साभार : jonathan selvaraj ट्वीट
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिलजीत दोसाँझ के ‘दिल-लुमिनाटी’ टूर के तहत दो दिन के कॉन्सर्ट के बाद भारी गंदगी और नुकसान हुआ है। करीब 40,000 प्रशंसकों ने हर रात कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया, जिसके बाद स्टेडियम में जगह-जगह कचरा, टूटी शराब की बोतलें, प्लास्टिक, बचे हुए खाने के सामान और अन्य गंदगी फैली रही।
This is how #JLNStadium track looks like after two days of #DiljitDosanjh concert. Garbage, bottles strewn all over the main track and this is one of country's showpiece athletics stadium. @htTweets first reported on how equipment were damaged a day before the concert. https://t.co/P5AmyCj56o pic.twitter.com/1NttzEjQZY
— Avishek Roy (@tweet2avishek) October 28, 2024
JLN Stadium might look like a trash dump today but at least there were plenty of complimentary passes for a 'sold out' concert yesterday. Players haven't been the priority for a long time now. https://t.co/t1UYWHMIr3 pic.twitter.com/FtMP4cYoii
— jonathan selvaraj (@jon_selvaraj) October 28, 2024
दिलजीत दोसाँझ के कॉन्सर्ट की वजह से जेएलएन स्टेडियम में खिलाड़ियों के अभ्यास के लिए ज़रूरी कई उपकरण टूट गए हैं और कुछ को कोने में फेंक दिया गया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इन उपकरणों में से कई खिलाड़ियों ने खुद के पैसों से खरीदे थे। अब स्टेडियम को साफ करने और आने वाले इंडियन सुपर लीग (ISL) गेम की तैयारी के लिए 10 दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का ध्यान अभी सफाई और व्यवस्था ठीक करने पर है।
No comments:
Post a Comment