कांग्रेस अपने लाड़ले मुल्क पाकिस्तान की हरकत पर भी मोदी को घेर रही है ; रफाह को रोने वाले Bollywood वाले हिंदुओं के नरसंहार पर कब मुंह खोलेंगे

 सुभाष चन्द्र 

चुनावों में दिल से कांग्रेस और विपक्ष के साथ खड़े पाकिस्तान को जैसे सांप सूंघ गया मोदी की वापसी देख कर लेकिन फिर भी दिखावे के लिए पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि “पाकिस्तान भारत के साथ जम्मू कश्मीर के विवाद समेत सभी मामलों को बातचीत के जरिए हल करने को तैयार है। उम्मीद है दोनों देशों में शांति बनाए रखने के लिए भारत भी बातचीत से समस्याओं का हल निकालने की कोशिश करेगा” कांग्रेस चुनाव में प्रचार करती रही कि पाकिस्तान से बात करनी चाहिए क्योंकि वह एक एटम बम रखने वाला मुल्क है

लेखक 
चर्चित YouTuber 
अब लगता है पाकिस्तान को कांग्रेस का सत्ता में न आना बर्दाश्त नहीं हो रहा जिस दिन नतीजे आए उसी दिन रात को 3.45 बजे गुलमर्ग के 106 वर्ष पुराने महारानी मंदिर में रहस्यमय तरीके से आग लग जाती है और अभी मोदी का शपथ ग्रहण शुरू होने को था लेकिन उसके पहले ही शाम  6.10 बजे Reasi जिले में हिंदू तीर्थयात्रियों की बस पर पाकिस्तान के LeT के पोषित संगठन TRF ने गोलियों बरसा कर हमला कर दिया जिसमे 10 भक्त मारे गए और 40 घायल हो गए क्योंकि बस के ड्राइवर को गोली लगने की वजह से बस खाई में गई

ऐसी शांति के लिए बातचीत करने की इच्छा कर रहा था पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय पाकिस्तान से बात भारत आतंकवाद के चलते ही नहीं करता लेकिन फिर भी पाकिस्तान मानने को तैयार नहीं है भारत में नई सरकार बनने के ख़ुशी के अवसर पर जो खूनी खेल पाकिस्तान ने खेला है, उसे देख कर आम आदमी के दिल में जितना क्रोध उबल रहा है, उससे ज्यादा तो प्रधानमंत्री मोदी के दिल में उबल रहा होगा

आज विपक्ष पूरी तरह इस आतंकी हमले पर खामोश है - खड़गे ने इस हमले में मरने वालों के कन्धों पर बंदूक चला कर मोदी पर ही हमला किया है - यह शर्म की बात है - कांग्रेस को याद नहीं है कि उसके कार्यकाल में तो देश भर में आतंकी हमले होते थे - इस कुकर्म का दंड अगर मोदी सरकार पाकिस्तान को देगी तो यही विपक्ष विधवा विलाप करता फिरेगा कि सबूत दिखाओ कि पाकिस्तान में आपने कहां Surgical Strike की है -

एक दिन पाकिस्तान के प्रायोजित संगठन आतंकी हमला कर 10 निर्दोषों को मारते हैं और अगले दिन शाहबाज़ शरीफ प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हैं - अभी उसके अब्बा तुर्किये ने तो कोई बधाई सन्देश भी नहीं दिया है जबकि इसी तुर्किये को भयंकर बाढ़ से बचाने के लिए मोदी ने अपनी सेना भेज दी थी और अर्दोगान ने कहा था कि भारत जैसा हमारा कोई दोस्त नहीं है -

इजराइल पर बरसने वाली हमारी Bollywood और क्रिकेट जगत की बड़ी बड़ी हस्तियां रफाह के लिए विदेशी फंडिंग के सहारे “All Eyes on Rafa” campaighn चला रही थी लेकिन आज Reasi Terror हमले पर सब सन्नाटे में हैं - शर्म आनी चाहिए इन लोगों को और इसलिए Bollywood के बहिष्कार का अभियान निरंतर चलते रहना चाहिए -

No comments: