सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की पत्नी और राज्य सभा सांसद जया बच्चन आजकल विवादों में चल रही हैं। संसद सत्र के दौरान अपने नाम के साथ पति का नाम आने पर वो बार-बार भड़क जाती हैं। जबकि उन्होंने खुद राज्य सभा सदस्य के रूप में शपथ पत्र और चुनाव शपथ पत्र में भी अपना पूरा नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ ही लिखवाया है। ऐसे में जया बच्चन के बार-बार ‘अमिताभ का नाम सुनते ही’ अपना आपा खो देने पर लोग हैरान हैं।
9 अगस्त को वो एक बार फिर उखड़ गईं। दरअसल में फिल्म अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन पिछले 10 दिनों में राज्यसभा में तीसरी बार भड़की हैं। ताजा मामले में आज जया बच्चन और राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। वो आज एक बार फिर सभापति धनखड़ के ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहने पर भड़क गईं। सभापति ने जया बच्चन को रजिस्टर में दर्ज उनके नाम के अनुसार ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहकर बुलाया। इस पर गुस्से से भड़कते हुए उन्होंने यहां तक कह दिया कि आपकी जो टोन है, वो मुझे स्वीकार नहीं है। वो एक एक्टर हैं और बॉडी लैंग्वेज को अच्छी तरह से समझती हैं। इसपर जगदीप धनखड़ ने भी उनकी क्लास लगा दी। सभापति ने कहा कि भले ही आप कोई भी हों, भले ही आप सेलिब्रिटी ही क्यों ना हों। मैं इस तरह की चीजें बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करूंगा।
ऐसे कैसे चलेगा "जया अमिताभ बच्चन''? pic.twitter.com/G9qkYYCk4G
— Political Kida (@PoliticalKida) July 30, 2024
Dear Sir @SrBachchan ji 🙏
— Aalok Pradhan 🇮🇳 (@Aalok_Pradhan) August 5, 2024
She needs an urgent Mental Health checkup in the Hospital before it is too late.#JayaAmitabhBachchan #AmitabhBachchan #JayaBachchan pic.twitter.com/d9dXITjtPE
सही बात है, जया भादुड़ी, से जया बच्चन हुईं,अब बच्चन भी कम पड़ रहा तो अमिताभ भी जोड़ दिया, Jaya Amitabh Bachchan कर दिया,तो फिर अमिताभ बच्चन ही कहो,जया भी हटा दो। #JayaBachchan #JayaAmitabhBachchan pic.twitter.com/yfmDCoIzGw
— RAJAN RAI (@merajanrai) July 30, 2024
राज्यसभा सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने जब उन्हें एक मुद्दे पर बोलने के लिए उनका पूरा नाम लिया तो वह इसे सुन भड़क गईं और कहा कि वो कलाकार हैं। चेहरे के हाव-भाव समझती हैं। उन्हें सभापति की टोन पसंद नहीं आई। इस दौरान सभापति ने भी सख्ती से जया बच्चन को बैठने को कहा और समझाया- “आप सेलिब्रिटी होंगे लेकिन आपको सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा।”
Dhankar ji has done what Amitabh couldn’t do 🔥 pic.twitter.com/Nn6x85U9jq
— Rishi Bagree (@rishibagree) August 9, 2024
जया बच्चन ने पहली बार राज्यसभा सदन में इस प्रकार ‘जया अमिताभ बच्चन’ कहे जाने पर नाराजगी नहीं जताई। कुछ दिन पहले उपसभापति ने हरिवंश नारायण सिंह ने उन्हें उनके पूरे नाम ‘जया अमिताभ बच्चन’ से संबोधित किया, तो इस पर वह नाराज हो गईं और इसे नारीवाद का मुद्दा बना दिया था।
श्रीमती जया अमिताभ बच्चन इतनी दुखी क्यूँ है? pic.twitter.com/Gg9Dv094fv
— LV Nilesh (@LVNilesh) August 5, 2024
इसके कुछ दिन बाद उपराष्ट्रपति व सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने उन्हें इस नाम से पुकारा तो उन्हें इससे भी आपत्ति हो गई। हालाँकि तब जगदीप धनखड़ ने उन्हें सलाह दी कि अगर उन्हें नाम नहीं पसंद तो वो नाम बदल लें, मगर तब जया बच्चन ने कहा कि उन्हें इस पर और अपने पति पर गर्व है और इस तरह उस दिन भी ये मामला हँसी में टल गया।
Finally.. somebody had to show the mirror to #JayaAmitabhBachhan so hon'ble speaker saheb did it.. Hope she tones down herself for good. pic.twitter.com/qOeRHi6bMe https://t.co/vB2C2F9mmi
— 🅹🅹🅶 (@JordenJigmie) August 9, 2024
अब आज दोबारा यही हुआ। सदन में जब सभापति ने जया बच्चन को उनके पूरे नाम से बुलाया तो वह फिर भड़क गईं और खड़े होकर कहा, “मैं कलाकार हूँ। बॉडी लैंग्वेज समझती हूँ और चेहरे की अभिव्यक्ति समझती हूँ। सर! माफ कीजिएगा, आपका लहजा स्वीकार्य नहीं है। भले ही आप आसन पर बैठे हैं, लेकिन हम आपके साथी हैं।” … यह सुन जगदीप धनखड़ ने उन्हें जमकर फटकारा।
