हिंडनबर्ग रिपोर्ट को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर करारा प्रहार किया है। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बीजेपी ने कहा है कि हिंडनबर्ग के साथ मिलकर कांग्रेस देश में आर्थिक अराजकता फैलाना चाहती है। बीजेपी के सीनियर लीडर रविशंकर प्रसाद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट देश में आर्थिक अराजकता और आर्थिक अस्थिरता फैलाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंडनबर्ग के साथ मिलकर काम कर रही है और वो देश को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश में शामिल हैं।
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि तीसरी बार हारने के बाद कांग्रेस पार्टी, इंडी गठबंधन के लोग और उनको प्रमोट करने वाले टूलकिट के लोग भारत को आर्थिक रूप से अस्थिर करने के षड्यंत्र में जुटे हुए हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट शनिवार को रिलीज होती है, रविवार को हल्ला मचता है ताकि सोमवार को पूरे कैपिटल मार्केट को अस्थिर कर दिया जाए। इसके पीछे क्या वजह रही इसे समझना जरूरी है।
#WATCH हिंडनबर्ग रिसर्च की हालिया रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, "भारत के लोगों द्वारा ठुकराए जाने के बाद, कांग्रेस पार्टी, उसके सहयोगियों और टूलकिट गिरोह ने मिलकर भारत में आर्थिक अराजकता और अस्थिरता लाने की साजिश रची है? हिंडनबर्ग रिपोर्ट शनिवार को जारी हुई है,… pic.twitter.com/Tcc5N7A5qL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 12, 2024
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि हिंडनबर्ग में जॉर्ज सोरोस ने निवेश किया है, जो भारत के खिलाफ नियमित प्रोपेगेंडा चलाते हैं और मोदी सरकार को बदलना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था बहुत तेज गति से बढ़ रही है। सभी रेटिंग एजेंसियां भारत के ग्रोथ रेट को बेहतर आंक रही हैं। निवेशक अपने रिटर्न से बहुत खुश हैं। लेकिन कुछ लोगों को यह बात पच नहीं रही है।
बीजेपी सांसद ने कहा कि मोदी से नफरत करते करते वह आज हिंदुस्तान से नफरत करने लगी है। राहुल गांधी और उनका टूलकिट गैंग देश से नफरत करने लगा है। अगर भारत का स्टॉक मार्केट गड़बड़ होगा तो यहां के छोटे निवेशक परेशान होंगे। आज भारत में करोड़ों की संख्या में छोटे निवेशक हैं। क्या कांग्रेस पार्टी चाहती है कि देश को फिर से कंट्रोल राज में ले आया जाए, जब भारत को दाने-दाने के लिए परेशान होना पड़ा था।
Delhi: BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "We hoped that after being ousted for the third time, the Congress party and their allies would show some restraint and dignity. However, their deep-seated hatred against Narendra Modi persists, as they are trying every effort to remove… pic.twitter.com/wS5pe5BPJU
— IANS (@ians_india) August 12, 2024
उन्होंने कहा कि टूलकिट वालों को भारत के विकास से कोई मतलब नहीं है, लेकिन कांग्रेस पार्टी को क्या हो गया है? जिसने 55 साल तक देश में राज किया है। उन्होंने कहा कि राजनीति में एक है टूलकिट पॉलिटिक्स और दूसरी है चिट पॉलिटिक्स। कांग्रेस चिट पॉलिटिक्स कर रही है। कोई से कहीं चिट मिल जाए, कांग्रेस पार्टी की टूलकिट और चिट पालिटिक्स शुरू हो जाती है।
बीजेपी नेता ने कहा कि हिंडनबर्ग रिपोर्ट में जो आरोप लगाए गए सेबी प्रमुख ने उसका जवाब दे दिया है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के देखरेख में अपनी जांच पूरी करने के बाद सेबी ने हिंडनबर्ग के खिलाफ जुलाई में एक नोटिस दिया था। अपने बचाव में जवाब देने की बजाय हिंडनबर्ग ने ये रिपोर्ट पेश की है, जो पूरी तरह आधारहीन है।
Is it a coincidence that FIRST #HidenburgReport came just before a Parliament session ?
— PallaviCT (@pallavict) August 12, 2024
Then this #Hindenberg report comes just after Bangladesh collapses & when questions are raised about Rahul Gandhi’s British citizenship, his London based firm Backops getting defence… https://t.co/kqMNMokWEj pic.twitter.com/vACNtJrT9L
रविशंकर प्रसाद ने सवाल उठाते हुए कहा कि मनमोहन सिंह के 10 साल के शासन के दौरान खूब स्कैम हुए। 2G स्कैम, अगस्ता वेस्टलैंड स्कैम, कोयला स्कैम, कॉमनवेल्थ स्कैम उस समय ऐसी रिपोर्ट क्यों नहीं आती थी? ये दिखाता है कि कांग्रेस और टूलकिट गैंग की मंशा क्या है। जिसे हम सफल नहीं होने देंगे।
बीजेपी सांसद ने कहा कि मुझे गर्व है कि आज भी भारत का स्टॉक मार्केट स्टेबल है। पिछली बार जब यह हुआ तो, दो दिन में रिकवर कर गया। सुप्रीम कोर्ट की जांच के बाद और रिकवर कर गया। लगता है भारत के निवेशक कांग्रेस और हिंडनबर्ग की मिलिभगत को समझ गए हैं। इसीलिए बाजार पर इस साजिश का असर नहीं पड़ा है।
No comments:
Post a Comment