नरेंद्र मोदी पाकिस्तान और कांग्रेस को भिखारी बना चुके हैं; ट्रूडो क्यों पंगा ले रहे हैं मोदी से, मकड़जाल में फंसा ट्रुडो बर्बाद हो जाएगा; कैसा कानून है अमेरिका और कनाडा का?

सुभाष चन्द्र

यह बात सत्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान और कांग्रेस दोनों को भिखारी बना दिया, जहां पाकिस्तान आज दुनिया भर में कटोरा लिए घूम रहा है, वहीं कांग्रेस की हालत भी क्षेत्रीय दलों के आगे हाथ फैला कर भीख मांगने की हो गई है। 

पाकिस्तान फिर भी आतंकियों से भारत में हमले कराने से बाज़ नहीं आ रहा लेकिन भारत से दोस्ती करने का ढोंग भी करता है लेकिन अपने घर में जाकिर नाइक जैसे भारत के Wanted Criminal को अपना state guest बनाता है फिर भारत से बात करने का तो कोई मतलब ही नहीं रह गया पाकिस्तान पल रहा था भारतीय जाली नोटों की कमाई पर, लेकिन मोदी ने नोटबंदी करने उसकी कमर तोड़ दी और वह 2016 से कंगाल होता चला गया

लेखक 
चर्चित YouTuber 
इधर कांग्रेस केवल हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना को छोड़ कर हर राज्य में एक भिखारी की तरह क्षेत्रीय दलों से मिलने वाली सीटों की भीख पर आश्रित रहती है अभी हरियाणा में अकेले लड़ लिए और गिर गए वहां भी हर राज्य में किसी दल के साथ भी कांग्रेस अपनी मनमानी नहीं कर सकती अभी महाराष्ट्र में उद्धव और शरद पवार जितनी सीट देंगे,उस पर ही संतोष करना पड़ेगा और यही हाल झारखंड में होगा

अब कनाडा के ट्रूडो को देखो जब से निज्जर की हत्या हुई है तभी से खालिस्तान समर्थकों से घिरा हुआ भारत से पंगा लिए रहता है अब हाल ही में उसने भारतीय राजनयिकों पर मनघडंत आरोप लगा कर उन्हें बदनाम करने की कोशिश की लेकिन मोदी सरकार ने तबियत से ठोक दिया 

और अपने 6 राजनयिक वापस बुला लिए और कनाडा के निकाल दिए कनाडा को भोजन सामग्री और अन्य चीजें ले जाने वाला ship रास्ते में रोक कर वापस बुला लिया

ट्रूडो अब कह रहा है कि हमने भारत को नाराज़ करने के लिए ऐसा कुछ नहीं कहा जबकि भारत पर sanctions तक की धमकी दे दी थी भाई तुम्हे जो करना है कर लो, अपने दिल की सारी भड़ांस निकाल लो क्योंकि तुम खालिस्तान वालों के मकड़जाल में फंसे हुए हो और तुम्हे पता है जिस दिन तुम उनकी बात नहीं मानोगे, उस दिन तुम्हे निपटा देंगे इंदिरा गांधी की तरह

उधर अमेरिका पगलाया हुआ कि भारत ने उसके पन्नू को मारने की कोशिश जबकि ऐसा कोई सबूत नहीं है उनके पास अपने लिए तो निखिल गुप्ता को तुरंत प्रत्यर्पित करा लिया लेकिन भारत के अपराधी तहवर राणा को 15 साल से अपने पास लिए बैठा है

लेकिन एक बात समझ नहीं आती कि ये कनाडा और अमेरिका अपने को बहुत बड़ी  Democracy बने फिरते हैं, क्या उनकी democracy और Constitution उनके नागरिकों को मित्र देशों के प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों की हत्या करने और उन देशों में दंगे करने की और  दूसरे देशों में जनता को भड़काने की इज़ाज़त देता है वैसे ऐसा हो भी सकता है क्योंकि अमेरिका तो खुद दूसरे देशों की तख्तापलट तक करने के काम भी करता है तो नागरिकों से तो कुछ भी करा सकता है

अमेरिका कनाडा भारत विरोधी आतंकियों को पनाह दे रहे हैं, ब्रिटेन भारत समेत अनेक देशों के आर्थिक अपराधियों और हत्यारों को शरण दे देता है और पाकिस्तान का तो कहना ही क्या, उसे भारत के सभी वांछित आतंकियों से बेपनाह मोहब्बत है, आजकल तो जाकिर नाइक को मेहमान बनाया हुआ है 

इन देशों के साथ दोस्ती तो तलवार की धार पर चलने वाली बात है लेकिन मोदी सबकी राह में रोड़ा है और इसलिए अमेरिका चाहता है अपने किसी जड़ खरीद गुलाम को भारत की सत्ता दी जाए लेकिन सफल नहीं हो रहा जबकि राहुल गांधी जी जान से लगा है अमेरिका की मदद करने में

No comments: