तत्कालीन केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे से जीवट तो वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से है, जो आतंकवादियों के निशाने पर आरएसएस प्रचारक होते हुए से हैं। 1993 में लाल चौक पर जब तिरंगा फहराने पर रोकने के लिए आतंकवादियों ने मोदी को लाल चौक न आने की धमकी देने पर मोदी ने जवाब में कहा था कि 'जिसने माँ का दूध पिया है आ जाना अपने बारूद के साथ।' क्या हुआ, कुछ नहीं तिरंगा फहराकर सुरक्षित वापस आ गए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। देशभर में आज हर तरफ इसी वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कांग्रेस के सीनियर लीडर और देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कांग्रेसी दौर में जम्मू-कश्मीर की शांति-व्यवस्था की हकीकत को बयां कर रहे हैं। वीडियो में राहुल गांधी के करीबी कांग्रेस के इस सीनियर लीडर ने कबूल किया है कि जब वह देश के गृह मंत्री थे तब उन्हें कश्मीर जाने से डर लगता था। शिंदे इस वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि ‘जब मैं होम मिनिस्टर था, उसके पहले मैं विजय धर के पास जाता था और उनसे सलाह भी लेता था, तो उन्होंने मुझे ऐसी सलाह दी कि सुशील तू इधर-उधर मत भटक… तू लाल चौक में जाकर वहां भाषण कर। कुछ लोगों से मिल और डल झील में घूमते चलो। उस सलाह से मुझे बहुत पब्लिसिटी मिली और लोगों में संदेश गया एक ऐसा होम मिनिस्टर है, जो बिना डर के जाता है, लेकिन मेरी फ*&^$ रही थी वो किसको बताऊं मैं।’
#WATCH | Delhi: At the launch of his memoir 'Five Decades of Politics', Congress leader Sushilkumar Shinde says, "Before I became the Home Minister, I visited him (educationist Vijay Dhar). I used to ask him for advice. He advised me to not roam around but to visit Lal Chowk (in… pic.twitter.com/MJ4QhrKbwa
— ANI (@ANI) September 10, 2024
कांग्रेसी राज में जब देश के गृहमंत्री को जम्मू-कश्मीर जाने में डर लगता था, तो आम लोगों की डर का अंदाजा आप लगा सकते हैं। पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का ये कबूलनामा उनकी अपनी किताब के विमोचन के मौके पर आया है। इस अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी उपस्थित थे। शिंदे के इस कबूलनामे पर लोगों का कहना है कि इससे साफ है कि आर्टिकल 370 हटने से पहले जम्मू-कश्मीर में क्या स्थिति था। लोगों का कहना है कि जिस कांग्रेस राज में लोग लाल चौक तक जाने में डरते थे, आज बीजेपी राज में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आराम से आइसक्रीम खाने और बाइक चलाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग शिंदे का वीडियो शेयर कर कांग्रेस पर जमकर तंज कस रहे हैं…
इधर मियाँ जी लोग सुशील कुमार शिंदे को राहुल गाँधी का ससुर बनाने पर तुले थे और उधर शिंदे ने कांग्रेस की सारी नरेटिव का ही बत्ती बना दिया.
— Tarique Anwar Champarni (@Champarni_Tariq) September 10, 2024
pic.twitter.com/fgiKP2kMGH
गृहमंत्री रहते कश्मीर जाने में मेरी फ%ट@ती थी किसको बताऊ - UPA समय के गृहमंत्री सुशील शिंदे
— ocean jain (@ocjain4) September 10, 2024
और ये चले है देश जोड़ने एक इनका पीएम था जिसको अरूणांचल प्रदेश में आने नही दिया जाता था और एक गृहमंत्री को कश्मीर में डर लगता था pic.twitter.com/dTJVES0yc4
rc="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">काँग्रेस की सरकार में जब जम्मू कश्मीर में 370 लागू था, अब्दुल्ला परिवार की सरकार थी तब गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की कश्मीर जाने में ____ती थी ।
— Ashok Shrivastav (@AshokShrivasta6) September 10, 2024
और आज जब 370 हटने के बाद गवर्नर का शासन है तो राहुल गांधी बेखौफ रात को 10 बजे लाल चौक पर आईसक्रीम खाने जाते हैं ।
लेकिन राहुल… pic.twitter.com/FWat2Fh2F9
अब होम मिनिस्टर “फाड़ता” है ….. https://t.co/78uxbOLbTw
— Vikas Bhadauria (@vikasbha) September 10, 2024
BIG Breaking 🚨: देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का चौकाने वाला खुलासा
— Prabhakar Singh Parihar प्रभाकर सिँह परिहार (@IPrabhakarSP) September 10, 2024
कांग्रेस के शासन में उन्हें कश्मीर जाने से डर लगता था
आज मोदीराज में वहाँ राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे, बड़े मजे से...pic.twitter.com/dBsiAMb6kF
देश के पूर्व गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे का चौकाने वाला खुलासा
— Hardik Bhavsar (@Bitt2DA) September 10, 2024
कांग्रेस के शासन में उन्हें कश्मीर जाने से डर लगता था
आज मोदीराज में वहाँ राहुल गांधी मजे से आइसक्रीम खा रहा था... pic.twitter.com/m6cNBXFFMa
बदलते जम्मू -कश्मीर की बात
— Social Tamasha (@SocialTamasha) September 10, 2024
कांग्रेस सरकार Vs मोदी सरकार pic.twitter.com/XmiF2MII8V
No comments:
Post a Comment