नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल में भारत ने सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है - 17 नवंबर को DRDO ने हाइपरसोनिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया और भारत इस क्षेत्र में दुनिया के गिने चुने देशों में शामिल हो गया - कही यह लिखा है अमेरिका अभी इसे नहीं बना पाया है और कहीं यह लिखा है कि अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत इस क्लब में शामिल हो गया - कही यह भी बताया गया है की चीन ने अभी तक इस मिसाइल को घोषित नहीं किया है -
उधर मोदी को नाइजीरिया में सर्वोच्च सम्मान दिया गया और इधर 1500 किलोमीटर की मारक क्षमता वाली हाइपरसोनिक मिसाइल खड़ी कर दी गई जिसकी रफ़्तार आवाज़ की गति से 5 गुना तेज़ है - इसकी न्यूनतम रफ़्तार 6174 किलोमीटर है यानि आवाज़ की रफ़्तार 1235 किलोमीटर से 5 गुना ज्यादा - यह क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइल दोनों के फीचर से लैस है और जमीन या हवा में दुश्मन की रक्षा प्रणालियों को चकमा देकर टारगेट को अचूक निशाना बनाती है और हर हाल में आपरेशन को अंजाम देती है -
लेखक चर्चित YouTuber |
मोदी के रहते DRDO और अन्य संगठन अपने सर्वोत्तम कार्य कर देश को शक्तिशाली बना रहे हैं और यह कोई छोटी बात नहीं है कि हमें राफेल बेचने वाला फ्रांस जैसा संपन्न देश, भारत द्वारा निर्मित पिनाका मिसाइल सिस्टम को खरीदना चाहता है - आर्मेनिया को जहां हम रक्षा उत्पाद निर्यात कर रहे हैं, वहीँ हमने उसे आकाश एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम भी दिया है और फिलीपींस को ब्रह्मोस मिसाइल निर्यात की -
ये उपलब्धियां देख कर पाकिस्तान की हालत ख़राब है और दर्द के मारे वह चीख कर कह रहा है कि हम चीन से हथियार लेते हैं तो हम पर sanction लग जाते हैं लेकिन भारत ऐसे मिसाइल बना कर हमारे लिए खतरा पैदा कर रहा है पर उस पर कोई प्रतिबन्ध नहीं लग रहे -
ब्रिटेन का अपना ही रोना है, वहां से सुनने में आया है कि ब्रिटेन भारत को “मदद” देता है और वह ऐसे हथियार बना रहा है - चंद्रयान की सफलता पर भी ब्रिटेन रोया था और कहा था कि भारत जैसे गरीब देश को ऐसे यान भेजने में पैसा बर्बाद नहीं करना चाहिए - जबकि सच यह है कि भारत 2015 से ब्रिटेन से कोई मदद नहीं ले रहा - 45 ट्रिलियन डॉलर की सम्पदा भारत की लूट कर आज हमें मदद देने की बात कर रहा है ब्रिटेन -
पाकिस्तान की भारत में मित्र पार्टी कांग्रेस ने मोदी को बधाई देना तो दूर, वैज्ञानिकों को भी बधाई नहीं दी, इतना ही नहीं खरगे कह रहे हैं कि “मोदी दुनिया में घूमते फिर रहे हैं, उसके पहले चुनाव में लगे थे, बस अपने प्रचार में लगे हैं लेकिन मणिपुर जाने का समय नहीं है मोदी के पास - बस मोदी को किसी भी तरह मणिपुर भेजना चाहते हैं जिससे उसकी हत्या को अंजाम दे सके -
देश की ऐसी प्रगति देखते हुए भी निकम्मा शहजादा राहुल गांधी मीम बना रहा है - अडानी और मोदी को साथ खड़ा करके कह रहा है “एक हैं सेफ हैं” लेकिन उसके लिए यह कहना ठीक होगा -
“सोरोस - राहुल : एक हैं सेफ हैं;
जिनपिंग - राहुल : एक हैं सेफ हैं -
DRDO की वैज्ञानिकों को बहुत बहुत बधाई - आप देश को परम वैभव पर ले जाने में सक्षम हैं -
No comments:
Post a Comment