अभी ब्राज़ील में हुई G20 की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मैलोनी की बड़ी गर्मजोशी से मुलाकात हुई और ऐसी मुलाकात पिछली जुलाई में G7 के दौरान इटली में भी हुई थी। G20 की मुलाकात के बाद मैलोनी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर हमेशा बहुत ख़ुशी होती है। उन्होंने कहा -
लेखक चर्चित YouTuber |
मोदी की Personal Chemistry और निजी मित्रता विश्व के अनेक देशों के नेताओं के साथ और उसमें इटली की जॉर्जिया मैलोनी और अन्य हैं जैसे नेतन्याहू, पुतिन, ट्रंप, UAE के Sheikh Mohammed bin Zayed Al Nahyan और सऊदी अरब के Crown Prince Mohammed bin Salman शामिल हैं, जापान के शिंजो आबे भी एक परम निजी मित्र थे मोदी के।
अब दूसरी तरफ भारत में रहने वाली कांग्रेस की इटली वाली को देखो मोदी से कैसी नफरत करती है, उसकी पार्टी के नेता 100 से ज्यादा अभद्र गालियां दे चुके हैं अभी तक मोदी को और बेटा राहुल गांधी तो रोज अडानी का नाम लेकर कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब मोदी को न कोसता हो, राहुल तो मोदी के लिए अनेक “अपशब्द” भी बोल चुका है और सोनिया गांधी खुद मोदी को “मौत का सौदागर” कह चुकी है। सोनिया गांधी ही मोदी को गोधरा कांड में मोदी को फ़साने के लिए 15 साल तक षड़यंत्र करती रही और तीस्ता सीतलवाड़ जैसे जो भी मोदी विरोधी थे उन्हें सम्मानित करती रही।
कांग्रेस के साथ साथ समूचा विपक्ष भी नरेंद्र मोदी पर गालियों के पत्थर चलाने में पीछे नहीं रहता जिनमे ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और लालू यादव प्रमुख हैं। अखिलेश यादव ने तो मोदी के बनारस जाने पर कहा था कि उनके अंतिम समय के लिए बनारस सबसे अच्छी जगह है।
यह विडंबना है कि दुनिया भर के देशों में मोदी का सम्मान हो रहा है और अपने देश में विपक्ष मोदी को जलील करने के बहाने तलाशता रहता है। सभी सीमाएं तो खरगे पार कर देते हैं कभी मोदी को जहरीला नाग कह कर और कभी प्रतिज्ञा करके कि मोदी को हटा कर ही मरूंगा। और मोदी की विदेश यात्राओं को “सैर सपाटा” कहते हैं।
वैसे राहुल गांधी जैसे मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले अमेरिका और ब्रिटेन जाता है, वैसे ही उसे मोदी को बदनाम करने के लिए रूस, G20 और G7 की शिखर सम्मेलन करने वाले देशों में भी जाकर मोदी की किरकिरी करने की हिम्मत करनी चाहिए और उनसे भारत में “लोकतंत्र” बचाने की गुहार लगानी चाहिए।
विपक्ष मोदी के खिलाफ घटिया राजनीति करता है तो मैलोनी, नेतन्याहू और पुतिन जैसे नेता मोदी के परम मित्र हैं - “Long Live Modi’s Friendship with World Leaders”.
No comments:
Post a Comment