सियासत में कोई किसी का सगा नहीं। कौन कब पाला बदल ले नहीं कह सकते। ऐसे दल- बदलुओं को 2024 लोकसभा चुनावों में जनता सबक सिखाने की शुरुआत कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'अब की बार 400 पार' की हवा इसीलिए निकली कि इतने वर्षों से कार्यरत और संघर्ष करने वालों को टिकट न देकर imported को टिकट देना। उस पर कांग्रेस के "खटाखट" ने सोने पर सुहागे का काम कर दिया।
ऐसे दल बदलुओं पर न कोई ED कार्यवाही करती है और न ही कोई Income Tax क्यों? सियासत एक सफेदपोशी धंधा है। कोई सियासतखोर इस सच्चाई से मुंह नहीं मोड़ सकता। बिना किसी लालच के कोई एक पार्टी छोड़ दूसरी पार्टी में नहीं जाता। जब 56 इंच वाली सरकार ही कुछ नहीं कर रही, चुनाव में ऐसे लालची और दल बदलुओं को जनता एक भी वोट न देकर चारों खाने चित करें। यानि जो पार्टी का नहीं हुआ देश का क्या होगा? ये लालची कभी भी देश को मुसीबत में डाल सकते हैं।
समाजवादी पार्टी के नेता और अभिनेत्री स्वरा भास्कर के शौहर फहद अहमद ने एनसीपी (शरद पवार) में शामिल होकर मुंबई की अनुशक्ति नगर सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की। वे इस सीट पर एनसीपी (अजीत पवार) की सना मलिक के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे। सना मलिक एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी है।
एनसीपी-एससीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि फहद एक पढ़े-लिखे और अनुभवी युवा नेता हैं। उन्होंने कहा, “फहद पहले समाजवादी पार्टी में थे, लेकिन हमारी बातचीत के बाद वे हमारे साथ आए हैं। हमने उन्हें अनुशक्ति नगर सीट से टिकट दिया है।”
फहाद ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव से उनके नाम पर सहमति बनाई। फहद को सपा के यूथ विंग समाजवादी युवजन सभा का महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। अखिलेश यादव ने ही उन्हें जिम्मेदारी सौंपी थी।
इससे पहले, एनसीपी-एससीपी ने महाराष्ट्र चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी, जिसमें कई प्रमुख नाम शामिल हैं। पहली सूची में 45 नाम थे। बता दें कि महाराष्ट्र चुनाव में कॉन्ग्रेस, एनसीपी-शरद पवार और शिवसेना-उद्धव ठाकरे ग्रुप एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। तीनों पार्टियों के हिस्से 85-85 सीटें आई हैं। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और 23 नवंबर को मतगणना होगी।
No comments:
Post a Comment