक आतंकी हमला होने पर अमेरिका के आगे रोना-रोया जाता कि 'पाकिस्तान ने ये कर दिया या वो कर दिया', अगर कोई आतंकवादी अपनी छवि बनाए रखने के पकड़ लिया जाता था, उसे 'दामाद' की तरह जेल में रखा जाता था, कालचक्र घुमा यानि आज वही भारत है जो 2014 चुनाव के बाद से पाकिस्तान पर हावी है। कांग्रेसी आज भी पाकिस्तान जाकर मोदी को हराने उसके आगे नाक रगड़ते देखे जा सकते हैं। कांग्रेस और पाकिस्तान का क्या रिश्ता है, वह तो कांग्रेस ही बता सकती है।
लेकिन इतना जरूर है, पाकिस्तान को ख़त्म करने किसी युद्ध की जरुरत नहीं, भारत में कांग्रेस जितनी कमजोर होगी, उससे ज्यादा पाकिस्तान कमजोर होगा। अंजाम सबके सामने है, 10 साल पहले पाकिस्तान की क्या हालत थी और 10 साल के देख लो क्या से क्या हो रहा है पाकिस्तान का। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले पाकिस्तान को सुधरने के लिए अनेक मौके दिए, लेकिन आतंकियों के इशारे पर चलने वाली सरकार की समझ में नहीं आया, नतीजा मोदी ने विश्व में उसी पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित करवा दिया। पहले किसी आतंकवादी हमला होने पर कोई हमारी नहीं सुनता था, आज वही विश्व है वो पाकिस्तान की नहीं सुन रहा। क्योकि 10 साल पहले आतंकवादी हमला होने पर पिछली सरकारें 'हिन्दू आतंकवाद' और 'भगवा आतंकवाद' का नाम देकर बेकसूर साधु/संत और साध्वियों को जेलों में डाल हिन्दुओं को बदनाम करने की खतरनाक साज़िश पर काम किया जा रहा था। आज वही सनातनी है, जिसे डराने कट्टरपंथियों की बाढ़ आयी हुई है। हिन्दू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने पर 'सर तन से जुदा' करने वाले गैंग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
"Ya Naya Bharat ha Ghar ma ghus ke marega" - Pakistan Envoy Munir Akram cries at UN; Quotes PM Modi's comments via Washington Post alleging target assassination on its soilpic.twitter.com/wa3VPgYE5x
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) May 3, 2024
India is undertaking targeted assassination in Pakistan, Pakistan Envoy Munir Akram at UN; Quotes Washington Post, PM Modi's comments that 'this is Modi..New India comes into your home & kills u' https://t.co/979Y8MA8P9 pic.twitter.com/t4AoQMOstB
— Sidhant Sibal (@sidhant) May 3, 2024
“Modi even says that this is New India. It will come into your home and kill you”
— Monica Verma (@TrulyMonica) May 3, 2024
Pakistani Ambassador is sobbing at the UN over PM Modi’s anti-terrorism policy
What a day! What a moment! What entertainment 😂😂🤣🤣
pic.twitter.com/zfZqAdbn0D
India is undertaking targeted assassination in Pakistan, Pakistan Envoy Munir Akram at UN; Quotes Washington Post 😂 pic.twitter.com/7BsFg7Lzn6
— Frontalforce 🇮🇳 (@FrontalForce) May 3, 2024
ये नया भारत है और घर में घुसकर मारता है- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बयान से पड़ोसी पाकिस्तान खौफ में है। प्रधानमंत्री मोदी के बयान से डरे पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र (UN) में कहा है कि नया भारत घर में घुसकर मारता है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी राजदूत मुनीर अकरम ने कहा कि भारत उसके देश पाकिस्तान में घुसकर लोगों को मार रहा है। उन्होंने कहा कि ‘आज भारत के दुश्मन भी जानते हैं कि यह मोदी है। यह नया भारत है। यह नया भारत आपके घर आता है और आपको मारता है। ये नया भारत एक खतरनाक इकाई है। यह सुरक्षा नहीं, बल्कि असुरक्षा की गारंटी देता है।’ इसके पहले उन्होंने यह भी कहा कि ‘दो दिन पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने सुरक्षा परिषद के साथ की संयुक्त राष्ट्र महासचिव और महासभा के अध्यक्ष को पाकिस्तान में भारत द्वारा निशाना बनाकर की गई हत्याओं के बारे में जानकारी दी थी। दूसरे क्षेत्र में घुसकर की जाने वाली ये हत्याएं सिर्फ पाकिस्तान तक ही सीमित नहीं हैं। ये कनाडा में राजनीतिक विरोधियों की हत्या और अमेरिका में हत्या के प्रयास के साथ ही अन्य देशों तक पहुंच गई हैं।’ संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि मुनीर अकरम के इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

No comments:
Post a Comment