कल केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से बड़ी अपनी “फर्जी जनता अदालत” लगाकर दिल खोल कर रोना रोया कि आप बस मुझे ईमानदार कह दो चुनाव में जिससे मैं फिर मुख्यमंत्री बन जाऊं। इसने लोकसभा चुनाव के लिए भी कहा था कि 2 जून को जमानत ख़त्म होने के बाद मैं जेल जाऊंगा, 4 जून को इंडी गठबंधन जीत जाएगा और 5 जून को मैं जेल से बाहर आ जाऊंगा। न नौ मन तेल हुआ और न राधा नाची।
आज तो सच में रो रहा था कि मुझे बहुत लोग कह रहे हैं हमारे घर में आकर रह लो हम किराया भी नहीं लेंगे। केजरीवाल के लिए रहने को उत्तम जगह है दिल्ली का सीलमपुर है जहां उनकी पार्टी के मुस्लिम वोटरों की भरमार है। वहां के मुस्लिम उसे सुरक्षा भी पूरी देंगे।
![]() |
लेखक चर्चित YouTuber |
सारे भाषण में सिर पीटता रहा कि बस भागवत जी किसी तरह मोदी को हटा दो, जब 75 साल की उम्र के बाद आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र को रिटायर कर दिया आपने तो मोदी को भी रिटायर करो।
अरे निकम्मे तुझे क्या मतलब है दूसरे घर में दखल देने की और अभी तो मोदी 75 के हुए भी नहीं है और उनकी मर्जी है, वो चाहेंगे तो किसी आयु तक प्रधानमंत्री रह सकते हैं। आज उनके लिए आंसू बहा रहा मगर क्या कभी आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्र से एक बुजुर्ग होने के नाते आशीर्वाद लेने गया है जैसे मोदी जी जाते हैं। और मोदी को हटाने के लिए, संघ की शरण में जाने से पहले यह बता कि संघ या भाजपा ने कहां घोषित किया है कि 75 वर्ष की आयु के बाद कोई पद पर नहीं रहेगा।
अपनी ईमानदारी का ढोल खुद पीट रहा है और कठपुतली आतिशी एवं अन्य चापलूसों से पिटवा रहा है लेकिन अभी कोर्ट में ट्रायल चलना है। जैसे लोकसभा चुनाव में केजरीवाल की अभिलाषा पूरी नहीं हुई वैसे ही आने वाले विधानसभा में भी पूरी नहीं होगी। अगर जीत भी जाता है तो क्या कहेगा सुप्रीम कोर्ट से कि आपकी अदालत के फैसले को और जमानत की शर्तों को जनता ने ख़ारिज कर दिया है और अब मुझे आप मुख्यमंत्री बनने से नहीं रोक सकते।
अभी केजरीवाल ने अपनी कठपुतली के हाथों एक खेल करना है कि महिलाओं को 1000 रुपए महीने की रिश्वत देनी है जिससे वो महिलाएं कुछ दिन पहले पानी के टैंकरों से एक एक बाल्टी पानी लेने के लिए किया गया झगड़ा भूल जाएं।
अपने आप को ईमानदार कहने वाला सबसे बड़ा भ्रष्टाचार के खेल तो यही करता है मुफ्त की रेवड़ियां बांटने का लेकिन हमारा निकम्मा सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला ही नहीं करना चाहता और रेवाड़ी कल्चर को बढ़ावा देने के लिए वह भी जिम्मेदार है।
ये पूरे भाषण में मोदी को हटाने का रोना रोता रहा और राहुल गांधी 10 दिन पहले अमेरिका में तबियत से भारत का अपमान करके आया लेकिन केजरीवाल के कुछ घंटे बाद ही मोदी ने न्यूयॉर्क में भारत और अमेरिका में रह रहे भारतीयों का सम्मान बढ़ाने का काम किया। उसे आज दुनिया सुन रही है और ये दोनों बेशर्म मोदी को गाली बकने से नहीं थकते।
केजरीवाल यह न सोचे अभी सागर के किनारे पहुंच गया, अभी लहरों में जोश आएगा जो तुझे बहा कर ले जाएंगी डुबोने के लिए। ये 4 दिन की चांदनी मिली है, अंततः अंधेरी रात ही मिलेगी आने वाले समय में जेल में।
No comments:
Post a Comment