महाराष्ट्र वाले वोट देने से पहले हिमाचल प्रदेश का हाल देख लो, फिर कर्नाटक और तेलंगाना भी देख लो; बिना समझे वोट देना किस संकट में डाल सकता है

सुभाष चन्द्र

कांग्रेस के बड़े बड़े वादों में हिमाचल प्रदेश वाले बह गए और सत्ता कांग्रेस को सौंप दी, मुफ्त की रेवड़ियां कांग्रेस से लेकर अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली जनता ने - OPS (old pension scheme) लागू करने का झांसा दिया लोगों को जो कभी कोई सरकार दे ही नहीं सकती और महिलाओं को 1500 महीने देने का भी झांसा दिया मुफ्त बिजली देने के अलावा लेकिन दिया कुछ नहीं - राज्य को कंगाल बना कर रख दिया सुक्खू सरकार ने जो कल साबित हो गया -

कल शिमला हाई कोर्ट के जस्टिस अजय मोहन गोयल ने सैली हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कंपनी लिमिटेड को ब्याज समेत 150 करोड़ हिमाचल सरकार द्वारा न अदा करने के लिए दिल्ली के हिमाचल भवन की कुर्की के आदेश दे दिए - महिलाओं को एक देहला नहीं मिल रहा हिमाचल में और OPS की बात तो छोड़ ही दो - 

लेखक 
चर्चित YouTuber 
ऐसे ही हाल कर्नाटक और तेलंगाना में हैं और यदि महाराष्ट्र की जनता ने MVA को वोट देकर सत्ता देने की गलती की तो MVA पहले तो मुस्लिम विकास अघाड़ी बन जाएगी और  फिर महाराष्ट्र को भी कंगाल बनने में देर नहीं लगेगी - 

एक एक वोट की कीमत समझने की जरूरत है, गलत वोट देना कितना महंगा पड़ सकता है राज्य को आर्थिक तौर पर आम जनता को, इसकी कल्पना करने के लिए कांग्रेस के तीनों राज्यों को देख लेना चाहिए  - MVA के तीनो दल कांग्रेस, शरद पवार और उद्धव ठाकरे आज के मुस्लिम लीग, AIMPLB के सामने घुटने टेक चुके हैं - AIMPLB का मौलाना नोमानी हिंदुओं का हुक्का पानी बंद कर बहिष्कार करने का ऐलान कर चुका है -

जाहिर है, MVA मुस्लिमों को खुश करने के लिए हिंदुओं की दुर्दशा करने में आगे रहेगा और राज्य को जल्दी ही कंगाल कर देगा - पुलिस के जरिए लूट मचेगी, पहले 100 करोड़ महीने की उगाही की जाती थी लेकिन अबकी बार वह एक हफ्ते में हुआ करेगी -

इसलिए सोचो, समझो और तब ही वोट दो, MVA को तो हरगिज़ नहीं -

No comments: