हिज़्बुल्ला का एक कथित internal document जो मिलिट्री इंटेलिजेंस हेड ने बनाया बताया गया है whatsapp पर वायरल हो रहा है। उनकी भाषा में क्या लिखा है, पता नहीं लेकिन जो उस document लिखा बताया गया है उसके अनुसार पेजर और वॉकी टॉकी ब्लास्ट में -
879 हिज़्बुल्ला आतंकी मारे गए जिनमें
131 ईरानी थे और 79 यमनी थे;
291 वरिष्ठ अधिकारी थे;
602 लोग Mortally Wounded हुए
इसका मतलब निकलता है कि मरने वालों की संख्या करीब 1000 थी;
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
509 नेत्रहीन हो गए; और
1735 के Reproductive Organs नष्ट हुए जिनमें 905 के irreversibly.
यह आज के युग का यह इज़रायल द्वारा अपने दुश्मन पर किया हुआ यह सबसे भयंकर अकल्पनीय Operation था।
यह इज़रायल ने किया उसकी पुष्टि इज़रायल के सेना प्रमुख के एक कथित बयान से होती है जिसमें उन्होंने कहा कि हमारे पास अभी भी बहुत सारी कैपेबिलिटी हैं जिन्हें हम भविष्य में अलग अलग समय पर इस्तेमाल करेंगे। अभी हमने केवल दो कैपेबिलिटी को इस्तेमाल किया है।
इज़रायल के सेना प्रमुख ने यह भी कहा है कि हम पूरी दुनिया में आतंकियों की जिंदगी जहन्नुम बना देंगे। हम ऐसा कर देंगे कि आतंकी टॉयलेट भी जाने से डरेंगे, पानी पीने से डरेंगे, खाना खाने या कुछ भी खाने से डरेंगे और फ़ोन की घंटी से भी डरेंगे।
CNN ने ऐसी ही खबर दी कि इज़रायल की सेना ने पूरे लेबनान की बकरियों के Rectum (मलाशय) में विस्फोट करा कर सैकड़ों को मार दिया और हज़ारों को घायल कर दिया, इसके साथ हजारों बकरियों की भी मौत हो गई।
आज के हालात में युद्ध का तरीका ही बदल गया, जो सोच नहीं सकते, वह हो रहा है।
No comments:
Post a Comment