Lady Sri Ram College For Women ने 24 अक्टूबर, 2024 को दीपावली का कार्यक्रम “Noor, 24-Bazm- e-Bahar” इस्लामिक तरीके से मनाया। कॉलेज की प्रिंसिपल को यह मिल भेजा है विरोध प्रकट करने के लिए। आप लोग भी चाहें तो कॉपी कर अपने नाम से इसे मेल कीजिए - उनका Email address है - principal@lsr.du.ac.in
प्रोफेसर सुमन शर्मा जी,
प्रधानाचार्य,
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन,
दिल्ली -
लेखक चर्चित YouTuber |
आपके कॉलेज ने 24th अक्टूबर, 2024 को एक कार्यक्रम आयोजित किया जो शायद “दीपावली” मनाने के लिए था लेकिन पूरे निमंत्रण पत्र में कहीं “दीपावली” या “दिवाली” शब्द लिखने का कष्ट नहीं किया गया या यह भी कह सकते हैं, कोई ऐसी गलती नहीं की गई ये शब्द लिखने की।
कार्यक्रम का शीर्षक दिया गया -
“NOOR 24”
“Nazm-e-Bahar: An Ode to the Light within”
आप लोग मालिक हैं, जो मर्जी कर सकते हैं और किसी भी तरह से हिंदू त्योहारों का अपमान कर सकते हैं लेकिन किसी के भी दिमाग में यह नहीं आया कि “दीपावली” के पावन पर्व को ऐसे मलिन करना कैसे उचित है? ना आपने सोचा प्रधानाचार्य के नाते, ना Programme Officer, डॉ तृप्ति बस्सी ने और ना Co-Convener डॉ शमा नोरिन मेजर ने। यदि आपको लगता है “दीपावली” को दीपावली ना कह कर केवल Festival of Light कहना ही उचित है और उर्दू की नज़्मों से ही “दीपावली” के त्योहार में मनुष्य के अंदर प्रकाश किया जा सकता है तो आपकी सोच आम सनातनी से मेल नहीं खाती।
कार्यक्रम तो हो चुका, अब तो कुछ हो नहीं सकता लेकिन लाला श्री राम ने नाम पर चलने वाले कॉलेज में दीपावली का अपमान करने के लिए हम आपसे विरोध तो प्रकट कर ही सकते हैं लेकिन यह भी पता है कि आप पर इसका कोई प्रभाव नहीं होने वाला।
हमें पता नहीं आपके कॉलेज के कार्यक्रम में क्या किया होगा क्योंकि इसकी कोई जानकारी तो बाहर नहीं आई लेकिन आशा करते हैं कि नज़्म पढ़ने वालों ने भगवान राम का अपमान नहीं किया होगा और “फिलिस्तीन जिंदाबाद” की नारे नहीं लगे होंगे?
एक तरफ जामिया मिलिया और AMU में दीपावली मनाने को रोका गया और “फिलिस्तीन जिंदाबाद और अल्लाहु अकबर” के नारे लगे और आपने लाला श्री राम के नाम पर चलने वाले कॉलेज में “दीपावली” को इस्लामिक रूप देकर मलिन कर भगवान राम के प्रति अपराध किया।
लाला श्री राम ग्रुप की भारतीय कला केंद्र के कलाकारों को ही बुला लेते कुछ समय में रामलीला का मंचन करने के लिए। भारतीय कला केंद्र लाला श्री राम की पुत्रवधू सुमित्रा चरत राम की बनाई हुई संस्था है जो आपको ज्ञात होगा? उन्हें आपके कॉलेज में ऐसा कार्यक्रम होता देख कर निश्चित ही दुख हुआ होगा।
आशा करते हैं भविष्य में इसे दोहराया नहीं जाएगा।उत्तर की आशा ना करते हुए!
No comments:
Post a Comment