जया अमिताभ बच्चन बुलाने से सांसद जया भादुड़ी उखड़ क्यों जाती हैं ?#JayaBachchan #JayaAmitabhBachchan pic.twitter.com/1tTgyb1UBn
— Dr. Ashish Vashisht (@VashishtSpeaks) August 9, 2024
कुछ दिन पहले भी दूसरी बार जया बच्चन ने अपने नाम के साथ अमिताभ आने पर टोका-टोकी की थी। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा था कि जो नाम इलेक्शन सर्टिफिकेट में आता है और जो यहां जमा किया जाता है, उसे ही बोला जाता है। इसके अंदर बदलाव की प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया का लाभ मैंने खुद उठाया था 1989 में। वो बदलाव की प्रक्रिया हमने हर मेंबर को बताई है।
श्रीमती जया अमिताभ बच्चन, उनके नामांकन हलफनामे में लिखा है, लेकिन इस नाम से पुकारे जाने पर वे नाराज हो जाती हैं।
— Alok Awasthi आलोक अवस्थी (@aalok_aawasthii) August 9, 2024
अपना नाम पुकारे जाने पर पता नहीं क्यों हताश हो रही है। जया जी राज्यसभा में अपनी भड़ास मत निकालिए.. यह आपका घर नहीं है
सांसद पद के लिए आपके द्वारा दाखिल हलफनामे के… pic.twitter.com/8tKKJoOJR3
जया बच्चन को सभापति ने सख्त लहजे में कहा, “‘जया जी, कृपया अपने स्थान पर बैठिए। आपने अपनी एक प्रतिष्ठा बनाई है। आप जानती हैं कि अभिनेता निर्देशक के अनुसार काम करता है। आपने वह चीजें नहीं देखी हैं, जो मैंने यहाँ इस आसन पर बैठकर देखा है। आप मेरे लहजे के बारे में बात कर रही हैं? बस बहुत हुआ। आप होंगे सेलिब्रिटी, लेकिन आपको यहाँ सदन की गरिमा का ध्यान रखना होगा।” सभापति से फटकार पाने के लिए जया बच्चन ने मीडिया से बात की और कहा कि उन्हें सभापति का तरीका पसंद नहीं आया, कोई उन्हें डांट नहीं सकता उन्हें संबंध में चाहिए कि उनसे माफी माँगी जाए।
राज्यसभा में आज फिर से जया अमिताभ बच्चन नाम से बुलाने पर जया बच्चन (जया भादुड़ी मूल नाम )भड़क गई. सभापति से बोली- "मैं कलाकार हूँ , बॉडी लैंग्वेज समझती हूँ,एक्सप्रेशन समझती हूँ और सर माफ़ करियेगा आपका 'टोन' एक्सेप्टेबल नहीं"
— Anuja Kapur (@anujakapurindia) August 9, 2024
जवाब में सभापति ने कहा- "आपको सदन का ख्याल रखना… pic.twitter.com/X9bmlNFHlS
Unbelievable! Arrogant lady Jaya Bachchan says, "She wants an apology from Jagdeep Dhankhar Ji."
— BALA (@erbmjha) August 9, 2024
She believes Parliament is her home, where she can mistreat others just like he does with Amitabh Bachchan.
How Bacchan ji deals with her? ☠️ pic.twitter.com/qwUF4roQY0
जया बच्चा ने उपराष्ट्रपति को कहा — सर आपकी टोन ठीक नहीं है
— Shivam Tyagi (Modi Ka Parivar) (@ShivamSanghi12) August 9, 2024
उपराष्ट्रपति जी - जया जी आप सेलिब्रिटी होंगी लेकिन आप को नियम का पालन करना होगा
नोट- किसी को जया बच्चन की टोन अगर देखनी हो तो एक बार गूगल कीजिए
शायद देश में सबसे गंदा लहजा जया बच्चन का ना हो……. pic.twitter.com/tU5UCphFll
राज्यसभा में दिखा जया बच्चन का गुस्सा होना या किसी बात पर नाराज होना कोई नया नहीं है। सार्वजनिक स्थानों पर उन्हें कई बार उनके प्रशंसकों के बर्ताव से, पैपराजियों के बिन परमिशन फोटो खींचने लेने के अंदाज से, उनके फैमिली टाइम में दखल देने पर, उन्हें कई बार नाराज होते देखा जा चुका है। ज्यादा वक्त नहीं बीता जब साल 2021 में बंगाल चुनावों के वक्त वह रैली करने बंगाल पहुँची थीं और रोड शो के दौरान एक फैन जब उनके साथ सेल्फी लेने आया था तो उन्होंने उसे थप्पड़ मार दिया था।
क्लॉस्टेरोफोबिया कारण है गुस्से का?
अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने पहली बार राज्य सभा के उपसभापति हरिवंश के संबोधन पर उखड़ गई थी। उस समय उपसभापति ने जैसे ही ‘जया अमिताभ बच्चन’ नाम लिया वैसे ही समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन भड़क गईं। समाजवादी पार्टी सांसद ने कहा कि आप सिर्फ जया बच्चन कहते तो काफी होता। इस पर हरिवंश जी कहते हैं कि यहां पूरा नाम लिखा है इसलिए मैंने बोला। जया बच्चन इस पर जवाब देती हैं कि ‘ये नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। उनका कोई अस्तित्व नहीं हैं। उनकी कोई उपलब्धि नहीं हैं।’
No comments:
Post a Comment