![]() |
सीतामढ़ी सांसद देवेश ठाकुर (बाएँ) ने कहा कि मुस्लिमों ने उनको वोट नहीं दिया (साभार: Jagran & Sunday Guradian) |
क्या फिरकापरस्ती और जाति के नाम वोट देने वालों को बेनकाब करने का समय आ गया है? कौन किसको वोट देता है यह उसका मौलिक अधिकार है, लेकिन मोदी को हराने एक मुश्त वोट देना कौन-सा मौलिक अधिकार है? इस मुद्दे पर विस्तार से 'ज्योतिर्मय चैनल' ने चर्चा की है। इस्लाम को सम्मान देने के लिए मुस्लिम समाज को इन कट्टरपंथी मौलानाओं को छोड़ Ex-Muslims की शरण में जाना चाहिए। इन कट्टरपंथियों ने वाकई में मुस्लिमों को बहुत बदनाम किया हुआ है, जिसे आम मुसलमान नहीं समझ रहा। किसी ने बोल दिया 'इस्लाम खतरे में' है और पागलों की तरह मान लेते हैं। मोहम्मद जुबेर की गलत वीडियो से विवादों में घिरी नूपुर शर्मा के पीछे खड़े होकर इन्हीं Ex-Muslims ने बड़े सुरमा भोपाली बने फिर रहे मौलानाओं को वातानुकूलित कमरों में बैठे होने के बावजूद पसीने पोंछने के लिए मजबूर कर दिया था।
वायरल वीडियो में देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा, “कल ही सुबह में मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति आए, उनका दुर्भाग्य था कि वह पहली बार मेरे पास आए। उन्होंने मुझे काम बताया। मैंने उनसे कहा कि अभी हाल ही में वोटिंग हुई है जिसमें आपने निश्चित रूप से लालटेन को वोट दिया होगा। उन्होंने यह बात स्वीकारी।”
देवेश चन्द्र ठाकुर ने इसके बाद कहा, “लालटेन को वोट देने के बाद भी आप मेरे पास हिम्मत करके आए हैं। किस विचार से आए हैं। मैं किसी को छोड़ता नहीं हूँ। आप पहली बार आए हैं इसलिए चाय मँगाता हूँ, मिठाई मँगाता हूँ और उसके बाद आपको विदा कर दूँगा, काम नहीं कर पाऊँगा।”
यादव और मुसलमानों के लिए अब नहीं करेंगे कोई भी काम, कम वोट मिलने पर बोले जेडीयू सांसद देवेशचंद्र ठाकुर,दोनों समाज के लोग कोई काम करवाने आते हैं तो आएं लेकिन चाय नाश्ता कर वापस चला जाए, उनका काम नहीं करूंगा।@RJDforIndia @yadavtejashwi @manojkjhadu #Bihar #Biharnews pic.twitter.com/RE3LMvO8Bk
— FirstBiharJharkhand (@firstbiharnews) June 17, 2024
देवेश चन्द्र ठाकुर ने कहा कि उन्हें मुस्लिम वोट इसलिए नहीं मिला क्योंकि यह वोट पीएम नरेन्द्र मोदी को जाता। उन्होंने कहा कि ऐसे में वह उस व्यक्ति का काम करवाते समय उसमें लालू यादव की पार्टी का चुनाव चिन्ह लालटेन क्यों ना देखें।
पहली बार सांसद बने देवेश ठाकुर ने इस बात को लेकर दुख भी जताया कि उन्हें पहली बार ऐसा करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में उन्होंने हर व्यक्ति का काम करवाया है और व्यक्तिगत कामों के सबसे बड़े लाभार्थी मुस्लिम और यादव समाज रहे हैं।
उन्होंने यादवों और मुस्लिमों से अपील की कि वह उनसे मिलने आएँ लेकिन किसी काम को लेकर सिफारिश ना करें। देवेश ठाकुर ने कहा कि उन्हें अगर इस आधार पर कोई वोट ना दे कि उन्होंने कम काम किया है या किसी को कोई कष्ट पहुँचाया है तो ठीक भी है लेकिन सिर्फ इसलिए कि वह भाजपा से जुड़े हैं, इस आधार पर वोट ना देना सही नहीं है।
देवेश चन्द्र ठाकुर 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की सीतामढ़ी सीट से जेडीयू से सांसद निर्वाचित हुए हैं। उन्होंने राजद के अर्जुन राय को 51,356 वोट के अंतर से हराया है। उन्हें इस चुनाव में 5.15 लाख जबकि अर्जुन राय को 4.64 लाख वोट मिले हैं।
सांसद बनने तक देवेश चन्द्र ठाकुर बिहार विधान परिषद के अध्यक्ष थे। वह बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं। उन्हें जेडीयू ने इस बार सुनील कुमार पिंटू की जगह इस सीट से मौका दिया था। अब उनका यह बयान सामने आया है।
No comments:
Post a Comment