लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लोगों ने यूएई से धमकी भरा फोन किया है। सांसद पप्पू यादव को धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया है। पप्पू यादव ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा बताया था और 24 घंटे में पूरे गैंग को खत्म करने का दावा किया था।
अपने बड़बोलेपन से मजबूर पप्पू यादव ने मीडिया के सामने आकर खुलेआम लॉरेंस बिश्नोई गैंग को खत्म करने का दावा तो कर दिया लेकिन बाद में उन्हें समझ में आ गया था कि उन्होंने बड़ा पंगा ले लिया है। इसी का नतीजा था कि पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेस को संबोधित करने के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने उनसे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ा सवाल पूछा तो वे हत्थे से भड़क गए और पत्रकारों को ही हिदायत दे दी कि वे लॉरेंस बिश्नोई से जुड़े सवाल न पूछे।
बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद 24 घंटे में लॉरेंस बिश्नोई का नेटवर्क खत्म करने का दावा करने वाला पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से जेड श्रेणी की सुरक्षा माँगी है। उन्होंने इस संबंध में गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। कथित तौर पर उन्हें लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिली है और उनकी जान को खतरा है। पप्पू यादव ने इस मामले की सूचना बिहार के डीजीपी को भी दी है ताकि उचित कार्रवाई की जा सके।
MP Pappu Yadav has requested increased security from the Indian government, citing threats from the Lawrence Bishnoi gang, and warned that both the central and Bihar governments would be responsible for his safety pic.twitter.com/NU1e5faGlw
— IANS (@ians_india) October 28, 2024
इससे पहले पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को चैलेंज देते हुए कहा था कि वो ’24 घंटों’ में लॉरेंस बिश्नोई और उसके पूरे गैंग को खत्म कर देंगे।
दरअसल, मूल रूप से गोपालगंज के रहने वाले बाबा सिद्दीकी की पिछले दिनों मुंबई में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के करीबी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेवारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी। इस हत्याकांड को लेकर राजनीति भी खूब हुई थी। पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने तो लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का गुंडा तक कह दिया था और कहा था कि अगर उन्हें खुली छूट मिल जाए तो 24 घंटे के भीतर पूरे गैंग को खत्म कर देंगे।
मीडिया में भारी फजीहत के बाद पप्पू यादव खुद का चेहरा बचाने के लिए मुंबई जा पहुंचे और वहां जाकर बाबा सिद्दीकी के बेटे से मुलाकात की। मुंबई पहुंचने के बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपनी फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि था कि 'आ गया मुंबई!... मुंबई में पप्पू यादव ने दिवंगत बाबा सिद्दीक़ी के बेटे जिशान से मिलकर घटना पर दुख जताया और यह आश्वस्त किया कि हर परिस्थिति में वो उनके और पूरे परिवार के साथ हैं।
बाबा सिद्दीकी के बेटे जिशान से मिलने के बाद पप्पू यादव ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से भी मिलने की कोशिश की थी लेकिन शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण सलमान से उनकी मुलाकात नहीं हो पाई हालांकि, सलमान खान से उनकी लंबी बातचीत हुई थी। पप्पू यादव ने सलमान खान से कहा था कि हर परिस्थिति में मैं आपके साथ हूं। अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के फोन नंबर से पप्पू यादव को हत्या की धमकी दी गई है। धमकी में लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया गया है। ऐसे में माना जा रहा है कि पप्पू यादव का बड़बोलापन उनपर भारी पड़ गया है।
No comments:
Post a Comment