राहुल गांधी देश के बाहर जाकर कुछ भी बोलेगा तो लोग तो प्रतिक्रिया देंगे ही और वह कांग्रेस को सुननी भी पड़ेगी

सुभाष चन्द्र

राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा था कि भारत में इस बात के लिए fight है कि सिखों को पगड़ी और कड़ा पहन कर गुरूद्वारे में जाने की permission हो या न हो। इस बयान को गुरपतवंत सिंह पन्नू ने लपक लिया और राहुल गांधी की तारीफ में कसीदे पढ़ दिए पन्नू ने कहा राहुल ने वह बात कह दी जो हम चाहते आ रहे हैं

इस पर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को कहा कि वो भारत का number 1 terrorist है;

लेखक 
चर्चित YouTuber 
राहुल गांधी देश का नागरिक ही नहीं है;

उसे देश के सबसे बड़े शत्रु के रूप में पकड़ने के लिए इनाम घोषित होना चाहिए;

पहले मुस्लिमों का इस्तेमाल कर रहा था और अब सिखों को divide कर रहा है

उसके बयान का समर्थन किया है आतंकियों ने तो क्यों न उसे आतंकी कहा जाए

कांग्रेस के लोगों ने बिट्टू के लिए क्या क्या कहा देखते हैं ऐसे फड़फड़ा रहे हैं जैसे ततैया काट गया हो

संदीप दीक्षित “हम ऐसे लोगों पर तरस खा सकते हैं, उसका राजनीतिक career कांग्रेस में ख़त्म था वो कभी राहुल गाँधी की तारीफ करते थे। और कांग्रेस छोड़ कर अब भाजपा की तरफ loyality दिखा रहे हैं

संदीप भाई, कल तक आपकी भी ख़बरें थी कांग्रेस से निकलने की और भाजपा में आने की और अभी भी कुछ पता नहीं कब भाजपा में आ जाओ

-कांग्रेस ने कहा कि बिट्टू को मनोचिकित्सक के पास जाना चाहिए 

-राजकुमार वेरका - बिट्टू BJP की चमचागिरी कर रहे हैं राहुल गांधी और उनका परिवार देशभक्त 

-सुप्रिया श्रीनेत - BJP की गोद में बैठ कर सस्ते बयान दे रहे हैं रवनीत राहुल के आगे पीछे टहलते थे रवनीत बिट्टू बिट्टू जैसे लोग आस्तीन के सांप 

-प्रताप बाजवा - रवनीत बिट्टू दिमागी संतुलन खो चुके हैं 

KC Venugopal - बिट्टू के राहुल गांधी पर निजी हमला करने वाले  bottom-tier remarks से पता चलता है कि BJP opposition की कितनी respect करती है मोदी सरकार में मंत्री बनने की पहले requirement है कि राहुल गांधी के खिलाफ bottom-tier attack करने की क्षमता होनी चाहिए

“A Democracy can only function  when there is basic respect between political parties and political rivals are treated as ideological opponents and not personal enemies. It is Mr Bittu Speaking but these are the words of the Prime Minister”.

प्रधानमंत्री मोदी को जिस पार्टी ने नेता 100 से ज्यादा गाली दे चुके हों, उस पार्टी का नेता डेमोक्रेसी की बात कर रहा है और political parties and political rivals के लिए सम्मान देने की बात कर रहा है कांग्रेस का अध्यक्ष खड़गे प्रधानमंत्री मोदी को “जहरीला नाग” कह कर उसका आदर सम्मान करता है 

राहुल गांधी कोई ऐसा मौका नहीं होता जब मोदी का अपमान न करता हो उन्हें खून की दलाली करने वाला कह दिया था और सोनिया ने उसे मौत का सौदागर कह कर कौन सा सम्मान किया था 

मोदी के भगवान के साष्टांग प्रणाम करने का मज़ाक उडाता है कह कर कि “मैं भगवान से सामने लेटने की नौटंकी नहीं करता” 

मोदी की द्वारका में समुद्र में कृष्ण पूजा का मज़ाक उडाता है

किस संविधान में लिखा है कि अमेरिका में जाकर देश का अपमान करो, आतंकियों और देश के दुश्मनों से मिलो यदि राहुल गांधी georgetown में CIA की Spy Factory में जाएगा जहां अधिकतर प्रोफेसर्स Muslim Brotherhood के payrolls पर काम करते हों और अलजजीरा के साथ जिनका फाइनेंशियल रिलेशन हो, तो ऐसे में राहुल गांधी को क्या कहा जा सकता है? यह सूचना Coffee with Sumeet Jain ने दी है

अमेरिका में बैठ कर बांग्लादेश के जिहादी फ़ज़ल अंसारी से मुलाकात करता है अंसारी हिंदुओं के कत्लेआम में भूमिका अदा करने वाला मुख्य किरदार है राहुल  भारत विरोधी इल्हान ओमर और पाकिस्तानियों से मिले, तब भी कुछ न कहा जाए 

बिट्टू को आस्तीन का सांप कहने से पहले कांग्रेस को समझना होगा कि जो व्यक्ति विदेश जा कर देश के दुश्मनों से मिलकर, देश के खिलाफ काम करे वह होता है देश का असली आस्तीन का सांप है

No comments: