सुभाष चन्द्र
जैसा कहा जा रहा है लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिल रही है और इसका कारण बताया जा रहा है कि सलमान ने काले हिरण की हत्या की जिन्हें बिश्नोई समाज पूजता है। बिश्नोई समाज की तरफ से ऐसा कहा गया है कि सलमान यदि समाज से माफ़ी मांग लेता है तो विवाद ख़त्म हो सकता है।
सलमान खुद माफ़ी नहीं मांगना चाहता लेकिन उसकी ex Girl Friend सोमी अली लॉरेंस बिश्नोई “भैया” से सलमान की तरफ से माफ़ी मांगना चाहती है। क्या उसे सलमान खान से अधिकृत किया है लॉरेंस से बात करके उसकी तरफ से माफ़ी मांगने के लिए? ये सोमी अली मूलतः एक पाकिस्तानी है और उसकी बात पर तो किसी तरह भी भरोसा नहीं किया जा सकता।
वो कोई षड़यंत्र भी रच सकती है लॉरेंस के खिलाफ। यदि सलमान ने सोमी से कहा है माफ़ी मांगने के लिए तो इसका मतलब तो यही निकलता है कि वो “हिरण’ की हत्या करना स्वीकार करता है।
अब देखिए, सलमान के पिता सलीम खान ने बड़े तैश में कहा है, “लेकिन किससे माफी मांगनी है, चर्च में भी जब आप कंफेश करने जाएंगे तो जिस इंसान के साथ आपने गलत किया, उसे धोखा दिया है उससे माफी मांगेंगे। अब किसी दरख्त या मूर्ति के सामने खड़े होकर कहने लगे कि मुझे माफ कर देना”। उन्होंने आगे कहा की माफ़ी मांगने का मतलब हो जायेगा कि “सलमान ने ये किया है लेकिन उन्होंने किसी जानवर को मारा ही नहीं है, हमने एक कॉकरोच तक को नहीं मारा है”। मूर्ति और दरख्त के सामने खड़े होकर मांफी मांगने के लिए कलेजा चाहिए सलीम साहब!
सलीम खान एक पिता हैं, उन्हें अपने बेटे का बचाव करने का पूरा अधिकार है लेकिन बड़े लेखक होकर और Bollywood में नाम कमा कर उन्हें एक बार इस बात का जवाब देना चाहिए कि सारे फसादों में सलमान खान का ही नाम कैसे जुड़ जाता है? सलीम मियां, दुनिया जानती है पैसे की ताकत को जो बड़े बड़े केस ख़त्म करा देता है।
लेखक चर्चित YouTuber |
काले हिरण मामले में जोधपुर में एक नहीं 4 केस चले थे। दो मामलों में से एक में 1 साल की सजा हुई, दूसरे में 5 साल की और दोनों में हाई कोर्ट से बरी हुए। तीसरे आर्म्स एक्ट केस में भी हाई कोर्ट से बरी हुए।
चौथे केस में भी निचली अदालत ने 5 अप्रैल, 2018 को सलमान को 5 साल की सजा सुनाई जबकि बाकी एक्टर्स: अभिनेता सैफ अली खान, अभिनेत्री नीलम, सोनाली, तब्बु और दुष्यंत सिंह को बरी कर दिया था। लेकिन हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल को ही सजा पर रोक लगा दी और तब से केस “बर्फ” में लगा हुआ है।केस “बर्फ” में भी पैसे दम पर लगते हैं।
सलीम मियां को याद होगा मुंबई के फुटपाथ पर सलमान ने एक गरीब को गाड़ी से कुचल कर मार दिया था। ट्रायल कोर्ट ने 5 साल की सजा सुनाई थी लेकिन गोली की तरह सुनवाई करके बॉम्बे हाई कोर्ट ने बरी कर दिया और 2016 से हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की अपील को सुप्रीम कोर्ट सेक रहा है। ये काम ऐसे ही नहीं होते जनाब, पैसे की गर्मी सब करा देती है।
सलीम मियां को पता होगा बाबा सिद्दीकी, सलमान, शाहरुख़ और सारा Bollywood कैसे दाऊद के लिए काम करता है और आप भी कोई कम हिन्दू विरोधी नहीं हैं, आपने अभी हाल ही में गणेश पंडालों और शोभा यात्राओं पर मुस्लिमों द्वारा किए गए हमलों पर एक शब्द नहीं बोला और न कभी बोलते हो।
इसलिए खुदा से डरिये, बेटे की वकालत बेवजह मत कीजिए। वो कोई बहुत ईमानदार आदमी नहीं है।
वैसे काले हिरणों को मारने वालों के साथ लॉरेंस बिश्नोई को एक बार गायों के हत्यारों और उनके मांस खाने वालों पर भी नज़र-ए-इनायत कर देनी चाहिए।
No comments:
Post a Comment